विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 09 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 9 अगस्त 2020

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 09 अगस्त

प्रधानमंत्री द्वारा कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड का व्हीसी के माध्यम से शुभांरभ
  • प्रदेश की लटेरी प्राथमिक कृषि साख समिति संचालकोंं से संवाद 
vidisha news
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा एग्री इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड का शुभांरभ आज व्हीसी के माध्यम से किया। भारत सरकार के आत्म निर्भर भारत कार्यक्रम के अंतर्गत फंड के माध्यम से एआईएफ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में आगामी चार वर्षो में एक लाख करोड़ के सस्ते बैंक ऋण द्वारा कृषि एवं कृषकों के विकास हेतु आधारभूत संरचना विकसित की जाएगी। इसके साथ ही कृषि क्षेत्र के विकास में सहकारिता के महत्व को ध्यान में रखते हुए एआईएफ के साथ ही नाबार्ड द्वारा कृषि सहकारी समितियों को बहुउद्वेश्यीय समितियों में परिवर्तित करने हेतु पुनर्वित योजना का लाभ प्रदेश की प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों को सुदृढ करना प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने नौ अगस्त की पूर्वान्ह 11 बजे वीडियो कांफेसिंग के माध्यम से उक्त योजना का शुभांरभ किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी द्वारा देश के तीन प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों से सीधे संवाद तथा चर्चा की है जिसमें मध्यप्र्रदेश के विदिशा जिले की लटेरी प्राथमिक कृषि सहकारी समिति भी शामिल है।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भोपाल के क्षेत्रीय कार्यालय में मौजूद प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल की मौजूदगी में विदिशा जिले की लटेरी प्राथमिक कृषि सहकारी समिति के मैनेजर श्री मुकेश शर्मा से चर्चा की। मैनेजर ने अभिवादन करते हुए समिति के कार्य करने तथा किसानो को जोड़ने के संबंध में बताया कि मैं स्वंय कृषक हूं। मेरी समिति से 1125 कृषक जुडे हुए है जिन्हें हम फसलीय ऋण, खाद, बीज उपलब्ध कराते है। गेंहू खरीदी का भी कार्य करते है। एक वर्ष में चार से पांच करोड़ का व्यवसाय हमारी समिति के द्वारा किया जा रहा है जिससे 25 से 30 लाख लाभांश प्राप्त होता है।  प्रधानमंत्री जी ने जाना कि, अभी कोरोनाकाल में बहुत असुविधाएं भी हुई होगी। समिति प्रबंधक ने बताया कि कोरोना की वजह से लॉकडाउन, कर्फ्यु तथा यातायात सुविधाएं बंद होने से हमें थोडी असुविधा जरूर हुई है परन्तु मध्यप्रदेश सरकार द्वारा कोरोना काल में भी कृषकों के लिए यातायात आदि में छूट दी गई जिससे हम गेंहू खरीदी और ऋण व्यवसाय का कार्य कर सकें।  प्रधानमंत्री जी ने पूछा कि मध्यप्रदेश के किसानो ने तो इस बार रिकार्ड पैदावार की है। आप तो फसल की खरीदी भी करते है इस बार अलग क्या किया। प्रबंधक ने बताया कि बताया इस बार मध्यप्रदेश में ईश्वर की कृपा से गेंहू का रिकार्ड उत्पादन हुआ है। हमारी समिति ने आठ करोड़ रूपए के चालीस हजार कि्ंवटल गेंहू की खरीदी क्षेत्र के किसानो से की तथा कोरोना को ध्यान में रखते हुए सभी कृषकों को मोबाइल के जरिए एसएमएस भेजकर उनके निर्धारित समय पर ही केन्द्र में बुलाते थे ताकि दो गज की दूरी बनाई जा सकें। साथ ही हम सब मास्क लगाते थे एवं समय-समय पर सभी के हाथ साबुन से धुलवाते थे।  प्रधानमंत्री जी ने जानना चाहा कि अच्छा अब जब आपको ये सस्ता ऋण मिलने वाला है इससे आप क्या-क्या सुविधाएं अपने सदस्यों को, किसानो को देने वाले है। समिति प्रबंधक ने सहज शब्दों में व्यक्त करते हुए कहा कि समिति पांच हजार मैट्रिक टन का गोदाम एवं ग्रेडिंग प्लान, सूचना केन्द्र तथा ई मंडी की सुविधा प्रदान करना चाहते है। जिससे कृषक अपनी फसल को तुरंत कम मूल्य पर ना बेच कर अपनी आवश्यकतानुसार बेच सकेंगे। सूचना केन्द्र द्वारा कृषकों को मौसम, उपज की सूचना स्थानीय स्तर पर ही प्राप्त हो सकेगी। लटेरी तहसील में काफी कृषकों द्वारा सरबती गेंंहू बोया जाता है। स्थानीय स्तर ग्रेडिंग सुविधा उपलब्ध होने से कृषक फसल का डेढ़ गुना मूल्य प्राप्त कर सकेंगे। इन सबके लिए समिति को बीस से 25 लाख रूपए की आवश्यकता होगी जो हमे नाबार्ड के माध्यम से प्राप्त हो सकती है।

राष्ट्रपति जी के शुभकामना संदेश से सम्मानित हुए स्वंतत्रता सेनानी 

भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ पर राष्ट्रपति डॉ रामनाथ कोविन्द जी के द्वारा प्रेषित शुभकामना संदेश एवं शाल, श्रीफल, गुलदस्ता एवं अंगवस्त्रों से आज विदिशा जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री रघुवीर चरण शर्मा जी का सम्मान कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने उनके निज निवास में पहुंचकर किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान में सबसे बडी देश सेवा हम सब अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण ईमानदारी से समय सीमा में सम्पादन कर देश को प्रगति के पथ की ओर अग्रसर करें। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया कि वायोवृद्व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को सम्मानित करने का अवसर मुझे मिला है। उन्होंने सभी की ओर से शुभकामनाएं व्यक्त करते  हुए कहा कि श्री शर्मा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तो है ही पर उनके द्वारा विदिशा में समाजसेवा क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किये जा रहे है। उनके इन कार्यो हेतु पूरा विदिशा, प्रदेश एवं देश कृतज्ञ है।

कोई टिप्पणी नहीं: