सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 अगस्त 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 05 अगस्त

ग्यारह सौ दीपकों से सजाया गया विधायक कार्यालय भव्य आयोजन मेंं की गई श्रीरामदरबार की महाआरती
  • अयोद्धा में पांच सौ सालों बाद श्रीराम मंदिर निर्माण भूमि पूजन उपलक्ष्य में लीसा टाकिज मैदान में हुआ भव्य धार्मिक आयोजन
  • वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय और विधायक सुदेश राय ने किया दीप प्रज्जवलित
sehore news
सीहोर। बुधवार को लीसा टाकिज मैदान पूर्णरूप से राममय हो गया। अयोद्धा में पांच सौ सालों बाद श्रीराम मंदिर निर्माण भूमि पूजन के उपलक्ष्य में लीसा टाकिज मैदान पर भव्य धार्मिक आयोजन किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय और विधायक सुदेश राय ने श्रीराम दरबार के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शुभ मंगल के प्रतीक ग्यारह सौ दीपकों से विधायक कार्यालय भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा सजाया गया। आयोजन मेंं लगातार दो घंटे तक श्रीराम दरबार की भव्य महाआरती की गई। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। अतिथियों और भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आम नागरिकों ने मास्क पहना और सैनीटाईजर का उपयोग किया। वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय ने कहा की अयोद्धा में श्रीराम मंदिर निर्माण  के लिए असंख्य राम भक्तो ने अपना बलिदान दिया था कारसेवकों में हमारे शहर के भी अनेक नागरिक सम्मिलित हुए थे आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करोड़ो हिन्दूस्तानियों की मनकामना को पूर्ण कर दिया है। विधायक सुदेश राय ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नडडा जी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा लगातार अपने लक्ष्यों को पूरा कर रहीं है जनता से किए सभी वादों को भाजपा पूर्ण करने के लिए संकल्प वद्ध है आज अयोद्धा में श्री राम मंदिर की आधार शिला का श्रीगणेश हो गया है तीन सालों में विश्व का सबसे बड़ा तीर्थ अयोद्धा होने जा रहा है यह हमारे लिए गौरव का विषय है। भगवान श्री राम हमारे आस्था के प्रतीक है। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम यादव, जिला प्रवक्ता राजकुमार गुप्ता, अशोक राठोर, अनिल पारे, एसपी चक्रधर, हरीश राठोर, राजू सिकरवार, नरेंद्र त्यागी, वीरेंद्र सलूजा, सतीश मंत्री,भगत राय, दिलीप सरकार, अनीता भंंडे रिया,  सुनीता राठौर, मीना राठोर, मोहन सोनी, राजू बोयत, शैलेश पटेल, दीपशिखा जोशी, संतोषी मालवीय, प्रकाश जैन, नरेंद्र राजपूत, राजेश मांझी, किशन सोनी, सनी राय, भूपेंद्र राय, इंदल सिंह दांगी, रवि पार,े अमित जोशी, निक्की सोनी, गौरव राय, हर्ष ताम्रकार, अजय राय मितेश धारी नितिन राय,योगेश ठाकुर, राहुल राय, ब्रज राय, निक्की सोनी, अमित जोशी, गौरव राय, अजय राय, छोटू राय, गौरव राय, हर्ष राय, रजक खत्री, पुष्पेंद्र शर्मा, गीता भावसार आदि उपस्थित रहे।

बालमिकी कॉलोनी में मनाया श्रीराम मंदिर शिलान्यास दिवस  संत बालमिकी जी के चित्र पर किया गया माल्यार्पण

sehore news
सीहोर। अयोद्धा में श्रीराम मंदिर शिलान्यास दिवस बुधवार को बालमिकी कॉलोनी में उत्साह पूर्वक मनाया गया। अखिल भारतीय बालमिकी महासभा के जिलाध्यक्ष रितेश चंदेल के नेतृत्व में युवाओं के द्वारा संत बालमिकी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष  श्री चंदेल ने कहा की संत बालमिकी जी ने हीं रामायण जी की रचना  की थी हमारे आराध्य गुरू ने हीं जनजन तक राम गाथा का प्रसार किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीरामचंद्र जी का भव्य मंदिर निर्माण के लिए आधार शिला का पूजन कर करोड़ों राम भक्तों की सदियों पूरानी इच्छा को पूर्ण कर दिया है। कार्यक्रम में  लालदास श्रवण, चंद्रशेखर डागर, तरूण पारोचे,रूपेश पारोचे, राहुल भैरवे, जीवन कछवाय, राहुल वीरगढ़े, अभिषेक चौहान, अनिल पंवार,मदन प्रजापति, नितेश  चंदेल सहित सभी मित्र गण उपस्थित रहे। 

जरूरत मंदों के लिए बालमिकी समाज के युवाओं ने किया ब्लड बैंक में रक्तदान

sehore news
सीहेार। विभिन्न संगठनों के द्वारा बुधवार को अयोद्धा में श्रीराम मंदिर निर्माण शिलापूजन को उत्सव के रूप में मनाया गया वहीं इस शुभावसर पर बालमिकी समाज के युवाओं ने युवा नेता विवेक टांक के नेतृत्व में जरूरतमंदों के लिए ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। युवा नेता विवेक टांक ने कहां की भगवान श्रीराम हमारी आस्था के प्रतीक है उनके विश्वतरीय भव्य मंदिर निर्माण की खुशी मनाते हुए समाज के राहुूल वीरगढ़े, प्रशांत भैरवे, अंकित खौड़े, अभिषेक चौहान, गौरव टांक,अमन चौहान, रवि कौरवे, अभिषेक उटवाल, शुभम दिसावरी, रोहन गोहर, रोहित, आसू, भोले, अंकित, मोहित बोयत आदि युवाओं ने जिला अस्पताल में आने वाले जरूरतमंद मरीजोंं को रक्त उपलब्ध कराने के लिए सभी ब्लड ग्रुपों का रक्तदान किया है। 

आज 6 की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, आज 2 व्यक्ति स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए, वर्तमान में कुल पॉजीटिव एक्टिव व्यक्तियों की संख्या 126

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि  आज 6 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें सीहोर नेहरु कॉलोनी से 3, वैशाली नगर से 1 तथा बुदनी के कमलकुंज का 1 एवं वार्ड नंबर 12 आजाद ढाबा निवास 1 व्यक्ति शामिल है। जिले में वर्तमान में पॉजीटिव /एक्टिव व्यक्तियों की संख्या 126  है। आज 02 व्यक्तियों को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया है। डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों में दोनों सीहोर के पल्टन एरिया निवासी हैं। जिले में अब तक 173 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किया गया है।  जिले में अब तक 12 कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी  है। आज 109 व्यक्तियों के  सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। जिसमें  बुदनी के 20 तथा सीहोर के 49, आष्टा के 19, इछावर के 12, नसरुलागंज के 9 सैम्पल शामिल है। आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है। सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 311 है जिसमें से 12 की मृत्यु हो चुकी है 173 स्वस्थ्‍ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में 126 पॉजीटिव व्यक्तियों का उपचार चल रहा है। आज कुल 109 सैंपल जांच हेतु लिए गए। जिले से अब तक कुल 5094 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 4323 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। आज 165 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 431 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 29 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर.7247704181 है कोविड.19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104  नंबर पर ई.परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई.संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्ट्रेट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562.226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।

खरीफ फसलों हेतु कृषि विभाग ने दी किसानों को सलाह 

किसान कल्याण तथा कृषि विकास उपसंचालक श्री शिव सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष खरीफ मौसम में बोई जाने वाली फसलों का लक्ष्य 398610 हेक्टर रखा गया है, जिसक विरुद्ध अभी तक 393530 हेक्टर में बोनी हो चुकी है, जो लक्ष्य का 99 प्रतिशत है। बोई गई फसल में धान 25300, ज्वार 100, मक्का 14650, अरहर 3820, उड़द 3600, मूंग 7950, सोयाबीन 357800, मूंगफली 270 एवं तिल 80 हेक्टर में बोई गई है। बुदनी क्षेत्र में बासमती धान का रकबा शेष है। क्षेत्र में रोपा लगाने का कार्य जारी है। गत दो दिनों से वर्षा होने से सीहोर, आष्टा एवं इछावर में बाई गई सोयाबीन फसल संतोषप्रद है। उन्होंने बताया कि सोयाबीन की फसल 30 से 40 दिन की हो चुकी है, इस मुख्य फसल को खरपतवार एवं कीटव्याधि से मुक्त रखने के लिए रासायनिक दवाओं में क्विजेलोफॉस इथाइल या इमेझेथापायर खरपतवारनाशकों का 18-21 दिन की अवस्था पर छिड़काव करें। जहां कहीं सोयाबीन में चक्रभंग प्रारंभ होने की संभावना हो या इसके खेत में लक्षण दिखते ही इसके प्रभावी नियंत्रण के लिए थाइक्लोप्रीड 21.7 एस.सी (750 मिली प्रति हेक्टे.) या प्रोफेनोफॉस 50 ई.सी (1250 मिली प्रति हेक्टे.) या पूर्व मिश्रित बीटासायफ्लूथ्रिन+इमिडाक्लोप्रीड (350 मिली प्रति हेक्टे.) या पूर्व में मिश्रित थायोमिथाक्सम+लेम्बड़ा सायहेलोथ्रिन (125 मिली प्रति हेक्टेयर) का छिड़काव करें।       किसान अपनी फसल का सतत निरीक्षण करें। मक्का फसल में फाल आर्मी वर्म के नियंत्रण के लिए एमामेक्टिन बेजोएट एसजी 5 प्रतिशत 60 ग्राम प्रति एकड़ के मान से छिड़काव करें। कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए।

प्रधानमंत्री पुरस्कार वर्ष 2020 हेतु ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त

कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि लोक प्रशासन के क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार वर्ष 2020 के लिए ऑनलाईन आवेदन कार्मिक, लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के पोर्टल http://daepg.gov.in पर 15 अगस्त 2020 तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं। 

जिले में अब तक 452.6 मि.मी. औसत वर्षा 

जिले में आज 05 अगस्त, 2020 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 14.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 452.6 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 664.5 मि.मी बारिश रिकार्ड की गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 5, श्यामुपर में 5, आष्टा में 9, जावर में 3, इछावर में 27, नसरुल्लागंज में 9, बुदनी में 16 एवं रेहटी में 40.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 460.9, श्यामपुर में 321, आष्टा में 469.6, जावर में 389, इछावर में 359, नसरुल्लागंज में 476, बुदनी में 435 एवं रेहटी में 710 मिमी बारिश दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में सीहोर में 846.2, श्यामपुर में 638, आष्टा में 669, जावर में 358.9, इछावर में 600, नसरुल्लागंज में 832, बुधनी में 613 रेहटी में 758 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।

आदतन अपराधी छह माह के लिए जिला बदर

कलेक्‍टर एवं जिला दणडाधिकारी श्री अजय गुप्ता ने असामाजिक गतिविधियों में लिप्त एवं विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज होने के कारण 1 आदतन अपराधी को पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर छह माह के लिए सीहोर जिले से जिला बदर कर दिया है। जिला दण्‍डाधिकारी ने आदेश जारी किया है कि मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 के तहत अपराधी 22 वर्षीय सादिक उर्फ सद्दु पिता रहीश उर्फ रईस निवासी ग्राम सोंठिया थाना नसरुल्लागंज जिला सीहोर के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की है।  कलेक्‍टर श्री गुप्ता ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्‍त प्रतिवेदन से संतुष्‍ट होकर अनावेदक को सीहोर एवं उसके सीमावर्ती जिले भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्‍व सीमाओं से छह माह के लिए निष्‍कासित कर दिया है। अनावेदक जहां भी रहेगा वहां के पुलिस अधीक्षक को उस क्षेत्र में उपस्थिति की निरंतर सूचना देनी होगी। यदि अनावेदक के विरुद्ध किसी भी न्यायालय में प्रकरण विचाराधीन हो तो उसकी सुनवाई में उपस्थित रहने के लिए पुलिस अधीक्षक सीहोर तथा थाना प्रभारी नसरुल्लागंज को सूचित करना होगा। यह आदेश तत्‍काल प्रभावशील हैं।  

कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर ने किया कंटेंटमेंट क्षेत्र घोषित 

जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल को कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा मध्यप्रदेश पब्लिक हेल्थ एक्ट 1949 की धारा 71 के तहत कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा जारी आदेश अनुसार कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान सीहोर के वार्ड नंबर 26 बद्रीमहल चौराहा को पूर्व में ओमप्रकाश दुबे के मकान से खंबे के पास तक, पश्चिम में बाबाजी मोबाईल दुकान तक, नगर परिषद बुदनी के वार्ड क्रमांक 11 मधुबन कॉलोनी को उत्तर में ब्लाक 22 बी की शुरुआत दक्षिण में ब्लाक 22 बी का अंत, पूर्व में ब्लाक बी एवं 14 बी के बीच गार्डन पश्चिम में ब्लाक 22 बी एवं ब्लाक 23 के मध्य रोड़ तक, वार्ड क्रमांक 12 बब्बर कॉलोनी को उत्तर में सुशील कुमार का मकान दक्षिण में कॉलोनी रोड़ पूर्व में रिक्त भूमि पश्चिम में नारायण मदान का मकान तक एवं बफर जोन उत्तर में सुशील के मकान का अंतिम छोर दक्षिण में कॉलोनी का रोड़ पूर्व में महेन्द्र तनेजा का मकान पश्चिम में नारयण मदान के मकान का अंतिम छोर तक एवं इछावर के वार्ड क्रमांक 7 कस्बा को प्रेमनारायण राठी व रमेशचन्द्र राठी के मकान से होते हुए महेश राठी के मकान तक, सीहोर के ग्राम चंदेरी को हिम्मत सिंह के मकान से पश्चिम में बाबूलाल के मकान तक, उत्तर में पर्वत सिंह के मकान से दक्षिण में हिम्मत के मकान तक, पूर्व में प्रहलाद सिंह मेवाड़ा के मकान से पश्चिम में बाबूलाल के मकान तक, बाबूलाल के मकान से उत्तर में पर्वत सिंह के मकान तक कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है। कंटेनमेंट एरिया के अन्तर्गत पूर्ण रूप से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। कंटेनमेंट एरिया के समस्त निवासियों का होम कोरोनटाईन में रहना उचित होगा। कंटेनमेंट एरिया के अंदर भी आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।  

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए नीति आयोग के निर्देशन में वेबीनार मील का पत्थर सिद्ध होगा
  • मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ली तैयारियों की जानकारी 
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए बनाए जा रहे रोड मैप की प्रदेश में जो तैयारियाँ की जा रही हैं, उनमें 7 से 11 अगस्त तक हो रहे वेबीनार मील का पत्थर सिद्ध होंगे। नीति आयोग के निर्देशन में मध्यप्रदेश में अधोसंरचना, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा, अर्थव्यवस्था और सुशासन के संबंध में विषय विशेषज्ञों, वरिष्ठ अधिकारियों, आर्थिक क्षेत्र के विद्वानों के विचार और सुझाव प्राप्त कर एक रोड मैप बनाने के लिए प्रत्येक वेबीनार में युवाओं को भी जोड़ा जाए। इसके साथ ही कलेक्टर्स कमिश्नर जैसे मैदानी अधिकारी और राजधानी में पदस्थ वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, मंत्रीगण अपने अनुभवों से व्यावहारिक सुझाव प्रस्तुत करें। तैयार रोड मैप से आम जनता को अवगत करवाया जाएगा। आगामी तीन वर्ष में रोड मैप का क्रियान्वयन किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान 7 अगस्त को वेबीनार का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में क्रियान्वित किए जाने वाले रोड मैप के संबंध में चार दिन आयोजित हो रहे वेबीनार की तैयारियों संबंध में  अपर मुख्य सचिव श्री मोहम्मद सुलेमान, श्री एस.एन. मिश्रा, डॉ राजेश राजौरा और श्री आईसीपी केसरी से भी चर्चा की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अलग-अलग समूह में हो रही चर्चा के लिए निर्धारित बिन्दु, विशेषज्ञों को भागीदारी के लिए आमंत्रण, क्रियान्वयन के लिए रोड मैप तैयार किए जाने के पूर्व आवश्यक विषयों के समावेश के लिए कार्यों को व्यवस्थित रूप से पूर्ण किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि वेबीनार में चर्चा सारगर्भित हो, लोक सेवा प्रबंधन विभाग की पूर्ण सहभागिता हो और सुशासन संस्थान द्वारा निर्धारित बिन्दुओं के अनुरूप वेबीनार के विभिन्न सत्रों को संपन्न किया जाए। मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने बताया कि वेबीनार की तैयारियाँ लगभग पूर्ण हो गई हैं। आमंत्रित प्रतिनिधियों को विधिवत आमंत्रण भेजने का कार्य किया गया है। नीति आयोग के परामर्श के अनुसार सत्रों के आयोजन की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रयास यह है कि भोपाल और इन्दौर स्थित राष्ट्रीय संस्थानों के प्रतिनिधि भी वेबीनार में शामिल हों। प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री मनीष रस्तोगी ने बताया कि भारतीय प्रबंध संस्थान बेंगलूरु और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों की हिस्सेदारी के प्रयास किए गए हैं। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के रोड मैप के लिए हो रहे वेबीनार के प्रभारी चार अपर मुख्य सचिवों ने सेक्टर वाइज अब तक किए गए कार्य और प्राप्त सुझावों की संक्षेप में जानकारी दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान की प्राथमिकताओं के साथ ही पूर्व वर्षों में हुए मंथन में प्राप्त सुझाव भी वेबीनार में चर्चा के बिन्दु के रूप में शामिल रहेंगे।   

कोई टिप्पणी नहीं: