झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 9 अगस्त 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 09 अगस्त


विश्व आदिवासी दिवस अवसर पर किया पौधारोपण 

jhabua news
पारा । आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर क्षेत्र के आदिवासी समाज के प्रमुख जनो ने पारा नगर के बखतपुरा में आदिवासी क्रांतिकारीयो को श्रद्वा सुमन कर पौधा रोपण किया।  कोविड-19 कोराना वायरस के चलते धुमधाम से मनाया जाने वाला विश्व आदिवासी दिवस को बगेर किसी तामझााम के आज साधारण तरिके से मनाया गया। उपस्थित सभी आदिवासी समाज के प्रबुध जनो ने कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुवे सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुवे पारा नगर के बखतपुरा मे पौधारोपण किया । इससे पुर्व सभी आदिवासी क्रांतिकारियो को उपस्थित जनो ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए व समाज को लेकर विचारो का आदान प्रदान किया। इस अवसर पर आदिवासी समाज के वरिष्ठ साथी श्री श्ंाभुसिंह वसुनिया, दशमसिंह चैहान, कालुसिंह सोलंकी, कलसिंह डावर, उडनसिंह सेंगर, धुलिया बामनिया सुर्यप्रकाश डावर, रमणसिंह बामनिया प्रतापसिंह अजनार दुलेसिंह डामोर नरसिंह वास्केल चेनसिंह खपेड आदि द्वारा पौधारोपण कर आदिवासी समाज के लिये प्रकृति संरक्षण एवं एकता बनाये रखने का संदेश दिया ।

क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में अन्र्तराष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया गया

jhabua news
झाबुआ । आज झाबुआ जिले में अन्र्तराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर कोरोना संक्रमण के कारण शासन के नियमों का पालन करते हुए सीमित संख्या में हर्षोउलास के साथ अन्र्तराष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर आज पूर्वाहन साढे़ ग्यारह बजे गोपाल काॅलोनी स्थित विधायक कार्यालय (पूराना वरदान) पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री मध्यप्रदेश  आदिवासी विकास परिषद के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया के मुख्य अथित्व में सन 1857 की क्रांति में भाग लेने वाले तथा अंग्रेजी हूकूमत के लिए चूनौती बन गए टांटिया भील, बीरसा मुण्डा, वीर एकलव्य एवं रानी दुर्गावती एवं डाॅ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर दिप प्रज्जलित कर पुष्पांजली अर्पित की गई । इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भी माल्यार्पण कर एवं पुष्प अर्पित कर अपनी ओर से इन महा नायकों को पुष्पांजली अर्पित की । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने सभी समाजजनों को अन्तराष्ट्रिय आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए अपने संदेश में कहा कि आदिवासी समाज का एक गौरवमय इतिहास रहा है। भील, भीलाला, पटलिया समाज अपनी देश भक्ति, वीरता, कर्मठता, और सांस्कृतिक विरासतों के कारण देश के अन्य समाजों में विशिष्ठ एवं महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। भूरिया ने कहा कि आदिवासी समाज कई वर्षों तक उपेक्षित रहा था, कांग्रेस की तत्कालिन सरकारों ने आदिवासी समाज के उत्थान के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उनको, समाज को मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया है। विधायक वीरसिंह भूरिया ने अपने संदेश में कहा कि आजादी से पूर्व आदिवासी समाज काफी पिछड़ा हुआ था, किन्तु आजादी के पश्चात तत्कालिन कांग्रेस के प्रधानमंत्री पं जवाहरलाल नेहरू, लाल बाहदुर शास्त्र, श्रीमती इंदिरा गांधी, स्वर्गिय राजीव गांधी एवं मनमोहनसिंह के नेतृत्व में समाज की उन्नती के लिए अनेक कार्य किये गए हैं, जिसका लाभ नई पिढ़ि को मिल रहा है। युवा नेता एवं मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के महामंत्री  डाॅ. विक्रांत भूरिया ने अपने संदेश में कहा कि हमें समाज के लिए चिंतन, मनन, विचार, संप्रशित करने का विषय है। हम सब जनजाति के लोग गैर आदिवासियों के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर अपनी योग्यता , प्रतिभा ओर ग्राम्य जीवन के कौशल के साथ विकास के कुछ पायदानों को स्पष्ट कर सकते हैं, हमें यह आत्म मंथन करने की जरूरत है। डाॅ. विक्रांत भूरिया ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने आदिवासी दिवस केे अवसर पर झाबुआ नगर के भंडारी पेट्रोल पंप पर स्थित टांटिया भील की मूर्ति के ऊपर शेड निर्माण एवं सौन्दर्यकरण के लिए 2.75 लाख रूपये विधायक निधि से स्वीकृती की अनुशंसा की है। इस अवसर पर आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष विजय भाबोर, आदिवासी नेता आशिष भूरिया, मथियास भूरिया, बबलु कटारा, बंटी डामोर, विनय भाबोर, प्रकाश बामनिया, विनोद पाटिदार, जय मुणिया, सुनिल भूरिया, आई टी सेल के जिला अध्यक्ष हर्ष जैन, प्रभु भाबोर, मुन्ना पणदा आदि उपस्थित थे।

क्षेत्रीय विधायक भूरिया ने किया छेः ट्रांसफार्मरों का उद्धघाटन एवं सीसी रोड का किया भूमि पुजन-

jhabua news
झाबुआ 09 अगस्त झाबुआ विधानसभा के सभी गांवों को पर्याप्त बिजली पहुंचाई जावेगी, कोई भी गांव अंधरे में नहीं रहेगा। मैं झाबुआ विधानसभा का प्रतिनिधि हॅूं मेरा परम कर्तव्य है कि सभी ग्रामों में मुलभुत सुविधा उपलब्ध हो संपूर्ण विधानसभा का विकास लगातार होता रहे, जहां बिजली के कारण लोगों को सिंचाई की सुविधाओं को भी वहीं बिजली से चलने वाले लद्युउद्योग भी लाभांवित होंगे। शिक्षा के क्षेत्र मेें भी बिजली का उपयोग कर छात्र अच्छी शिखा ग्रहण करेंगे तथा राष्ट्र की मुख्यधारा से सीधे-सीधे जूड़ सकेंगे। उक्त बात झाबुआ विधानसभा के अन्तर्गत किये ट्रांसफार्मर के उद्धघाटन एवं सीसी रोड के लिए किया गया भूमि पूजन के अवसर पर उपस्थित जनसमुदायों को संबोधित करते हुए कही। क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने अपनी विधायक निधि से झाबुआ विधानसभा में ग्रामीण क्षेत्रों के टोलों व मजरों में पर्याप्त विद्युतीकीरण के लिए झाबुआ विधानसभा अंतर्गत 18.75 लाख की लागत से छेः ट्रांसफार्मर का पूजन कर  विधिवत उद्धघाटन किया। वहीं परवट में चार लाख की लागत से बबने वाले सीसी रोड का भी भूमि पूजन किया गया । श्री भूरिया ने शनिवार को प्रातः नौ बजे बामनसेमलिया पहुंचकर कस्बे में 3.44 लाख रू. का नवीन ट्रासफार्मर, एवं साढे 10 बजे नल्दी छोटी में 2 लाख 93 हजार का नवीन ट्रांसफार्मर, 11.30 बजे पिटोल के माल फलिया में 3 लाख तीस हजार रूपये का नवीन टांªसफार्मर , दोपहर 12ः15 बजे आमली पठार में  2.77 लाख रू. का नवीन ट्रांसफार्मर, डेढ़ बजे गुन्दिपाड़ा में तीन लाख 16 हजार रू. का नवीन ट्रांसफार्मर, 2.30 बजे नवापाड़ा भण्डारिया में 3.15 लाख रू नवीन ट्रांसफार्मरों का उद्धघाटन किया गया। वहीं दोपहर 3ः30 बजे ग्राम परवट में 4 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड का भी विधिवत भूमि पूजन किया गया। श्री भूरिया ने आगे कहा कि वे किसानों ओर ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर हैं, क्षेत्र के विकास हेतु जो भी उचित मांग आएगी उसे पुरा करने का वे पूरी ईमान्नदारी से प्रयास करेंगे। श्री भूरिया एवं डाॅ. विक्रांत भूरिया का जगह-जगह स्वागत किया गया। श्री भूरिया ठेट  ग्रामीण क्षेत्रों में अपने साथियों सहित खेतों की पगडंडियों से होकर काफी दूरी तय कर ट्रांसफार्मरों का बटन दबाकर उद्धघाटन किया गया। इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष काना गुण्डिया, युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया, ग्रामीण ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष बंटू अग्निहोत्री, कांग्रेस पदाधिकारी मानसिंह मेड़ा, आशिष भूरिया, शंकरसिंह भूरिया ने भी संबोद्धित किया । इस अवसर पर बामन सेमलिया के सरपंच बोड़िया भाई, नल्दी छोटी उप सरपंच रालु भाई, पिटोल से ठाकुर निर्भयसिंह राठौर, विनय भाबोर, नवापाड़ा भण्डारीया सरपंच गुलाब भाई, आमलीपठार सरपंच मनिष भाई,  कांग्रेस नेता भारू मावी, दीपू मण्डोड, सुनिल भूरिया, पेमा जनपद सदस्य, जय मुणिया, आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट् ने दी ।

रात्रि का कफ्र्यू लगाया

झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने जिले में कोविड-19 की रोकथाम एवं संक्रमण से बचाव के लिये पूर्व में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में आंशिक संशोधन किया है। इस आदेश के तहत् झाबुआ जिले की राजस्व सीमा में प्रतिदिन रात्रि 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक रात्रि कफ्र्यू लगाया गया है। इस अवधि के दौरान मेडिकल सेवाओं को छोड़कर समस्त गति विधयां प्रतिबंधित रहेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा और आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा। शेष आदेश यथावत रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: