बिहार : प्रशासन की पहल, फेसबुक पेज और ट्विटर पर पोस्ट होगी तस्वीर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 जुलाई 2020

बिहार : प्रशासन की पहल, फेसबुक पेज और ट्विटर पर पोस्ट होगी तस्वीर

aadministration-innitiative-publish-selfi-on-page
पटना। इन दिनों बिहार के लोग कोरोना, चमकी बुखार,बरसात, वज्रपात, बाढ़ आदि आपदा से जूझ रहे हैं। जिला सूचनाएवं  जनसम्पर्क   विभाग के द्वारा नागरिकों को दी जाती है। इसके लिए सूबे के 38 जिले में प्रावधान किया गया है। हरेक जिले में जिलेके नाम से District Administration Government organisation बनाया गया है। इसमें जिला पदाधिकारी महोदय काक्रियाकलापों को अपलाॅड किया जाता है। कुछेक जिलों कोछोड़कर अन्य जिलों के जिलाधिकारी के क्रियाकलापों को रोजानाफीड किया जाता है। District Administration, West Champaran, Bettiah ने मास्क पहनने वाले नागरिकों की सेल्फीअपलाॅड कर रहे है।  खैर,कुछ जिलों के District Administration Government organisation को खंगालने का प्रयास किया तो देखाकि जहानाबाद जिले ने 20.08.2017 बिहार में बाढ़ पीड़ितों केसहायतार्थ के लिए उपयोगी कपड़ों को दान किया गया। आप सभी लोगोंसे अनुरोध है कि  इस दुख की घड़ी में आगे आकर मदद करें, साथ हीसाथ इस सामाजिक एवं महान कार्य  से जुड़े सभी लोगों को हार्दिकबधाई एवं शुभकामनाएं। इसके बाद करीब दो साल के बाद 11 अक्टूबर2019 दुर्गा पूजा के बारे में सामग्री अपलाॅड किया।

22 मार्च 2019 को कटिहार जिले ने बिहार दिवस के अवसर परमतदाता जागरुकता को लेकर आयोजित हुई  रंगोली एवं  पोस्टरप्रतियोगिता।  प्रभात फेरी भी निकाली गई।  हजारों बच्चे, शिक्षकएवं अभिभावक शामिल हुए। कटिहार जिला ने 24 मार्च 2019 कोमतदाता जागरुकता को लेकर निकाली गई मोटरसाइकिल रैली।भारी संख्या में विकास मित्र, कर्मचारी एवं पदाधिकारी हुए शामिल।18 अप्रैल 2019 को कटिहार संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिएमतदान होना है। 2 अगस्त 2019 को भोजपुर जिला ने स्वच्छ ,स्वस्थ एवं सुंदरसमाज के निर्माण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम सरकार की महत्वपूर्णयोजना है। इसके तहत वृक्षों की सुरक्षा, संरक्षण एवं संवर्धन हेतुसरकारी स्तर पर अभियान के रूप में कार्य करने की रणनीति तैयारकी गई है। इस क्रम में गुरुवार को उप विकास आयुक्त श्री शशांकधशुभंकर ने बिहिया प्रखंड अंतर्गत दोघरा पंचायत के अमराईनवादा गांव अवस्थित मध्य विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रमका आगाज किया । इस अवसर पर उप विकास आयुक्त नेवृक्षारोपण कार्यक्रम को जन आंदोलन का स्वरूप प्रदान करने एवंइसके लिए जनमानस में जागृति उत्पन्न करने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर बल दिया। 15 जुलाई 2019 को भोजपुरआधुनिक रूप से सुसज्जित 11 इको फ्रेंडली ई रिक्शा के माध्यम सेजल संरक्षण का संदेश सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचारित प्रसारितकरने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा एवं उपविकास आयुक्त श्री शशांक शुभंकर ने चंदवा अवस्थित ग्रीन हेवनरिजॉर्ट से जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

21 सितम्बर 2019 को शिवहर जिले में दुर्गा पूजा को लेकरसमाहरणालय के सभाकक्ष में विधि व्यवस्था को लेकर एक बैठकआहूत की गई, कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक संतोषकुमार ने किया मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद अफाकअहमद मौजूद थे । बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी,अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष, सहित सामाजिक संगठन, प्रबुद्धजनोंआदि मौजूद थे।21 सितम्बर 2019 को शिवहर जिले केसमाहरणालय के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी अरशद अजीजकी विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी गई।अपने विदाईसमारोह में जिला पदाधिकारी अरशद अजीज ने अधिकारियों एवंकर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा है किमहज 17 माह की छोटी समय अवधि में हमने शिवहर जिला कोविकसित करने की हर संभव प्रयास किया, छोटी ,मोटी कार्य करानेके लिए अपने अधिकारियों ,कर्मियों को भी कार्य के अवधि मेंडांटना भी पड़ता है तथा यह एक सिस्टम है । अररिया जिला में 9 नवम्बर 2019 को अपलाॅड किया गया। जिलास्थापना दिवस के अवसर पर दिनांक 14.01.2018 को डीएमतत्था डीडीसी अररिया द्वारा ‘लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान‘स्टॉल  का उद्घाटन किया गया। 20 दिसम्बर 2019 को बांका जिले में राजद के द्वारा मशाल जुलुशमें शामिल बाँका विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी जफरुल होदा , बाँकाप्रमुख डॉ बम बम यादव जी थे। सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू राय ने कहा कि यह है कि सरकार कीउपलब्धि। जिला के सूचना एवं  जनसम्पर्क   विभाग नकारा साबितहो गया है। लोकप्रिय लाइव आर्यावर्त ने खोजबीन कर कर्तव्यहीन जिलापदाधिकारी को आयना दिखाने का काम किया है। इस विभाग केमंत्री तो मंत्री लालू-राबड़ी परिवार के पीछे पड़े रहते हैं। खुद काविभाग देखा नहीं जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: