मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) लोजपा जिला अध्यक्ष बचनू मंडल ने बॉलीवुड अभिनेता बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपूत की संदेहास्पद आत्महत्या मामले की सीबीआई जांच कराने हेतु माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गए फैसले का स्वागत करते हुए बताया कि इस मामले की सीबीआई से जांच कराने हेतु लोजपा पहले दिन से ही मुखर रही है हमारे नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा बिहारी चिराग पासवान जी इस मामले की सीबीआई से जांच हेतु लोजपा की मांग को विभिन्न उचित फोरम पर मजबूती से प्रस्तुत किया है साथ ही इसके लिए बिहार सरकार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार से भी वार्ता की जिसके बाद ही बिहार सरकार द्वारा इस मामले की सीबीआई से जांच की अनुशंसा की गई जिसे केंद्र सरकार ने तुरंत ही मंजूरी दी और मामले की जांच का जिम्मा सीबीआई को सौंपा परंतु महाराष्ट्र सरकार द्वारा इस पर गतिरोध उत्पन्न करने के बाद माननीय सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर फैसला सुनाते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुशांत मामले की जांच सीबीआई से कराने का फैसला सुनाया गया इससे देश सहित पूरे बिहार में लोजपा एवं लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा बिहारी चिराग पासवान जी के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट अभियान की साख और लोकप्रियता में जबरदस्त वृद्धि हुई है । लोजपा जिला अध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि लोजपा सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हुए आभार प्रकट करती है साथ ही अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा बिहारी चिराग पासवान जी के नेतृत्व में अपार विश्वास व्यक्त करते हुए बिहारी अस्मिता के इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने हेतु उनकी प्रतिबद्धता के लिए उन्हें साधुवाद देती है।
बुधवार, 19 अगस्त 2020

मधुबनी : सर्वोच्च न्यायालय के फैसले से लोजपा को मिली बड़ी जीत : बचनू
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें