टाटा मुख्य अस्पताल में हुआ डॉ वीरेंद्र सेठ का निधन, सांस लेने में हो रही थी परेशानी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 2 जून 2020

टाटा मुख्य अस्पताल में हुआ डॉ वीरेंद्र सेठ का निधन, सांस लेने में हो रही थी परेशानी

जमशेदपुर टाटा मेन अस्पताल में डॉक्टर वीरेंद्र सेठ का निधन हो गया. उन्हें सांस लेने मे परेशानी और बुखार होने की वजह से टीएमएच में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. उनके निधन पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दुख जताया है.
dr-virendra-seth-passes-away
जमशेदपुर (आर्यावर्त संवाददाता)  पूर्वी सिंहभूम के डुमरिया प्रखंड के सामुदायिक हेल्थ सेंटर में कार्य कर रहे डॉक्टर वीरेंद्र सेठ का निधन हो गया. सोमवार की सुबह टाटा मेन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली. उन्हें शुक्रवार को टीएमएच में एडमिट कराया गया था.  डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें हार्ट अटैक, सांस लेने में परेशानी, अस्थमा की शिकायत थी. डॉक्टर के कोरोना वायरस की जांच के लिए भी सैंपल लिया गया था, लेकिन जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, मृतक डॉक्टर बुंडू के रहने वाले थे. इसके साथ ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष भी थे. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि डॉक्टर के अस्पताल में भर्ती होने के उपरांत चिकित्सक से मिलने स्वास्थ्य मंत्री टाटा मेन अस्पताल पहुंचे थे. स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट में लिखा कि डॉ वीरेंद्र सेठ के निधन से दुखी हूं. उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि उनके इलाज में जो भी खर्च हुआ है. उसका वहन स्‍वास्‍थ्‍य विभाग करेगा, इसके साथ ही उनकी अंत्‍येष्टि का इंतजाम करें. इस दुख की घड़ी में स्‍वास्‍थ्‍य विभाग उनके परिवार के साथ खड़ा है.

कोई टिप्पणी नहीं: