नीतीश ने केन्द्र सरकार को रेलवे परिचालन शुरु करने के लिए कहा धन्यवाद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 मई 2020

नीतीश ने केन्द्र सरकार को रेलवे परिचालन शुरु करने के लिए कहा धन्यवाद

nitish-thanks-to-modi
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा से पहले केन्द्र सरकार ने आज बिहार के बाहर फँसे लोगों को राहत देते हुए स्पेशल ट्रेनों को मंजूरी दे दी है।केन्द्र के इस फैसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है।दरअसल गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में फँसे लोगों की घर वापसी के लिए विशेष ट्रेने चलाने की मंजूरी दे दी है।जिसके बाद सबसे पहले कोटा में फँसे बिहार के छात्रों और उनके परिजनों के लिए सबसे पहले खुशखबरी आ गई।रेल मंत्रालय ने कोटा में फँसे बच्चों को बिहार भेजने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया जिसके बाद ये खबर आई कि जयपुर से स्पेशल ट्रेन शुक्रवार की रात 10:00 बजे खुलेगी जो कोटा समेत अन्य शहरों में फँसे बच्चों को लेकर सीधे बिहार के दानापुर स्टेशन पर आएगी।आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जारी लॉक डाउन को आज दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है।अब देशव्यापी लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा।हांलाकि केकेन्द्र सरकार ने कोरोना संक्रमण की डबलिंग की रफ्तार में कमी के मद्देनजर देश के जिलों को रेड,ऑरेंज और  ग्रीन जोन में बाँट दिया है।इसके साथ ही लॉकडाउन पार्ट 3 में ग्रीन जोन वाले इलाकों में कई तरह की रियायतें में भी दी जाएगी।फिलहाल सबों की नजर रेडजोन इलाकों पर है।

कोई टिप्पणी नहीं: