बिहार : विवाद में दो पक्षों के बीच हथियारबन्द भिड़ंत, दो जख्मी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 मई 2020

बिहार : विवाद में दो पक्षों के बीच हथियारबन्द भिड़ंत, दो जख्मी

two-injured-begusarai
अरुण शाण्डिल्य (बेगूसराय) कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है।वहीं बिहार में लॉक डाउन के बीच अपराध भी अपने चरम पर पहुँच गया है।प्रदेश के किसी न किसी जिले से हरदिन हत्या और गोलीबारी की खबर सामने आना तो जैसे तय ही रहता है।ताजा मामला बेगूसराय जिले के शाहपुरकमाल  से सूत्रों द्वारा सामने आया है।बताया जा रहा है कि दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी की घटना हुई है,जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गए हैं।इन दोनों जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना के सम्बन्ध में बताया गया है कि जिले के शाहपुर कमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर में दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई।जिसमें दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए।दो घायल युवकों में विकास कुमार ने बताया कि उमा यादव शराब पीकर उसके आटा चक्की मिल के सामने में अपनी मोटरबाइक को लगा दिया था। जिसको हटाने के लिए कहने पर न सिर्फ उसने हटाने से मना ही किया बल्कि उल्टे उसके साथ मारपीट भी करने लगा,और फिर दिखाए ही देखते थोड़ी ही देर के बाद दो अन्य युवकों के साथ पुनः वापस आकर गोलीबारी करने लगा।जिसमें वह घायल हो गया।वहीं उसने बताया कि घटना के बाद मची भगदड़ के दारौन उमा के साथ आए बदमाशों ने एक लड़का जिसका नाम उमाशंकर है को मेरा भाई समझ कर गोली चला दी,जिसमे उमाशंकर को भी गोली लग गयी और वह भी घायल हो गया है। वहीं घायल उमाशंकर ने बताया कि  संदलपुर में अचानक दो पक्षों में मारपीट और गोली चलने लगी।जिससे मैं वहां से भागने लगा तभी भागने के दौरान अचानक मुझे गोली लग गई।दोनों घायलों के बयान अलग-अलग होने की वजह से मामला काफी संदिग्ध लग रहा है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गई है।आगे पुलिस  जाँच के बाद ही खुलासा हुआ सम्भव है कि दरअसल में मामला क्या था किस कारण गोलीबारी हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: