सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 31 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 31 अगस्त 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 31 अगस्त

नपाध्यक्ष को आज एबीडीएम सौंपेगें ई-ज्ञापन

सीहोर। अखिल भारतीय धोबी रजक महा संघ समाज की मांगों को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष, भाजपा नेता जसपाल अरोरा, और क्षैत्रिय पार्षद को समस्याओं से अवगत कराने ज्ञापन सौंपेगा। समाज के पूर्व अध्यक्ष गोविन्द मालवीय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते ई-ज्ञापन सौपने का निर्णय अखिल भारतीय धोबी रजक महा संघ ने लिया है। उन्होने बताया कि पूर्व में भी इन्दौर नाका स्थित सामाजिक घाट के सौन्दर्यकरण को लेकर पहले भी कई बार नपाध्यक्ष व जनप्रतिनिधियों को अवगत करा चुके है, लेकिन अब तक निराकरण नहीं हुआ है। वही घाट पर बने मंदिर निर्माण, संत गाडगे प्रतिमा स्थापना, नदी घाट निर्माण सहित अन्य समस्याओं को लेकर सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक जनप्रतिनिधियों के व्हाटसप नंबर पर ई-ज्ञापन भेजकर समस्याओं से अवगत कराया जाएगा। ई-ज्ञापन के चलते सोशल डिस्टेंस के साथ सरकार के जारी निर्देशो का पालन भी हो जाएगा।




चिटफंड कम्पनियों ने किसानों के हड़पे लाखों रूपये सरकार ने भी गेंहू चने का अबतक भुगतान नहीं किया
राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम दिया कलेक्ट्रेट में ज्ञापन
sehore news
सीहोर। चिटफंड कम्पनियों ने किसानों को रोजगार देने के नाम पर एजेंट बनाया और किसानों को हीं लुभावने सपने दिखाकर निवेशक बनाकर लाखों  रूपया लूट लिया। प्रदेश सरकार ने भी किसानों से समर्थन मूल्य पर गेंहू चना खरीदा पर अबतक भुगतान नहीं किया। फसल बीमा के नाम  पर प्रीमियम जमा कराया लेकिन किसानों को आज तक खरीब 2019 का बीमा धन नहीं दिया। सोमवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के सदस्यों ने प्रांतीय उपाध्यक्ष विक्रम सिंह पटेल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम डिप्टी कलेक्टर प्रगति वर्मा को दस सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया। कलेक्ट्रेट में किसानों के समक्ष ज्ञापन का वाचन ब्लाक अध्यक्ष बलराम मुकाती ने किया। उन्होने कहा की राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के द्वारा किसान मजदूर हित में दस मांगे सरकार से लगातार की जा रहीं है।  जिस में किसानों के साथ  धोकाधड़ी करने  वाले सभी चिटफंड कम्पनियों के मालिकों और डायरेक्टरों  पर सख्त  कार्रवाहीं कर निवेशक किसानों का  पैसा वापस दिलाने। अति वर्षा तथा उक्टा रोग एवं पीला मोजक के कारण सोयाबीन उडद , मुंग , अरहर आदि फसले पूरी तरह से नष्ट हो जाने पर शीघ सर्वे कराकर राहत राशि के साथ बीमा राशि शीघ्र प्रदान किए जाने। समर्थन मूल्य पर खरीदा गया गेंहू  चने का भुगतान शेष रह गए किसानों को किए जाने। फसल बीमा खरीब 019 का भुगतान किसानों को किया जाने। खरीब फसल 19 की केवल 25 प्रतिशत राशि 75 दी गई शेष राहत राशि दिए जाने। किसान कर्ज माफी 2 लाख रुपये किए जाने ।ग्रामीण क्षेत्रों में जले हुए घरेलू बिजली के केबल ट्रान्सफार्मर बदले जाने। गांवों  में की जा रही बिजली कटोती बंद किए जाने। बिजली के कृषि पम्प कनेक्शन दादा पर दादा के नाम है नामातरण किए जाये । खरीब की फसल सोयाबीन सुखे के कारण या तो सुख गई है या अफलन कि स्थिति निर्मित हुई किसानों को राहत राशि और बीमा राशि  दिए  जाने की मांग की  गई  है। ज्ञापन सौपते समय राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ जिला  मंत्री  सुरेश दुबे,  बाबूलाल पाटीदार, बाबूलाल पटेल, मांगीलाल पटेल, देवकरण सिंह कन्हैयालाल इटावलिया देवकरण मेवाड़ा, रामनारायण मीणा सहित अन्य किसान गण सम्मिलित रहे।

जिले में अब तक 1271.9 मि.मी. औसत वर्षा  

जिले में आज 31 अगस्त, 2020 की प्रात:8 बजे समाप्त पिछले चौबीस घन्टों में 4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 1271.9 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 1073.4 मि.मी बारिश रिकार्ड की गई थी। अधीक्षक, भू-अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 1.3, आष्टा में 7, जावर में 19, इछावर में 3, नसरुल्लागंज में 2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जबकि श्यामपुर, बुदनी एवं रेहटी में वर्षा की स्थिति शून्य रही। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 1419.6, श्यामपुर में 872, आष्टा में 1184.6, जावर में 1039, इछावर में 1216, नसरुल्लागंज में 1178, बुदनी में 1491 एवं रेहटी में 1774.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि में सीहोर में 1369, श्यामपुर में 1017, आष्टा में 1141, जावर में 720, इछावर में 1065, नसरुल्लागंज में 1176, बुधनी में 999 रेहटी में 1079.3 मिमी बारिश दर्ज की गई थी।

जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण प्रकोष्ठ का गठन

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय खंड सीहोर कार्यपालन यंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि आपदा प्रबंधन एवं अतिवृष्टि/बाढ़ की स्थिति से निपटने व सुरक्षात्मक उपायों के दृष्टिगत में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग में जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण प्राकोष्ठ का गठन किया गया है। प्रकोष्ठ निंरतर 24 घंटे कार्यरत रहेगा एवं आपदा प्रबंधन से प्राप्त होने वाले संदेशों को उक्त कार्य के लिए संधारित किए जाने वाले रजिस्टर में लेखबद्ध करेगा। बाढ़ नियंत्रण प्राकोष्ठ में प्रकोष्ठ प्रभारी श्री एमसी अहिरवार-9752776088 एवं सहायक प्रभारी श्री एके कोरी-7489334236 प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक एवं प्रकोष्ठ सहायक श्री मुश्ताक खां प्रात: 8 बजे से 11 बजे तक एवं शाम 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक तथा श्री वहीद खां प्रकोष्ठ सहायक-7441128002 रात्रि 9 बजे से सुबह 8 बजे तक नियुक्त किए गए हैं। इसके अतिरिक्त उपखंड स्तर/तहसील/विकासखंड स्तर पर सीहोर के लिए सहायकयंत्री श्री पीके सक्सेना, आष्टा के लिए श्री पी आर टाटस्कर नसरुल्लागंज के लिए वन्दना चौहान एवं बुदनी के लिए सोनाली सिन्हा से संपर्क किया जा सकता है।




स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने किया बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का सघन भ्रमण
विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों की बैठक लेकर दिए जलजनित बीमारियों से बचाव एवं उपचार संबंधी जरूरी दिशा निर्देश
sehore news
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.सुधीर कुमार डेहरिया ने नसरूल्लागंज के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र सीलकंठ, अतरालिया, मंडी और बालागांव का ब्लाक मेडिकल आफिसर डॉ.मनीष सारस्वत के साथ सघन भ्रमण किया इस दौरान उन्होंने बाढ़ ग्रस्त एवं प्रभावित क्षेत्रों में दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया तथा जरूरी निर्देश उपस्थित स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए उन्होंने सिविल अस्पताल नसरूल्लागंज में सुपरवाईजर्स एवं अन्य चिकित्सा स्टाफ की बैठक लेकर जरूरी दिषा निर्देष दिए तथा बाढग्रस्त इलाकों में कैम्प कर उपचार की व्यवस्थाएं किए जाने एवं दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता के निर्देश दिए। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.चंदेल, बीएमओ डॉ.सारस्वत भी उपस्थित थे। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.टी.आर.उईके ने इछावर विकासखण्ड अंतर्गत झालकी एवं दिवड़िया का सघन भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने दिवड़िया में स्वास्थ्य कर्मचारियों की बैठक ली और जरूरी दिशा निर्देश दिए। सिविल सर्जन डॉ.आनंद शर्मा द्वारा स्थानीय सीवन नदी से लगे हुए शहरी क्षेत्र के प्रभावित वार्डों का भ्रमण किया। इस दौरान स्थानीय अमले को स्वास्थ्य संबंधी उपचार की व्यवस्थाओं के निर्देश दिए। जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती क्षमा बर्वे ने आष्टा विकासखण्ड के डोराबाद आष्टा शहरी क्षेत्र वार्ड नंबर 1, काजीखेडी, मैना, खामखेड़ा, सेवदा का सघन भ्रमण किया तथा संभाावित जलजनित बीमारियों के मद्देनजर जरूरी तैयारियों के निर्देष चिकित्सा अधिकारी एवं कर्मचारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने मलेरिया, डेंगू से निपटने ने विभागीय स्तर पर की जा रही तैयारियों के भी निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर प्रातः ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डेहरिया द्वारा सिविल सर्जन सहित समस्त ब्लाक मेडिकल आफिसर, समस्त सेक्टर मेडिकल आफिसर,समस्त सेक्टर सुपरवाईजर्स तथा मैदानी अमले को निर्देशित किया गया था कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों, गांवों, शहरी वार्डो का सघन भ्रमण कर बाढ़ से संभावित रूप उत्पन्न होने वाली जल जनित बीमारियों की उपचार की व्यवस्थाएं की जाएं। डॉ.डेहरिया ने निर्देशित किया कि भ्रमण की रिपोर्ट भी भेजे एवं उपचारित व्यक्तियों की संख्या, प्रदान की गई दवाईयों का विवरण भी जिला मुख्यालय को प्रेषित किए जाने के निर्देश दिए गए।

आज 19 की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई वर्तमान में कुल पॉजीटिव एक्टिव व्यक्तियों की संख्या 174


sehore news
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि  आज 19 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जिसमें सीहोर के 3 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है जिनमें इंग्लिशपुरा, गंगा आश्रम, चाण्यक्पुरी के निवासी हैं, इछावर के 5 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है जिनमें स्थानीय, आमलारामजीपुरा, दिवड़िया के निवासी हैं। आष्टा के 3 व्यक्ति जो कोठरी, जावर एवं मेहतवाड़ा के निवासी हैं। बुदनी से 7 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है जो स्थानीय वार्ड नंबर 7 के निवासी हैं। नसरुल्लागंज के लाड़कुई से 1 तथा श्यामपुर के महोड़यिा, जीवापुर एवं गुडारिया एवं निपानिया कला से 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जिले में कोरोना पॉजीटिव/एक्टिव व्यक्तियों की संख्या 174 है। आज 5 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में अब तक स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या 468 है। बुदनी के बकतरा निवासी 1 पुरुष तथा श्यामपुर अन्तर्गत सोंठी निवासी 1 महिला की उपचार के दौरान भोपाल में मौत होने की सूचना प्राप्त हुई है। जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु संख्या 20 है। आज 535 व्‍यक्तियों के  सैम्पल कोरोना जांच हेतु लिए गए है। सीहोर शहरी क्षेत्र से आज  68 श्यामपुर के 125 आष्टा से 170 नसरूल्लागंज के 62 एवं बुदनी के 59 इछावर के 51 व्यक्तियों के कोरोना जांच हेतु सैम्पल लिए है। आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है। सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है।  जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 662 है जिसमें से 20 की मृत्यु हो चुकी है 468 स्वस्थ्‍ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में 174 पॉजीटिव व्यक्तियों का उपचार चल रहा है।  आज कुल 535 सैंपल जांच हेतु लिए गए। जिले से अब तक कुल 12599 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए थे जिनमें से 9081 सेंपलों की रिपोर्ट अब तक निगेटिव प्राप्त हुई है। आज 502 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। कुल 2797 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 59 है। जिले में कुल कंटेंमेंट एरिया 202 है जिनमें से 61 एक्टिव एवं 141 इनेक्टिव एरिया हैं। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर.7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है 104  नंबर पर ई.परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई.संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्ट्रेट कार्यालय सीहोर में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562.226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है। जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति अथवा उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।

जान बच गई अब जहान बचाना है- मुख्यमंत्री श्री चौहान
मुख्यमंत्री ने नसरुल्लागंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण हर संभव मदद का दिया आश्वासन
sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील के ग्राम नीलकंठ, अतरालिया, मंडी, सीलकंठ टिगाली, सातदेव के ग्रामों में पहुंचे। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम श्री चौहान मोटर बोट के द्वारा नीलकंठ के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचे जहां उन्होंने ग्रामीणों को आश्वत किया कि अतिवर्षा से हुए नुकसान का आंकलन कर उन्हें जिला प्रशासन द्वारा हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। इसी प्रकार अन्य ग्रामों में पहुंचकर उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को कहा कि शासन-प्रशासन 24 घंटे उनके साथ है किसी भी परिस्थिति में घबराने की जरुरत नहीं है। अतिवृष्टि से जो भी नुकसान हुआ है उसके लिए जल्दी ही सवे्र कराकर उचित सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के प्रयासों से क्षेत्र में कोई भी जनहानि नहीं हुई है। इस मुश्किल समय का सभी को हिम्मत से सामना करना है। जनजीवन सामान्य करने के लिए निरतंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि बाढ़ की स्थिति का जाएजा दो दिवस पूर्व भी वे हेलीकाप्टर के माध्यम से ले चुके हैं। गत दिवस शाहगंज में रेस्क्यू अभियान चला कर बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। इस मौके पर संभाग आयुक्त श्री कवीन्द्र कियावत, आईजी, कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चाहान, क्षेत्रीय सांसद श्री रमाकांत भार्गव, श्री गुरुप्रसाद शर्मा, श्री रवि मालवीय सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज सीहोर जिले के शाहगंज आएंगे 

मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चौहान 01 सितंबर 2020 मंगलवार को सीहोर जिले के भम्रण पर रहेंगे। जारी दौरा कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 01 सितंबर को दोपहर 2:30 बजे नेमावर जिला देवास से हेलीकाप्टर द्वारा प्रस्थान कर अपरान्ह 3 बजे सीहोर जिले के शाहगंज पहुंचेंगे। जहां डूब प्रभावित क्षेत्रों का भम्रण एवं राहत शिविरों का अवलोकन करेंगे। सायं 4:30 बजे शाहगंज से हेलीकाप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।     

कोई टिप्पणी नहीं: