अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा से पहले केन्द्र सरकार ने आज बिहार के बाहर फँसे लोगों को राहत देते हुए स्पेशल ट्रेनों को मंजूरी दे दी है।केन्द्र के इस फैसले पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है।दरअसल गृह मंत्रालय ने एक आदेश जारी कर लॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों में फँसे लोगों की घर वापसी के लिए विशेष ट्रेने चलाने की मंजूरी दे दी है।जिसके बाद सबसे पहले कोटा में फँसे बिहार के छात्रों और उनके परिजनों के लिए सबसे पहले खुशखबरी आ गई।रेल मंत्रालय ने कोटा में फँसे बच्चों को बिहार भेजने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया जिसके बाद ये खबर आई कि जयपुर से स्पेशल ट्रेन शुक्रवार की रात 10:00 बजे खुलेगी जो कोटा समेत अन्य शहरों में फँसे बच्चों को लेकर सीधे बिहार के दानापुर स्टेशन पर आएगी।आपको बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जारी लॉक डाउन को आज दो हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है।अब देशव्यापी लॉकडाउन 17 मई तक जारी रहेगा।हांलाकि केकेन्द्र सरकार ने कोरोना संक्रमण की डबलिंग की रफ्तार में कमी के मद्देनजर देश के जिलों को रेड,ऑरेंज और ग्रीन जोन में बाँट दिया है।इसके साथ ही लॉकडाउन पार्ट 3 में ग्रीन जोन वाले इलाकों में कई तरह की रियायतें में भी दी जाएगी।फिलहाल सबों की नजर रेडजोन इलाकों पर है।
रविवार, 3 मई 2020
नीतीश ने केन्द्र सरकार को रेलवे परिचालन शुरु करने के लिए कहा धन्यवाद
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें