विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 10 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 अगस्त 2020

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 10 अगस्त

सांची पार्लर कार्नर के लिए जगह आवंटित करें

vidisha news
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज विभिन्न विभागो में लंबित आवेदनों की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई। इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह समेत विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी मौजूद थे।  कलेक्टर डॉ जैन ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिए है कि विदिशा शहर में सांची पार्लर कार्नर स्थापित किए जाने है इसके लिए नियत स्थलों पर जगह आवंटित करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिले में अब तक तीन स्थलों पर जगह आवंटित की जा चुकी है सात स्थलों पर आवंटन का कार्य किया जाना है जिसमें नवीन कलेक्ट्रेट परिसर भी शामिल है।

चौराहो पर विचरण करने वाले पशुधन को गौ-शालाओं में शिफ्ट करें

कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए है कि चौराहो पर विचरण करने वाले पशुधन की टेगिंग उपरांत गौ-शालाओं में शिफ्ट करने का कार्य क्रियान्वित किया जाए। इस कार्य में नगरपालिका को सहयोगप्रद करने के निर्देश दिए गए है। कलेक्टर ने कहा कि विदिशा नगर के सभी चौराहो पर आवारा पशु बैठे परलिक्षित ना हो इसके लिए संयुक्त कार्यवाही करें। गौ-शालाओं में शिफ्ट करने से पहले उस क्षेत्र के शाला संचालकों के अलावा नोडल अधिकारी जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ श्री दयाशंकर सिंह से टाइअप कर गौ-शालाओं में पशुधन को शिफ्ट करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने गायो के साथ-साथ बैल, नंदी को भी शिफ्ट किया जाए ताकि यातायात अवरूद्व ना हो और किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो सकें।  पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के अधिकारी ने बताया कि विभाग के माध्यम से टेगिंग कार्य क्रियान्वित किया जा रहा है अब तक जिले के विभिन्न चौराहो पर 230 पशुधन को टेगिंग कार्य किया जा चुका है।  कलेक्टर डॉ जैन ने टेगिंग कार्य के प्रति सप्ताह के लक्ष्य और पूर्ति की अद्यतन प्रगति से अगवत कराने के निर्देश दिए है। 

अमानको पर कार्यवाही करने के निर्देश

कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा जिले में कृषि विभाग के माध्यम से खाद, बीज व कीटनाशक उत्पादकों के सेम्पल लेने के निर्देश दिए गए थे। उपरोक्त कार्य के क्रियान्वयन की समीक्षा कलेक्टर द्वारा आज टीएल बैठक में की गई। उन्होंने जो सेम्पल प्रयोगशाला में अमानक स्तर के चिन्हित हुए है। उन संस्थानों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।  किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के सहायक संचालक श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले को खरीफ बीज के अंतर्गत 160 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसमें से 164 सेम्पल लिए गए है। प्रयोगशाला में परीक्षण उपरांत 163 सेम्पल के परिणाम प्राप्त हुए है। वही एक सेम्पल निरस्त हुआ है। प्राप्त परिणामों में से पांच अमानक स्तर के पाए गए है जिसमें धान के दो तथा सोयाबीन के तीन सेम्पल शामिल है। इसी प्रकार उर्वरकों के 163 लक्ष्य विरूद्व 144 सेम्पल लिए गए है प्रयोगशाला के 131 की रिपोर्ट प्राप्त हुए है जिनमें नौ अमानक स्तर के पाए गए है। अमानक स्तरों के एक निजी विक्रेता के  यहां तथा शेष आठ शासकीय समितियों, डबललॉक के शामिल है। कीटनाशक दवा विक्रेताओं के यहां से 24 सेम्पल लक्ष्य विरूद्व 35 के सेम्पल लिए गए है। जिसमें 14 सेम्पल के रिजल्ट प्राप्त हुए है जो सभी मानक स्तर के है। 

पौधरोपण हेतु भूमि चिन्हित 

कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कहा कि जिले में पौधरोपण कार्य हेतु भूमि का चिन्हांकन निकाय क्षेत्रों में किया जाना है। अतः इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूरा करें। रोपित किए जाने वाले पौधो की सुरक्षा के भी प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने बताया कि एनडीटी के द्वारा जारी निर्देशो के अनुपालन में नदीयों के किनारे भी पौधरोपण कार्य कराया जाना है ततसंबंध में उन्होंने समस्त एसडीएमों को निर्देश दिए है कि भूमि का चिन्हांकन कर अवगत कराएं ताकि पौधरोपण कार्य ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग एवं उद्यानिकी विभाग के संयुक्त समन्वय से किया जा सकें।

पुरस्कार हेतु प्रस्ताव जमा करें

कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने लंबित आवेदनो की समीक्षा बैठक में बताया कि नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिलो से प्रधानमंत्री पुरस्कार हेतु आवेदनयुक्त प्रस्ताव आमंत्रित किए गए है। विदिशा जिले से सभी सेक्टरों के प्रस्ताव क्रियान्वित विभागा के माध्यम से जमा कराए जाएं। गतवर्ष की तुलना में प्रगतिरत कार्यो, नवाचारो का उल्लेख प्रस्ताव में अनिवार्य रूप से किया जाए।  जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल ने बताया कि पुरस्कार हेतु आवेदन 15 अगस्त के पूर्व जमा करने है अतः प्रस्ताव एक दो दिवस के भीतर तैयार कर ऑन लाइन प्रेषित करने की कार्यवाही प्रेषित की जानी है। पुरस्कार के लिए जिला पंचायत में सभी विभागो के प्रस्ताव संकलित किए जाएंगे ताकि आयोग को प्रेषित किए जा सकें। 

कलेक्टर द्वारा व्हीसी के माध्यम से समीक्षा  बारिश उपरांत अतिक्रमण हटाने की मुहिम में तेजी लाएं

कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने आज अनुविभाग स्तरीय कार्यो की समीक्षा व्हीसी के माध्यम से की। उन्होंने कहा कि आगामी पर्वो हेतु गृह विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन का अक्षरशः पालन कराया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों की बैठक आहूत कर गाइड लाइन के दिशा निर्देशो के जानकारी देने पर बल दिया है।  कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि जिले में बारिश के उपरांत अतिक्रमण हटाने की मुहिम में तेजी लाए। उन्होंने राजस्व अमले को निर्देश दिए है कि अतिक्रमण कार्यो का चिन्हांकन करके रखे ताकि बारिश के उपरांत शीघ्रतिशीघ्र हटाने की कार्यवाही की जा सकें।  कलेक्टर डॉ जैन ने कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए हर स्तर पर प्रयास सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों के सेम्पल पॉजिटिव प्राप्त हो रहे है उनकी काटेंक्ट सूची कम से कम 15 से 20 की होनी चाहिए ताकि संबंधितो के सेम्पल नियत समयावधि में लिए जा सकें। कलेक्टर ने प्रत्येक एमएमयू टीम के लिए 15 से 20 सेम्पल लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है इन टीमो के कार्यो की समीक्षा हर रोज करने के निर्देश समस्त एसडीएमों को दिए है। जिन व्यक्तियों के सेम्पल लिए जा रहे है वे कोरोन्टाइन में रहेंगे अतः इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि सेम्पल निगेटिव प्राप्त होता है तो भी होम कोरोन्टाइन में नियत समयावधि तक रहना अनिवार्य होगा।  कलेक्टर डॉ जैन ने मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेण्डर योजना के लक्ष्य प्राप्ति में पिछडने पर असंतोष जाहिर करते हुए समस्त निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बैंकर्स से टाइअप कर योजना के तहत अधिक से अधिक वित्त पोषण की कार्यवाही क्रियान्वित की जाए। कलेक्टर डॉ जैन ने समस्त एसडीएमों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना से किसी संदिग्ध या पुष्ट प्रकरण में मृतक के दाह संस्कार हेतु जो दिशा निर्देश जारी किए गए है का पालन कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आज एक अखबार में प्रकाशित खबर को संज्ञान में लेते हुए बासौदा एसडीएम को निर्देश दिए है कि कोरोना संक्रमण से मृतक व्यक्ति के परिवार को कागजों में हेडओवर किया जाएगा किन्तु फिजिकली रूप से डेट बॉडी नही दी जाएगी। मृतक के दाह संस्कार राजस्व अधिकारियों की उपस्थिति में निकाय के अमले द्वारा पूर्ण सावधानी सतर्कता बरतते हुए किया जाएगा। इस अवसर पर मृतक के परिजन निर्धारित दूरी पर खडे रह सकते है।  कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर कही भी सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन नही किया जाएगा अर्थात आयोजन संबंधी आमंत्रण कार्ड वितरित जाएंगे ना ही किसी को अच्छे कार्यो हेतु पुरस्कृत नही किया जाएगा। कार्यक्रमों में स्कूली बच्चो की उपस्थिति प्रतिबंधित की गई है। जिला मुख्यालय, जनपद एवं ग्राम पंचायत कार्यालयों में आयोजन तथा ध्वजारोहण के संबंध में जारी निर्देशो के प्रतियां संबंधितों को उपलब्ध कराई गई है। निर्देशो का बारिकी से अध्ययन कर पालन करना जाना सुनिश्चित करेंगे। मुख्यमंत्री जी के संदेश का लाइव प्रसारण देखने के प्रबंध जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट में इसी प्रकार अनुविभाग, विकासखण्ड जनपदों, तहसील स्तर पर प्रबंध किए जा सकते हैं इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।  एनआईसी के व्हीसी कक्ष में  इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री शैलेन्द्र सिंह, एनआईसी के डीआईओ श्री एमएल अहिरवार, सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक डॉ पीके मिश्रा, ई-गवर्नेंस के जिला प्रबंधक श्री निजामुद्दीन शेख मौजूद थे। 

आयोजन व्यवस्था का जायजा

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर मुख्य समारोह कलेक्ट्रेट में आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा 15 अगस्त की प्रातः 8.30 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। आयोजन के मद्देनजर किए जाने वाले प्रबंधो का स्थलीय जायजा कलेक्टर डॉ जैन के द्वारा आज लिया गया है इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, वन संरक्षक श्री राजबहादुर सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के अलावा अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। आयोजन स्थल, मुख्यमंत्री जी का लाइव उद्बोधन देखा व सुना जा सकें इसके लिए किए जाने वाले प्रबंधो के संबंध में भी चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए है। 

अस्सी हजार से अधिक मूल्य की अवैध मदिरा व सामग्री जप्त

vidisha news
कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा दिए गए निर्देशा के अनुपालन में आबकारी विभाग के द्वारा जिले में विशेष अभियान के रूप में सघन जांच पड़ताल की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी श्री डीएन त्रिवेदी ने बताया कि गत दिवस प्राप्त सूचनाओं के आधार पर की गई कार्यवाही से बाजार मूल्य की अस्सी हजार 280 रूपए की अवैध मदिरा व बनाने की सामग्री जप्त की गई है।  जिला आबकारी अधिकारी श्री त्रिवेदी ने रविवार को सम्पन्न हुई कार्यवाही के संबंध में बताया कि आबकारी निरीक्षक श्री राजेश विश्वकर्मा को प्राप्त सूचनाओं के आधार पर ग्राम वन, ठर्र, लहारपुर एवं विदिशा सागर मार्ग पर स्थित मढ़ीपुर चौराहे के पास संचालित होने वाले कृष्णा ढावा पर दविश देकर आठ प्रकरण पंजीबद्व कर 53 बल्क लीटर अवैध हाथ भट्टी मदिरा एवं 11 पाव देशी मसाला मदिरा तथा नौ सौ किलो ग्राम गुड मिश्रित महुआ लहान जो अवैध मदिरा निर्माण हेतु तैयार किया गया था को मौके पर जप्त किया गया है जप्त सामग्री का बाजार मूल्य 80 हजार 280 रूपए आंका गया है। इसके अतिरिक्त विशेष अभियान की कार्यवाही के तहत श्री सुनील चौहान को मुखबरी से प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम खमतला वनखेडी में अखिलेश राजपूत तथा ग्राम परासी में सांवली बाई आदिवासी के मकान की तलाशी में अवैध मदिरा जप्त की गई है। उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक डॉ अर्चना जैन, आरक्षक सर्व श्री शिवलाल, श्री राहुल राठौर, श्री प्रमोद धुर्वे का विशेष योगदान रहा।

एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने कोरोन्टाइन नियमों का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ दो हजार रूपए का जुर्माना और एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश लटेरी एसडीएम श्री तन्मय वर्मा को दिए है।  एसडीएम श्री वर्मा ने बताया कि लटेरी तहसील के ग्राम ऊटवारी में निवासरत एक व्यक्ति का कोविड 19 सेम्पल तीन अगस्त को लिया गया था जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आठ अगस्त को प्राप्त हुई है सेम्पल दिनांक को ही संबंधित व्यक्ति को घर में कोरोन्टाइन किया गया था लेकिन उक्त व्यक्ति रिपोर्ट आने के पूर्व ही अपने ग्राम ऊटवारी से बिना सूचना के मजदूरी हेतु राजस्थान चला गया था। उक्त कृत्य को आपदा प्रबंधन अधिनियमों का उल्लंघन मानते हुए संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही प्रचलित है। उक्त व्यक्ति दस अगस्त को वापिस लौट आया है जिसे अब उपचार हेतु सिरोंज के कोविड केयर सेन्टर में भर्ती किया गया है। 

सहयोग से सुरक्षा अभियान पर व्हीसी आज

कोविड 19 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए सहयोग से सुरक्षा अभियान चलाया जाना है। अभियान के मूल उद्वेश्यों से अवगत कराने हेतु 11 अगस्त को वीडियो कांफ्रेसिग के माध्यम से विस्तृत मार्गदर्शन व दिशा निर्देश जिला स्तरीय अमले को देने हेतु अपरान्ह 12 बजे से प्रमुख सचिव स्वास्थ्य द्वारा वीडियो कांफ्रेसिंग का आयोजन किया गया है। जिसमें जिला स्तरीय नोडल अधिकारी अनिवार्य रूप से मौजूद रहेंगे। ज्ञातव्य हो कि सहयोग से सुरक्षा अभियान का प्रदेश में 15 अगस्त से संचालन किया जाना है जिसके तहत पंच लाइन सहयोग और समर्थन से ही विजय कोरोना समाप्ति, दृढ निश्चय पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

गंदगी भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश अभियान 16 से 30 अगस्त तक

vidisha news
गंदगी भारत छोड़ो अभियान को मध्यप्रदेश में जन-जन तक पहुँचाया जायेगा। गंदगी भारत छोड़ो-मध्यप्रदेश अभियान मध्यप्रदेश में 16 अगस्त से 30 अगस्त तक चलाया जायेगा। अभियान में शहरों में व्यक्तिगत तथा सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई और कचरा प्रबंधन पर नागरिकों को संवेदित और जागरूक किया जायेगा।  अभियान में 16 और 17 अगस्त को स्वच्छता शपथ एवं व्यक्तिगत शौचालयों का रखरखाव और सफाई पर अशासकीय संगठनों के माध्यम से झुग्गीबस्तियों एवं अन्य मौहल्लों में नागरिकों से चर्चा की जायेगी। निकाय में आवासीय परिसरों, प्रमुख स्थानों और कार्यालयों में स्वच्छता की शपथ दिलाई जायेगी। 18 से 20 अगस्त तक नो प्लास्टिक और रिसाइकिल, रियूज, रिड्यूज और रिफ्यूज (चार-आर) के संबंध में निकायों, युवाओं और विद्यार्थियों से ऑनलाइन संवाद और परिचर्चाओं का आयोजन किया जायेगा। नागरिक संगठनों एवं जन-प्रतिनिधियों के माध्यम से बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर प्लास्टिक प्रतिबंध के संबंध में जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी। नागरिकों द्वारा प्लॉग रन का आयोजन किया जायेगा। अभियान में 21 से 23 अगस्त तक कोविड-19 के संबंध में लोगों को नेपकिन और उपयोग किये गये मास्क आदि के सुरक्षित निपटान के संबंध में जागरूक किया जायेगा। नगरीय निकाय द्वारा कोरोन्टाइन केन्द्रों की स्वच्छता, मास्क पहनने की समझाइश और निकायों में सफाईकर्मियों को सम्मानित करने का कार्य किया जायेगा। अभियान में 24 से 26 अगस्त तक आवासीय परिसरों में स्रोत पर अपशिष्ट पृथक्कीकरण, घरेलू हानिकारक कचरे का सुरक्षित निपटान करने के संबंध में जन-जागरूकता के साथ ही स्व-सहायता समूह के सदस्यों एवं आवासीय संघों से चर्चा की जायेगी। अंतिम चरण में 26 से 30 अगस्त तक निकायों एवं सहयोगी संगठनों के सहयोग से स्वच्छता श्रमदान तथा निकायों द्वारा सभी सार्वजनिक शौचालयों के अंदर और बाहर विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा।  कार्यक्रमों में मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करने तथा कंटेनमेंट जोन में यह गतिविधियाँ नहीं करने के निर्देश दिये गये हैं। जहाँ भी ये कार्यक्रम किये जायें, वहाँ दान-दाताओं से प्राप्त मास्क वितरित करने के लिये स्टॉल लगाये जायें। गतिविधियों की नियमित रिपोर्टिंग की जाये। इसके लिये गूगल लिंक नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय से जारी की जायेगी। अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार कर नागरिकों को जागरूक एवं प्रोत्साहित किया जाये।

रेरा में सम्प्रवर्तक त्रैमासिक विवरणीय अब 15 अगस्त तक जमा कर सकेंगे

म.प्र भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) द्वारा भोपाल सहित अन्य स्थानों पर लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए सम्प्रवर्तकों की सुविधा के लिए त्रैमासिक विवरणीय को ऑनलाईन जमा करने की तिथि बढ़ाकर 15 अगस्त 2020 कर दी गयी है। सम्प्रवर्तकों को अभी प्राधिकरण में 30 जून 2020 की त्रैमासिक विवरणीय 31 जुलाई 2020 तक जमा करनी थी। 

डेयरी, मांस प्रसंस्करण और पशु आहार संयंत्र स्थापित करने के लिये मिलेगा ऋण केन्द्र शासन ने जारी किये दिशा-निर्देश

आत्मनिर्भर योजना के तहत डेयरी, मांस प्रसंस्करण और पशु आहार संयंत्र स्थापित करने के लिये बैंक ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। न्यूनतम 10 से 25 प्रतिशत मार्जिन मनी हितग्राही को देनी होगी। शेष 90 से 75 प्रतिशत बैंक ऋण होगा। हितग्राही को 3 प्रतिशत ब्याज सबवेंशन मिलेगा। किसान उत्पादक संगठन, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग, निजी कम्पनियाँ और व्यक्तिगत उद्यमी आदि योजना का लाभ उठा सकते हैं। इच्छुक व्यक्ति सिडबी के पोर्टल ष्उद्यमी मित्रष् पर आवेदन दे सकते हैं। केन्द्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय द्वारा ष्एनीमल हसबेण्डरी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेव्हलपमेंट फण्डष् के तहत राज्यों को दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं। योजना का मुख्य उद्देश्य डेयरी प्रसंस्करण और मांस प्रसंस्करण की सुविधा उपलब्ध कराना है। इससे घरेलू बाजार में गुणवत्तापूर्ण दूध और मांस की उपलब्धता के साथ उत्पादकों को अच्छा बाजार मिलने से आय में वृद्धि होगी। योजना में पशुपालकों को पशुओं के लिये उच्चगुणवत्ता वाला पशु आहार भी उचित दामों पर उपलब्ध कराया जायेगा।   केन्द्र शासन द्वारा 750 करोड़ रुपये की क्रेडिट गारंटी फण्ड की स्थापना की जायेगी, जिसका प्रबंधन नार्बाड करेगा। क्रेडिट गारंटी फण्ड केवल उन्हीं परियोजनाओं को दिया जायेगा जो व्यवहारी होंगी। पात्र हितग्राही को ऋण सुविधा का अधिकतम 25 प्रतिशत कव्हरेज मिलेगा। फण्ड की कुल राशि 15 हजार करोड़ का वितरण 3 वर्ष की अवधि में अनुसूचित बैंकों द्वारा किया जायेगा। प्रसंस्करण स्थापित करने के इच्छुक हितग्राहियों को बैंक में आवेदन देने के पहले आवश्यक भूमि की व्यवस्था करनी होगी। परियोजना प्रस्ताव में दूध, मांस और पशु आहार के लिये गुणवत्ता प्रबंधन इकाई की स्थापना, पैंकेजिंग इकाई और उत्पाद के प्रचार का उल्लेख जरूरी होगा। आवश्यक होने पर हितग्राही सिडबी (भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक) के ष्उद्यमी मित्रष् पोर्टल पर उपलब्ध एजेंसियों से परामर्श भी ले सकेंगे। हितग्राही सिडबी के उद्यमी मित्र पोर्टल के माध्यम से परियोजना प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे। हितग्राही तीन प्रतिशत ब्याज सबवेंशन के लिये अनुसूचित बैंक परियोजना प्रस्ताव केन्द्रीय पशुपालन एवं डेयरी विभाग को ऑनलाइन भेजेंगे। केन्द्र शासन द्वारा गठित प्रोजेक्ट सेंक्शन और प्रोजेक्ट एप्रुवल कमेटी निर्धारित मापदंडों के अनुसार ब्याज सबवेंशन और क्रेडिट गारंटी की स्वीकृति देगी। 50 करोड़ रुपये तक के प्रस्ताव प्रोजेक्ट एप्रुवल कमेटी और 50 करोड़ से अधिक के प्रस्ताव प्रोजेक्ट सेंक्शन कमेटी मंजूर करेगी।

रेडियो स्कूल में सुनाई जायेंगी स्वाधीनता संग्राम की कहानियाँ

कोरोना संकट काल में विद्यालय बंद होने की स्थिति में स्वाधीनता दिवस पर्व को बच्चों के साथ उनके घर-परिवार में ही मनाए जाने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत आगामी 8 अगस्त से 15 अगस्त तक प्रदेश के स्कूली विद्यार्थी ‘हमारा घर हमारा विद्यालय’ कार्यक्रम के तहत स्वाधीनता सप्ताह मनायेंगे। इस दौरान रेडियो स्कूल प्रसारण में हर दिन, स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर आधारित एक प्रेरक कहानी सुनाई जायेगी। आकाशवाणी के प्रदेश स्थित सभी 14 प्राथमिक प्रसारण केन्द्रों एवं वन्या सामुदायिक रेडियो के सभी आठों प्रसारण केन्द्रों से प्रसारित होने वाले रेडियो स्कूल के सायंकालीन प्रसारण में शाम 5 से 5.30 बजे तक ये विशेष प्रसारण सुना जा सकेगा। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस सप्ताह को स्वाधीनता सप्ताह के रुप में मनाने का निर्णय लिया है। जिससे आप सभी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की कुर्बानियों और त्याग से परिचित हो सकें। जिसके तहत रेडियो स्कूल के सायंकालीन प्रसारण में 8 अगस्त से रोजाना 5 से साढे पॉच बजे तक स्वाधीनता संग्राम और स्वतंत्रता सेनानियों की बातें करेंगे। सप्ताह भर तक हम रोज आपको आजादी के संघर्ष से जुडी हुई एक प्रेरक कहानी सुनवायेंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र, स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा तैयार इन कार्यक्रमों में आज सोमवार 10 अगस्त को ‘‘रणक्षेत्र काल्पी‘‘, मंगलवार 11 अगस्त को ‘‘ आजाद हिन्द फौज‘‘, बुधवार 12 अगस्त को ‘‘सविनय अवज्ञा आंदोलन तथा स्वतंत्रता की ओर बढते कदम‘‘, गुरुवार 13 अगस्त को ‘‘टंटया भील‘‘, शुक्रवार 14 अगस्त को ‘‘झलकारी देवी‘‘ और शनिवार 15 अगस्त को ‘‘चन्द्रशेखर आजाद‘‘ आदि कार्यक्रमों का प्रसारण किया जायेगा। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा रेडियो स्कूल के इन कार्यक्रमों के निर्माण में छब्म्त्ज्, आकाशवाणी एवं स्वराज संस्थान संचालनालय द्वारा निर्मित विभिन्न ऑडियोज का उपयोग किया गया है। स्वाधीनता सप्ताह के रूप में प्रसारित होने वाले रेडियो स्कूल के इन प्रसारणों को स्वराज संस्थान संचालनालय के द्वारा ‘‘रेडियो आजाद हिन्द‘‘ पर भी सायं 5 से 5.30 तक प्रसारित किया जायेगा। जिसे आकाशवाणी एवं वन्या रेडियो केन्द्रों के अलावा http://mixlr.com/radio-azad-hind/ पर भी सुना जा सकेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: