लालू से मिलने रांची जा रहे राजद नेता समेत दो की सड़क हादसे में मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

रविवार, 30 अगस्त 2020

लालू से मिलने रांची जा रहे राजद नेता समेत दो की सड़क हादसे में मौत

rjd-leader-died-in-accident
हज़ारीबाग : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलाने रांची जा रहे राजद नेता समेत दो लोगों की मौत की सूचना है। जबकि, दुर्घटना में एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। रविवार को सहरसा जिले के रहनेवाले राजद नेता अपने सहयोगियों के साथ लालू प्रसाद यादव से मिलाने रांची जा रहे थे इसी क्रम में हज़ारीबाग जिला अंतर्गत बरही थाना क्षेत्र के बरसोता के समीप उनकी कार खड़ी ट्रक में टक्कर मार दी। इस हादसे में आरजेडी नेता समेत दो की मौत हो गई जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। हादसे के बारे में बताया जा रहा है कि आरजेडी नेता की कार की रफ्तार तेज थी और वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े कार में टक्कर मार दी। आसपास के लोगों ने कार से सभी को निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान आरजेडी नेता विजेंद्र यादव और छोटेलाल की मौत हो गई, जबकि तीसरे घायल का इलाज चल रहा है.। आरजेडी नेता सहरसा जिले के बिहरा थाना के बिजलपुर के रहने वाले थे। विजेंद्र यादव सहरसा के पूर्व जिला पार्षद रह चुके थे तथा वे आरजेडी से जुड़े थे। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग सदर हॉस्पिटल भेज दिया है। घटना की सूचना परिजनों को दी गयी है ।

कोई टिप्पणी नहीं: