सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 4 अगस्त 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 अगस्त

कृषि हितैशी कार्यो में सर्वश्रेष्ठ रहा सीहोर कृषि विज्ञान केंद्र  

sehore news
सीहोर। कृषि विज्ञान केंद्र सीहोर ने अपनी उन्नत किस्मों के चलते मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के 27 कृषि विज्ञान केंद्रों में प्रमुख स्थान प्राप्त किया है। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान अटारीद्ध जबलपुर में तीन दिवसीय जोनल कार्यशाला हुई। मुख्य आतिथ्य के रूप में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास तथा पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से कृषि वैज्ञानिकों और उन्नत किसानों को संबोधित किया। वर्चुअल वीडियो के माध्यम से कृषि विज्ञान केंद्र सीहोर के प्रमुख कृषि वैज्ञानिक डॉ जे के कनोजिया, संदीप तोड़वाल, देवेंद्र पाटिल, दीपक कुशवाह, विमलेश कुमार,धर्मेन्द्र पटेल ने कृषि मंत्री के समक्ष कृषि विज्ञान केंद्र सीहेार के द्वारा कुल 10 तकनीकी सत्र के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के माध्यम से कृषि  के विकास एवं उत्थान के लिए जिले में किए जा रहे कृषि और किसान हितैशी कार्यो को प्रस्तुत किया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सीहोर जिले की जल वायू और उन्नतशील भूमि से अवगत कराया। किसानों ने भी अपने कृषि से संबंधित प्रशनों को रखा और कृषि मंत्री के विचारों वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सुना। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित कार्यशाला के दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री श्री तोमर ने कहा की कृषकों का परिश्रम एवं कृषि वैज्ञानिकों के अनुसंधान के कारण देश को कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त  हुआ है। उन्होने कहा की गांवों व किसानों की ताकत को ना मुगल खत्म कर पाए ना अंग्रेज, देश को आत्मनिर्भर बनाने में कृषि विज्ञान केंद्रों और किसानों की अग्रणी भूमिका है। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रमुख वैज्ञानिक डॉ एस आर के सिंह द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन डॉक्टर बीपी चहल द्वारा किया गया।

आसामाजिक तत्वों ने तोड़ी बाबा साहब की प्रतिमा
नारेबाजी कर कलेक्ट्रेट में सैकड़ों लोगों ने किया प्रदर्शन सख्त कार्यवाहीं की मांग को लेकर दिया कलेक्टर के नाम ज्ञापन
sehor news
सीहोर। लसुडिय़ा गोयल में लगी संविधान निर्माता बाबा भीमराव अम्बेडकर साहब की प्रतिमा को बीते दिनों आसामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। घटना को लेकर अनेक सामाजिक संगठनों में आक्रोश बना रहा। कलेक्ट्रेट पहुंचकर मंगलवार को सैकड़ों नागरिकों ने विरोध प्रदर्शन किया। आसामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाहीं करने की मांग को लेकर बहुजन क्रांति मोर्चा के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी सुनीता कुमारी को कलेक्टर अजय गुप्ता के नाम ज्ञापन दिया। भारतीय विद्यार्थी मोर्चा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष राजेश मालवीय ने कहा की ग्राम लसुडिय़ा गोयल में ३० जुलाई गुरूवार को बाइक से आए दो आसामाजिक तत्वों ने गांव के प्रमुख स्थान पर लगी संविधान निर्माता डॉ बाबा भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर तोड़ दिया। बाबा साहब की प्रतिमा को तोडऩे को लेकर समाज में आका्रेश है। जबतक क्षतिग्रस्त प्रतिमा को हटाकर नई प्रतिमा को स्थापित कर अनावरण नहीं किया जाएगा और सुरक्षा के लिए बाउंड़्रीबाल नहीं बनाई जाएगी तबतक आंदोलन किया जाता रहेगा। श्री मालवीय ने बताया की आसामाजिक तत्व लगातार एक विशेष जाति वर्ग को अपमानित कर रहे है। जिस से गांव में सामाजिक माहौल भी बिगड़ सकता है। अनुसुचित जाति जनजाति के परिवारों को सुरक्षा महैया कराई जाए। ग्राम लसुडिय़ा गोयल के मामले में पुलिस के द्वारा अज्ञात लोगों पर एफआइआर तो दर्ज कर ली गई है लेकिन प्रतिमा तोडऩे वालों को अबतक पकड़ा नहीं गया है। आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए। जिससे की भविष्य में संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर एवं अन्य महापुरूषों की प्रतिमा तोड़ कर कोई अपमान करने की कोशिश नहीं करें।   ज्ञापन सौपने वालों में युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष जनम सिंह परमार, बहुजन मुक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र मालवीय, विद्यार्थी कार्यकारी अध्यक्ष मनीष मालवीय, दीपक, विनोद, अनौखी वर्मा, रोहित, धनराज, सुनील, जीवन,नीरज, विजय,  सोहन सिंह, प्रद्युम्य, सोहन सिंह,  सुमित चौहान कमल, संजय, मुकेश, देवराज, मनोहर सिंह, राजवीर, सतीष, हेमराज, राजकुमार, अर्जुन सिंह,  राहुल, जगदीश, विशाल, कुलदीप, रोहित आदि कार्यकर्तागण शामिल रहे।

सेवानिवृत्ति होने पर साथियो ने किया यादव का सम्मान

sehore news
सीहोर ! मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड में कार्यरत चंद्र प्रकाश यादव , वर्ग - १ से सेवानिवृत्त होने पर सोशल डिस्टन्सिंग का ध्यान रखते हुए सादे तौर पर श्री यादव का विदाई समारोह आयोजित किया गया ! वर्कशॉप संभाग  कार्यपालन यंत्री श्री एस पी शर्मा ने श्री यादव को शॉल श्रीफ़ल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया एवं सहायक यंत्री श्री अनिल द्विवेदी ने यादव के कार्य की प्रशंसा की , यादव ने अपनी नौकरी कर्म शाला संभाग सीहोर से शुरू की थी ! श्री यादव सीहोर संभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी संघ फेडरेशन इंटक के अध्यक्ष पद पर भी अपनी सेवाए दी ! उन्होंने सम्पूर्ण सेवा काल में कर्मचारियों के हित के लिया कड़ा संघर्ष भी किया ! कर्मचारियों को कभी भी श्री यादव के नेतृत्व में निराश नहीं हिना पड़ा , जिस भी काम में कर्मचारियों को बाधा आती थी , श्री यादव उनके साथ कंधे से कन्धा मिलाकर साथ चलते थे , इसी कारन श्री यादव सभी कर्मचारी गणो के काफी मददगार रहे ! श्री यादव ने अपने उद्बोधन में कर्मचारियों को आश्वासन दिया की कभी भी किसी भी कर्मचारी को कोई भी परेशानी या समस्या आती है तो में उनके साथ सदैव हूँ और हर समस्या निवारण के लिए पूर्व की तरह सहयोग देता रहूँगा ! विदाई समारोह के अवसर पर कुंज बिहारी यादव , सुभाष आज़ाद , किशोर लाल आर्य , राजेंद्र गोस्वामी , देवी दयाल राठौर,गेंदालाल वशिष्ठ , महेंद्र कौशल , दीपक राय , बद्री प्रसाद ,हरी भाई ,जगमोहन  के साथ ही कर्म शाला संभाग के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित थे , जिन्होंने श्री यादव के विदाई के अवसर पर उन्हें पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया एवं उनके सुखद व  दीर्घायु जीवन की कामना की !

विधि प्रकोष्ठ के चक्रधर जिला संयोजक चंदेल सह संयोजक किए गए नियुक्त

सीहेार। प्रधानमंत्री जन  कल्याण कार्य योजना प्रचार प्रसार अभियान के राष्ट्रीय संगठक जयघोष महाराज, प्रदेश प्रभारी राजेंद्र सिंह राजपूत की स्वीकृति प्रदेशाध्यक्ष संजय सिंह रघुवंशी, प्रदेश मंत्री संगठक राम ब्रजेश तिवारी की अनुशंसा से विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अजय दीक्षित प्रदेश सहसंयोजक सरोज नामदेव ने अधिवक्ता एचपी चक्रधर को विधि प्रकोष्ठ का जिला संयोजक एवं ब्रजेश सिंह चंदेल को सह संयोजक नियुक्त किया है। उक्त नियुक्ति पर भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, महेंद्र सिंह सिसोदिया, मेहरबान सिंह बलभद्र,ओपी मिश्रा, भंवर सिंह पंवार, महेंद्र सोलंकी, प्रमेाद यादव, जितेंद्र व्यास, राजेश वर्मा, मनोहर पाटिल, राधेश्याम यादव,आजद पारासर सुरेश सेन, राजेंद्र सिंह ठाकुर, अनिल सक्सेना, राजेश पांडया, संजय पटेल, जितेंद्र योगी, आनंद यादव, बीके वर्मा, प्रेमनारायण बिरोलिया, बनेसिंह बगोरिया, संतोष मालवीय, राकेश चक्रधर, महेंद्र प्रजापति, धमेंद्र प्रजापति, हनुमंत सिंह मेवाड़ा आदि अघिवक्ताओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।

श्रीराम कॉलोनी में भव्य धार्मिक कार्यक्रम आज

सीहोर। आराध्य प्रभु श्रीराम के अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण आधारशिला पूजन के ऐतिहासिक दिवस पर दुर्गा आश्रम समिति के द्वारा श्रीराम कॉलोनी में भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आयोजन समिति के मुकेश मेवाड़ा ने बताया की श्री राम मंदिर में बुधवार सुबह 6 बजे से भगवान का अभिषेक और दोपहर 12 बजे आरती के बाद आतिशबाजी और प्रसादी वितरण किया जाएगा।इसी प्रकार शाम 7 बजे दीप प्रज्वलित का कार्यक्रम भी रखा गया है। दुर्गा आश्रम समिति के द्वारा सभी नागरिकों से कार्यकम  में सम्मिलित होने की अपील की है।

आज 5 की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, आज 16 व्यक्ति स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए वर्तमान में कुल पॉजीटिव एक्टिव व्यक्तियों की संख्या 122

sehore newsमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि        आज 5 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें सीहोर के बद्रीमहल से 1, इछावर के वार्ड नंबर 11 से 2 व्यक्ति तथा वार्ड नंबर 5 से 1 व्यक्ति शामिल है। श्यामपुर विकासखंड अन्तर्गत ग्राम चंदेरी से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिले में वर्तमान में पॉजीटिव /एक्टिव व्यक्तियों की संख्या 122  है। आज 16 व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है। डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों में इछावर ब्लाक से 3, अहमदुपर से 2, सीहोर शहरी क्षेत्र से 9, बुदनी के बकतरा से 1 तथा कोठरी से 1 व्यक्ति शामिल है। जिले में अब तक 171 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है। 30 जुलाई को कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति की मृत्यु भोपाल में हुई थी जिसकी मृत्यु सूचना जिले के पोर्टल पर प्रर्दशित हुई है। सीहोर शहरी क्षेत्र के डोहर मोहल्ला गंज निवासी व्यक्ति की रिपोर्ट 29 जुलाई को पॉजीटिव आई थी। अत्यधिक तबीयत खराब होने पर उसे 30 जुलाई को उपचार के लिए भोपाल रेफर किया जहां उसकी उसी दिन मृत्यु हो गई थी। जिले में अब तक 12 कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी  है। आज 46 व्यक्तियों के  सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। जिसमें  बुदनी के ........ तथा सीहोर के 12, श्यामपुर के 10, आष्टा के 6, इछावर के 11, नसरुलागंज के 7 सैम्पल शामिल है। आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है। सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता,आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 305 है जिसमें से 12 की मृत्यु हो चुकी है 171 स्वस्थ्‍ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में 122 पॉजीटिव व्यक्तियों का उपचार चल रहा है। आज कुल 46 सैंपल जांच हेतु लिए गए। जिले से अब तक कुल 4977 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 4158 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। आज 2 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 485 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 29 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर.7247704181 है कोविड.19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104  नंबर पर ई.परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई.संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्ट्रेट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562.226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।

जिले में अब तक 438.3 मि.मी. औसत वर्षा 

जिले में आज 04 अगस्त, 2020 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 13.1 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 438.3 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 664.5 मि.मी बारिश रिकार्ड की गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 28.2, श्यामुपर में 10, जावर में 46.4, इछावर में 20.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि आष्टा, नसरुल्लागंज, रेहटी, एवं बुदनी में वर्षा की स्थिति शून्य रही। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 455.9, श्यामपुर में 316, आष्टा में 460.6, जावर में 386, इछावर में 332, नसरुल्लागंज में 467, बुदनी में 419 एवं रेहटी में 669.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में सीहोर में 846.2, श्यामपुर में 638, आष्टा में 669, जावर में 358.9, इछावर में 600, नसरुल्लागंज में 832, बुधनी में 613 रेहटी में 758 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।

कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर ने किया कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित 

जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 के तहत कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा जारी आदेश अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान सीहोर के वार्ड नंबर 3 बजरंग कॉलोनी को पूर्व में शिव के घर से मांगीलाल के मकान तक, पश्चिम में नामदेव के घर से मिश्री बाई के घर तक दक्षिण में मांगीलाल के घर से विनोद के घर तक, वार्ड नंबर 2 देवनगर कॉलोनी को पूर्व में रामदयाल के घर से विरेन्द्र उपाध्याय के घर तक, पश्चिम में राजेन्द्र शर्मा के घर के पीछे के हिस्से से सामने बिजली पोल उत्तर में ताराचंन्द्र के घर से हनुमान मंदिर तक, दक्षिण में जितेन्द्र के घर से विक्रम के घर तक, वार्ड नंबर 21 अवधपुरी को पूर्व में रोशनलाल के घर से सामने बिजली के पोल तक, पश्चिम में खुला ग्राउंड से त्यागी के घर तक, उत्तर में सामने खुला ग्राउंड दक्षिण तक, वार्ड नंबर 8 इंग्लिशपुरा को पश्चिम में दीपक मेहता की पूरी बिल्डिंग को, वार्ड नंबर 19 नेहरु कॉलोनी को जेपी राय के मकान से दीपक गोयल के मकान तक, पश्चिम में सूर्य प्रकाश के मकान से पप्पी के मकान तक एवं इछावर के वार्ड क्रमांक 5 कस्बा को वहीद खां के मकान से रियाज खां के मकान तक, महफूज के मकान से इमरान के मकान तक, वार्ड क्रमांक 11 कस्बा को भारत गैस गोदाम से गफर खां के मकान तक, राहुल वर्मा के मकान से ललिता बाई के मकान तक, इछावर के ही ग्राम नीलबढ़ पटेल मोहल्ला को ग्राम आबादी खेरी रोड भेरो सिंह के मकान से कैलाश के मकान तक, आष्टा के वार्ड क्रमांक 13 बुधवारा रोड को उत्तर में संगीता साड़ीज दुकान से दक्षिण में सांवरिया कलेक्शन तक, सावंरिया कलेक्शन से पश्चिम में जगदीश टेलर के मकान तक, जावर के वार्ड क्रमांक 8 थाना परिसर के पीछे उपेन्द्र परासर के घर से संतोष मीणा के घर तक, बुदनी के वार्ड क्रमांक 7 डॉक्टर कॉलोनी को उत्तर में नवीन डाबडा के मकान से लगकर रोड दक्षिण में कॉलोनी रोड पूर्व में मोनू बब्बर का मकान पश्चिम में डॉ दुबे के मकान से लगकर रोड़ तक,  बफर जोन में उत्तर में उलिजाबेथ के मकान दक्षिण में ओमप्रकाश पटवा का मकान पूर्व में ओमप्रकाश श्रीवास्तव का मकान पश्चिम में एनएच-69 हायवे, वार्ड नंबर 12 बब्बर कॉलोनी को उत्तर में खाली भूमि दक्षिण में दीनूपवांर का मकान, पूर्व में रेल्वे लाईन खाली भूमि, पश्चिम में कॉलोनी रोड़ तक तथा श्यामपुर के वार्ड नंबर 14 को दक्षिण में सिकंदर खां के मकान से पूर्व में सुरेश महेश्वरी के मकान तक, सुरेश के मकान से रामेश्वर पाटीदार के मकान तक, रामेश्वर के मकान से पश्चिम में छागललाल के मकान तक छागललाल के मकान से दक्षिण में सिंकंदर के मकान तक कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम कोरोनटाईन में रहना उचित होगा। कंटेनमेंट एरिया के अंदर भी आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

सत्र 2020-21 में एनसीटीई पाठ्यक्रमों में ऑनलाईन प्रवेश के लिए शासकीय महाविद्यालयों में हेल्प सेंटर स्थापित 

उच्च शिक्षा विभाग मप्र शासन के निर्देशानुसार सत्र 2020-21 में एनसीटीई के पाठ्यक्रमों बीएड, एमएड, एमपीएड एवं बीएडएमएड तथा बीए बीएड, बीएससी बीएड तथा बीएलएड पाठ्यक्रमों में ऑनलाईन प्रवेश के लिए 150 शासकीय महाविद्यालयों में हेल्प सेंटर स्थापित किए गए हैं।    विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी उच्च शिक्षा मप्र द्वारा इस संबंध में संबंधित शासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्यो को निर्देश दिए गए हैं। सत्र 2020-21 में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए ऑनलाईन प्रवेश के लिए पूर्व में निर्धारित 80 हेल्प सेंटर शासकीय महाविद्यालय को बढ़ाकर 150 किया गया है। इन सभी 150 शासकीय महाविद्यालयों को ऑनलाईन प्रवेश की कार्यवाही के लिए एमपी ऑनलाईन भोपाल द्वारा आईडी तथा पासवर्ड प्रदान किए जा रहे हैं। प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए अर्हताकारी परीक्षा संबंधित विश्वविद्यालय, एमपी बोर्ड, सीबीएससी बोर्ड से उत्तीर्ण आवेदकों का डेटा एमपी ऑनलाईन के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन सत्यापित किया जाएगा। केवल ऐसे आवेदक जिनका सत्यापन इस प्रक्रिया अनुसार नहीं हो सकेगा, उनके द्वारा निर्धारित तिथियों में निर्धारित हेल्प सेंटर में स्वयं उपस्थित होकर दस्तावेजों का सत्यापन कराना अनिवार्य होगा। प्रवेश के लिए एमपी ऑनलाईन द्वारा ऑनलाईन आवंटन पत्र जारी करने के उपरांत ऑनलाईन शुल्क जमा करने के पश्चात शैक्षणिक सत्र आरंभ होने पर निर्धारित समय सीमा में तथा टीसी माईग्रेशन आदि जमा करने की कार्यवाही निर्धारित हेल्प सेंटर पर आवेदक द्वारा उपस्थित होकर पूर्ण की जाएगी।   

मास्क नहीं लगाने पर चालान के साथ ही दो मास्क भी मिलेंगे 
नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने किया "एक मास्क- अनेक जिंदगी" अभियान का शुभारंभ
बगैर मास्क लगाए घर के बाहर निकलने पर नियमानुसार चालान तो होगा ही, लेकिन इसके साथ ही 2 मास्क भी नि:शुल्क दिए जाएंगे। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यह बात अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से "एक मास्क- अनेक जिंदगी" अभियान का शुभारंभ करते हुए कही। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर सागर सहित अनेक नगरीय निकायों के प्रचार रथों को रवाना किया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री ने कहा कि मैं कई कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के बाद भी सिर्फ मास्क और दस्ताने के कारण ही संक्रमण से बचा रहा। उन्होंने बताया कि मैं दो बार कोरोना का टेस्ट करा चुका हूं। श्री सिंह ने कहा कि संक्रमण बढ़ रहा है लेकिन लोग लापरवाह हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मास्क कोरोना से बचने का सबसे सरल और सस्ता उपाय है। श्री सिंह ने कहा कि दानदाताओं और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से सभी निकायों में मास्क बैंक स्थापित किए जाएंगे। यहां पर लोग मास्क दान कर सकेंगे और यहीं से अशासकीय संगठन और नागरिक मास्क प्राप्त कर सकेंगे। प्रमुख चौराहों पर भी मास्क दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में संक्रमण अधिक है अतः नगरीय निकायों की भूमिका महत्वपूर्ण है। भोपाल, इंदौर, सागर सहित अनेक निकायों में निकाली गई जागरूकता वाहन रैली की सराहना की। सभी वार्ड में स्वयं सेवकों की समिति बनेगी- श्री सिंह ने कहा कि नगरीय निकायों के सभी बार्ड  में 21 स्वयंसेवकों की समिति बनाई जाएगी। समिति के सदस्य घर-घर जाकर नागरिकों को पंपलेट वितरित करने के साथ ही गर्म पानी पीने, ठंडी  चीजों का उपयोग नहीं करने और घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश देंगे। श्री सिंह ने कहा कि अभियान का प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक  और सोशल मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। कोरोना अभियान -दो 14 अगस्त तक- श्री सिंह ने कहा कि किल कोरोना अभियान- दो आगामी 14 अगस्त तक चलेगा। उन्होंने कहा कि सभी ने मिलकर कोरोना संक्रमण को रोकने के अच्छे प्रयास किए हैं लेकिन चुनौती अभी बाकी है। श्री सिंह ने कहा कि इस अभियान में नगरीय निकाय सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मंशा अनुसार संकल्प की चेन जोड़ें और कोरोना की चेन तोड़ें।     

15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन हेतु निर्देश जारी 

सामान्य प्रशासन विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के लिए इस वर्ष कोरोना वायरस संक्रमण के कारण कार्यक्रमों की रुपरेखा तैयार कर निर्देश जारी किए गए हैं। जारी निर्देशानुसार जिला स्तर पर कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय में ध्वजारोहण किया जाएगा एवं सलामी दी जाएगी तथा राष्ट्रगान का गायन किया जाएगा। कलेक्ट्रेट कार्यालय के हॉल में मुख्यमंत्री के संबोधन की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चत की जाए। जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष/प्रशासनिक समिति के प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान गाया जाएगा। जनपद पंचायत कार्यालय में जनपद अध्यक्ष/ प्रशासनिक समिति के प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान गाया जाएगा। पंचायत कार्यालय में सरपंच/प्रशासनिक समिति के प्रधान द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा तथा कार्यक्रम में राष्ट्रीय गान गाया जाएगा। ऐसे जिला पंचायत जहां निर्वाचित अध्यक्ष/प्रशासनिक समिति के प्रधान उपलब्ध नहीं होने की दशा में कार्यालय प्रमुख द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। नगर निगम, नगरपालिका, नगर परिषद कार्यालय में अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। जहां निर्वारित अध्यक्ष कार्यरत नहीं है ऐसे निकायों में मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।  जिला स्तर पर कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत, नगरपालिका, नगर परिषद, जनपद पंचायत, ग्राम पंचायत कार्यालयों में ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान का कार्यक्रम प्रात:8:45 बजे तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करा लिया जाए ताकि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की जनता के नाम संबोधन को सुना एवं देखा जा सके। सभी शासकीय कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाए। कार्यालय प्रमुख द्वारा प्रात:8 बजे अपने विभाग के अधिकारी, कर्मचारी को सीमित संख्या में कार्यालय भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे तथा इस अवर पर राष्ट्रीय गान गाया जाएगा। जारी निर्देश में कहा गया है कि जिला एवं जनपद स्तर पर कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाए। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में जनसामान्य एवं स्कूली बच्चों को शामिल नहीं किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर प्राथमिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संबंधी की आवश्यक व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। स्वतंत्रता दिवस पर कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाए। कार्यक्रम स्थल पर हैण्ड सेनेटाईजर, मास्क एवं सामाजिक दूरी आदि का विशेष ध्यान रखा जाए। स्वतंत्रता दिवस 2020 के अवसर पर प्रदेश में स्थित मुख्य सार्वजनिक भवनों एवं राष्ट्रीय इमारतों में 14 अगस्त एवं 15 अगस्त को रात में प्रकाश की व्यवस्था की जाए। नोवल कोरोना वायरस संक्रमण के संबंध में जारी भारत सरकार, गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय द्वारा कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा निर्देशों एवं राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।    

हर जिले में औषधीय पौधरोपण कर हर्बल गार्डन विकसित करें
आयुष राज्यमंत्री श्री कावरे ने आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिये आयुष विभाग की रूपरेख तैयार करने के निर्देश 
आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामकिशोर कावरे ने निर्देश दिये हैं कि हर जिले में औषधीय पौधरोपण कर हर्बल गार्डन विकसित किया जाये, जिससे हर्बल गार्डन विकसित करने में मध्यप्रदेश का नाम देश में रोशन हो। श्री कावरे ने कहा कि वे स्वयं किसानों को फलदार पौधों की तरह औषधीय पौधे लगाने के लिये भी प्रोत्साहित करेंगे।

हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर- राज्यमंत्री श्री कावरे ने कहा कि चिन्हित 362 हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर्स को व्यवस्थित एवं आदर्श बनाया जाये। प्रदेश में अगले पाँच साल में 850 सेन्टर को चरणबद्ध तैयार किया जाना है। इसके लिये ग्राम पंचायतों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए भवन मरम्मत आदि के कार्य करवाये। उन्होंने बताया कि योग प्रशिक्षक की व्यवस्था मानदेय के आधार पर की जायेगी।

योग प्रशिक्षक-आयुष ग्राम - श्री कावरे ने निर्देश दिये कि नवीन आयुष ग्राम समय-सीमा में प्रारंभ किये जाये। स्थापित आयुष ग्राम में कोई भी कोविड पेसेन्ट नहीं निकलने पर उन्होंने टीम को बधाई दी साथ ही उन्होंने कहा कि अच्छे काम करने वालों को सम्मानित किया जायेगा और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी की सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने कहा कि 45 चिन्हित आयुष ग्राम में नोडल अधिकारी और आयुष अधिकारी विजिट करें और संभागीय-जिला अधिकारी अपने निर्देशन में काम करवाये। कॉलेजों में नर्सरी विकसित की जाये जिससे औषधीय पौधे मिल सके। हर कॉलेज में एक नर्सरी विकसित हो।

आरोग्य कसायम काढ़ा- राज्यमंत्री श्री कावरे ने कहा कि आरोग्य कसायम काढ़ा कोविड केयर सेन्टर के माध्यम से मरीजों को उपलब्ध कराया जाये। अभी तक 10 हजार से अधिक मरीजों को लाभांवित किया गया है। जिस पर भारत सरकार ने सराहना भी की है। काढ़े की कमी पर जिला कार्यालय अपनी मांग संभागीय अधिकारी के माध्यम से मुख्यालय भेज सकते हैं। आयुष संजीवनी एप- राज्यमंत्री श्री कावरे ने आयुष मंत्रालय के आयुष संजीवनी एप में फीडबेक दर्ज करने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी संभागीय अधिकारियों को जिले का दौरा करने नाईट हाल्ट करने और मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही मेपआईटी द्वारा एप विकसित किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न तरह की जानकारी का मुझे सीधे फीडबेक मिल सकेगा। विशेषज्ञों का बेवीनॉर- श्री कावरे ने कहा कि सभी 1700 से अधिक ओपीडी का संचालन शुरू किया जाये। ओपीडी के माध्यम से दवा और त्रिकटु चूर्ण उपलब्ध कराया जाये। ओपीडी में किस प्रकार की बीमारी के मरीज, पुरूष, महिला, बच्चे आदि आ रहे हैं, उस हिसाब से विशेषज्ञ उपलब्ध करवाये जायेंगे। श्री कावरे ने कहा कि 16 तरह की बीमारियों को चिन्हित कर विशेषज्ञों का बेवीनॉर आयोजित किया जाये। कम से कम एक विषय पर विशेषज्ञों का बेवीनॉर 15 अगस्त के पहले करें। विषय विशेषज्ञों के मास्टर ट्रेनर्स तैयार किये जाये, जिसके माध्यम से 30-30 के ग्रुप बनाकर ट्रेनिंग दी जाये। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश- राज्यमंत्री श्री कावरे ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने में आयुष विभाग के योगदान की रूपरेखा 5 अगस्त तक तैयार करें। उन्होंने निर्माणाधीन भवनों को 6 माह में पूर्ण करने को कहा। साथ ही बजट का उपयोग समय-सीमा में करने के निर्देश दिये। ऑनलाइन क्लासेस पर प्राचार्यों को स्ट्रांग मॉनीटरिंग करने को कहा।

कोई टिप्पणी नहीं: