हज़ारीबाग : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलाने रांची जा रहे राजद नेता समेत दो लोगों की मौत की सूचना है। जबकि, दुर्घटना में एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। रविवार को सहरसा जिले के रहनेवाले राजद नेता अपने सहयोगियों के साथ लालू प्रसाद यादव से मिलाने रांची जा रहे थे इसी क्रम में हज़ारीबाग जिला अंतर्गत बरही थाना क्षेत्र के बरसोता के समीप उनकी कार खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। इस हादसे में आरजेडी नेता समेत दो की मौत हो गई जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि आरजेडी नेता की कार की रफ्तार तेज थी और वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कार में टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने कार से सभी को निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान आरजेडी नेता विजेंद्र यादव और छोटेलाल की मौत हो गई, जबकि तीसरे घायल का इलाज चल रहा है.। आरजेडी नेता सहरसा जिले के बिहरा थाना के बिजलपुर के रहने वाले थे। विजेंद्र यादव सहरसा के पूर्व जिला पार्षद रह चुके थे तथा वे आरजेडी से जुड़े थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर हॉस्पिटल भेज दिया है। घटना की सूचना परिजनों को दी गयी है ।
रविवार, 30 अगस्त 2020

लालू से मिलने रांची जा रहे राजद नेता समेत दो की सड़क हादसे में मौत
Tags
# अपराध
# झारखण्ड
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें