विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 अगस्त 2020

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 अगस्त

संभाग के जिलो में 26 अगस्त से 11 सितम्बर तक पेंशन प्रकरण निराकरण अभियान
संभागायुक्त श्री कियावत ने जारी किए निर्देश
संभागायुक्त भोपाल श्री कवीन्द्र कियावत ने सभी कलेक्टर्स को 26 अगस्त से 11 सितम्बर तक पेंशन प्रकरणों के निराकरण के लिए सभी कार्यालयों में विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश प्रसारित किए है   संभागायुक्‍त्‍ द्वारा जारी निर्देशो के अनुपालन में कलेक्‍टर डॉ पंकज जैन के द्वारा क्रियान्‍वयनहेतु विशेष रणनीति तय की गई है उन्‍होंने सेवा निवृत्ति उपरांत देय स्वत्वों एवं पेंशन प्रकरण के निराकरण का उल्‍लेख ना हो के पुखता प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैा उन्होंने कहा है कि यह अत्यंत ही खेद का विषय है कि शासकीय सेवक की सेवा निवृत्ति के समय उनके पेंशन प्रकरण एवं समस्त देय स्वत्वों का निराकरण नहीं हो पा रहा हैं और इस कारण शासकीय सेवक को सेवा निवृत्ति उपरांत शासकीय कार्यालयों में चक्कर लगाना पड़ रहे है। कलेक्‍टर डॉ जैन ने कहा है कि सभी जिला अधिकारी अपने-अपने कार्यालय/विभाग में गत् 5 वर्षों में सेवा निवृत्त हुए सभी शासकीय सेवकों की सूची बनाकर यह चिन्हित करेंगे कि उनके पेंशन प्रकरण, अवकाश नकदीकरण, जी.पी.एफ., डी.पी.एफ.,जी.आई.एस. एवं एफ.पी.एफ. आदि का भुगतान हो गया है अथवा नहीं। जिन शासकीय सेवकों के उक्त स्वत्वों का निराकरण नहीं हुआ है, उन शासकीय सेवकों की अलग-अलग श्रेणी के दावों की सूची पृथक से तैयार कर निराकरण के लिये कार्यवाही प्रारंभ करें। जिला अधिकारी द्वारा चिन्हांकित प्रकरणों में जो-जो कार्यवाही की जाना है, वह अभियान के प्रथम दो दिवस में पूर्ण कर पेंशन प्रकरण को जिला अधिकारी एवं उनके सहयोगी व्यक्तिशः जिला पेंशन अधिकारी के पास निराकरण के लिये लेकर जाएंगे।  जिला अधिकारी पेंशन प्रकरण को जिला पेंशन अधिकारी या उनके स्टाफ से समक्ष में चर्चा कर प्रकरण का परीक्षण कर यह ज्ञात करेंगे कि प्रकरण में कोई कार्यवाही शेष तो नहीं है अथवा प्रकरण अपूर्ण तो नहीं है। जिला पेशन कार्यालय द्वारा बताई गई अपूर्ण कार्यवाही को पूर्ण करवाकर जिला अधिकारी अपने शाखा प्रमुख के माध्यम से पूरा प्रकरण जिला पेंशन अधिकारी को भिजवाएंगे। जिला पेंशन अधिकारी आगामी दो दिवस में संपरीक्षा कर उसमें स्वीकृति आदेश जारी करना सुनिश्चित करें। यदि कोई कमी भी पाई जाती है तो संबंधित जिला अधिकारी को दूरभाष पर संपर्क कर पेंशन कार्यालय में ही वह कमी पूरी करवाई जाए।  जो प्रकरण जिला पेंशन अधिकारी के स्तर पर स्वीकृत किये जाकर पी.पी.ओ. जारी किये जा सकते हैं उसके पी.पी.ओ. जारी कर दिये जाएं तथा अभियान समाप्ति के उपरांत कलेक्टर के निर्देशन में पी.पी.ओ. का वितरण किया जाए ताकि कलेक्टर को विभिन्न जिला अधिकारियों एवं जिला पेंशन अधिकारियों के द्वारा किये गये प्रयासों की जानकारी रहे। जिन प्रकरणों का निराकरण संभागीय पेंशन अधिकारी अथवा विभागाध्यक्ष के द्वारा किया जाना है, उन प्रकरणों को तैयार कर वे संबंधित कार्यालय को इस अभियान के दौरान प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे।  अभियान के अंत में समीक्षा की जाएगी ताकि जिले में विभिन्न विभागों के पेंशन एवं देय स्वत्वों के निराकरण के लिये कितने प्रकरण निर्धारित किये गये थे, कितने निराकृत हुए और कितने निराकरण के लिये शेष हैं।  कलेक्‍टर ने संबंधितों को सख्‍त हिदायत दी है कि इस अभियान के पश्चात सभी जिलों में किसी भी शासकीय सेवक का पी.पी.ओ./देय स्वत्व निराकरण के लिये शेष नहीं हो अथवा प्रकरण संज्ञान में नहीं आया है। यदि इसके बाद कोई आवेदन/प्रकरण जनसुनवाई, मुख्यमंत्री हेल्पलाईन या अन्य किसी माध्यम से संज्ञान में आता है और वह इस अभियान के दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा चिन्हांकित कर निराकरण की श्रेणी में नहीं लाया गया है तो ऐसी दशा में उस विभाग के जिला प्रमुख का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव कमिश्नर को भेजना सुनिश्चित करें। उन्होंने अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए है।  इस अभियान की रूपरेखा को टीएल बैठक में भी अनिवार्य रूप से चर्चा में शामिल करने के ि‍नर्देश प्रसारित किए है।  जिला स्तर पर जिला पेंशन अधिकारी एवं संभाग स्तर पर संभागीय पेंशन अधिकारी नोडल अधिकारी का दायित्व निर्वहन करेंगे। संभागीय पेंशन अधिकारी इस अभियान के दौरान संभाग के प्रत्येक जिले में दो दो बार भ्रमण कर सभी जिला अधिकारियों, जिला पेंशन अधिकारी एवं जिला कोषालय अधिकारी से चर्चा कर स्थिति/प्रगति की समय-समय पर समीक्षा करेंगे।


अवैध मदिरा की धरपकड् जारी  

vidisha news
विदिशा जिले मे अवैध मदिरा धारण,परिवहन,निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम हेतु  कलेक्टर विदिशा डॉ. पंकज जैन के आदेशानुसार,जिला आबकारी अधिकारी श्री ड़ी. एन. त्रिवेदी के मार्गदर्शन में तथा कंट्रोल रूम प्रभारी श्री राहुल ढोके के निर्देशन में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त सिरोंज डॉ अर्चना जैन द्वारा आज दिनाँक 18.08.2020 को मुखबिरों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर ग्राम दनवास एवं चैनपुरा में दबिश देकर 25 लीटर अवैध हाथभट्टी मदिरा व 100 kg किलोग्राम गुड़ मिश्रित महुआ लहान एवम 15 पॉव देशी प्लेन मदिरा  बरामद किया जाकर कुल 3 प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) व (च) के तहत  प्रकरण पंजीबद्व किये जाकर विवेचना में लिए गए । बरामद मादक पदार्थ  एवं सामग्री का बाजार मूल्य लगभग 10800 आंकलित किया गया है। इसके अलावा वृत विदिशा (अ) मे आबकारी उप निरीक्षक  राजेश विश्वकर्मा द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर शेरपुरा विदिशा मे दबिस देकर 2 प्रकरण म. प्र. आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क के तहत कायम किये जिसमे 18 पाव गोवा व्हिस्की अंग्रेजी शराब एवं 12 पाव देशी मसाला मदिरा जप्त किये गए l जप्त अंग्रेजी एवंं देशी मदिरा का बाजार मूल्य रुपये 3900 आंकलित किया गया है उक्त कार्यवाही में विदिशा जिले के वृत्त प्रभारी उपनिरीक्षक  कुरवाई ,श्री महेश विश्वकर्मा , वृत गंज बासौदा प्रभारी श्री पुष्पेंद्र ठाकुर एवम आबकारी बल के आरक्षकों सर्वश्री शिवलाल चिढार, रोशन भार्गव, राहुल राठौर, प्रदीप मालवीय, एवम प्रमोद धुर्वे का सहयोग सराहनीय रहा।  अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाया जा रहा विशेष अभियान सतत जारी रहेगा।

संबल एवं कर्मकार मण्डल योजना के हितग्राहियों को अपात्र किया जाना साथ ही कल्याणी योजना के हितग्राहियो को राशि न दी जाना अनुचित - विधायक भार्गव  

विदिशाः- विदिशा विधायक शशांक भार्गव ने प्रमुख सचिव पंचायत सेवा न्याय विभाग, प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, आयुक्त नगरीय प्रशासन विभाग, सचिव म.प्र.भा.कर्मकार सनिर्माण मण्डल भोपाल, कलेक्टर विदिशा, उपसंचालक पंचायत समाज सेवा समाज सेवा न्याय विदिशा को पत्र लिखकर मांग की है कि विदिशा जिला अंतर्गत शासन की संबल योजना एवं कर्मकार मण्डल योजना अंतर्गत पंजीकृत मजदूरो को बड़ी संख्या में बगैर कोई सूचना या आदेश के अपात्र घोषित किया गया है, जिस कारण से निर्धन मजदूर परिवार के लोग पंजीकृत परिवार के सदस्य की मृत्यु होने पर मिलने वाली राशि या उक्त योजना अंतर्गत दिये जाने वाले अन्य लाभ के साथ ही कन्या विवाह हेतु राशि से वंचित रह गये, इस संबंध में एक बात ओर ध्यान देने योग्य है कि जितने भी हितग्राहियों को अपात्र घोषित किया गया है जिसके संबंध में किसी प्रकार की जाॅच तक नही की गई एवं अपात्र घोषित करने के बाद भी इस संबंध में किस कारण से अपात्र किया गया है यह जानकारी भी हितग्राही को नही दी गई। नगरपालिका परिषद विदिशा क्षेत्र अंतर्गत ही लगभग 211 हितग्राहियों को अपात्र घोषित किया गया है, ऐसी स्थिति में जिला विदिशा अंतर्गत जनपद पंचायत क्षेत्रों में आने वाले पंचायतों में भी उक्त योजना के कार्ड धारियों को अपात्र किया गया है, जिस संबंध में भी न्यायोचित कार्यवाही होना चाहिए, भार्गव ने कहा कि कल्याणी योजना के अंतर्गत 100 से अधिक विधवा महिलाओं की शादी हुई हुई लेकिन शासन योजना के तहत दी जाने वाली राशि अभी तक प्राप्त नही हुई हैं अभी तक जिले में ऐसे हितग्राहियो को विवाह होने के एक वर्ष से दो वर्ष की अवधि व्यतीत होने के बाद भी राशि प्रदाय नहीं होना असंतोष का विषय है, हितग्राही कार्यालयों के चक्कर लगा-लगाकर परेशान है, इसके संबंध में भी उन्होंने विभागीय स्तर से तत्काल राशि स्वीकृत किये जाने की मांग की है, विधायक भार्गव ने कहाॅ शासन प्रशासन स्तर से की जा रही इस प्रकार की लापवाही एवं बिसंगतियों व अनियमिताओं को तत्काल दूर किये जाने की बात रखी। विधायक भार्गव ने अपने लिखे पत्र में मांग की है, कि सभी स्थानीय निकाय अंतर्गत जिसमें नगर पालिका, नगर परिषद, नगर पंचायत एवं जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत अपात्र किये गये परिवारो के संबंध में निकायबार निष्पक्ष जाॅच समिति का गठन कर अपात्र घोषित किये गये पात्र मजदूर परिवारो को न्याय प्रदान किया जाये एवं उन्हे पुनः पात्रता श्रेणी में लिया जाये, साथ ही इस संबंध में दोषी अधिकारी, कर्मचारियो के खिलाफ भी कार्यवाही की जाये एवं अपात्र हितग्राहियों को पात्र घोषित कर अपात्रता अवधि में उनके द्वारा उनके परिवार में हुई मृत्यु अथवा पुत्री विवाह हेतु की गई शादी या अन्य शासन योजनांतर्गत मिलने वाले लाभ प्रदान किये जाने के संबध्ंा में न्यायोचित कार्यवाही की मांग की है। 

फ्रंट लाइन के कोरोना वारियर्सो को ड्यूटी अंतराल में गेप दें-कलेक्टर

vidisha news
कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने बुधवार को नोडल अधिकारियों की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि ऐसे अधिकारी, कर्मचारी एवं पैरामेडिकल स्टाफ जो फ्रंट लाइन में रहकर कोरोना वारियर्सो के दायित्वों का निर्वहन कर रहे है उन्हें नियमानुसार ड्यूटी अंतराल में विश्राम दिया जाए।  कलेक्टर डॉ जैन ने कोरोना वारियर्सो के विश्राम हेतु मेडीकल कॉलेज के रेस्ट हाउस तथा गर्ल्स हॉस्टल में कमरे चिन्हित करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने स्टाफ नर्स के लिए पृथक-पृथक नामदर्ज कक्ष आवंटित करने के निर्देश दिए है ताकि विश्राम अवधि में फ्रंट लाइन के कोरोना वारियर्सो को किसी भी प्रकार की असुविधाओं का सामना ना करना पडे़ं। कलेक्टर डॉ जैन ने कोविड केयर सेन्टर में सेवाएं देने के लिए चार टीमों को तीन शिफ्ट में विभक्त कर समयअंतराल अनुसार ड्यूटी दायित्व सौंपे जाएं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड केयर सेन्टरों के लिए जारी प्रोटोकाल के पालन कराया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे को स्पष्ट निर्देश दिए है कि फ्रंट लाइन के कोरोना वारियर्सो के लिए जारी प्रोटोकाल का अक्षरशः पालन कराया जाए और उन्हें नियमानुसार अंतराल में ड््यूटी दायित्व सौंपे जाएं।  कलेक्टर डॉ जैन ने कहा कि अखबारो में कंटेनमेंट जोन के उल्लघंनो की खबरे प्रकाशित हो रही है किन्तु संबंधितों पर एफआइआर दर्ज कराने तथा उल्लघंनकर्ताओं को संस्थागत कोरोन्टाइन सेन्टर में नही रखा जा रहा है। अतः संबंधित नोडल अधिकारी व आरआरटी की टीम के सदस्य इस ओर विशेष ध्यान दें। कलेक्टर डॉ जैन को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार ने जिले के विदिशा, बासौदा एवं सिरोंज कोविड केयर सेन्टरों में भर्ती तथा डिस्चार्ज हुए मरीजो की जानकारी से अवगत कराते हुए लिए गए सेम्पलों की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की है। नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह के अलावा विभिन्न प्रकोष्ठो के नोडल अधिकारी मौजूद थे।

जिला चिकित्सालय को वेंटिलेटर प्रदाय 

विदिशा विधायक श्री शशांक भार्गव के द्वारा विधायकनिधि से स्वीकृत किए गए वेंटिलेटर को आज श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय को प्रदाय किए है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएस अहिरवार, सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ संजय खरे के अलावा अन्य चिकित्सकगण व स्टाफ मौजूद था।

सफलता की कहानी ; एएनएम के कार्यो ने जिले को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित कराया 

vidisha news
प्रगतिशील एएनएम के द्वारा आरसीएच पोर्टल पर सर्वाधिक शिशु पंजीकरण के उत्कृष्ट कार्यो का सम्पादन करने पर विदिशा जिले की ख्याति को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित कराया है।  बासौदा निकाय क्षेत्र के वार्ड आठ शहरी प्रथामिक स्वास्थ्य केन्द्र बेदनखेडी की एएनएम श्रीमती कंचना बुबाडे़ द्वारा अपै्रल-जुलाई 2020 में आरसीएच पोर्टल पर अद्यतन जानकारियां दर्ज कराने के उत्कृष्ट कार्य पर उन्हें देश में 117वां स्थान हासिल किया है। उनके इस उत्कृष्ट कार्य में समर्पित सेवा भावी होना प्रदर्शित करता है।  एएनएम श्रीमती बुबाडे़ ने बताया कि शासकीय कार्य को अपने घर जैसा काम समझकर मेरे द्वारा किया जा रहा है। क्षेत्र के हितग्राहियों को योजना का लाभ मिले व राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के शत प्रतिशत प्रोटोकाल का पालन कर समस्त मापदण्डो को पूरा करना ही मेरी कार्य प्रणाली का उद्वेश्य रहा है इन ही कार्यो के कारण मुझे राष्ट्रीय स्तर पर जिले को गौरवान्वित करने का अवसर मिला है।  एएनएम श्रीमती कंचना बुबाड़े द्वारा समय अनुसार समस्त रिकार्ड संधारित कर पोर्टल इन्ट्री पर भी पूर्ण जानकारी दर्ज कर विभागीय प्रशिक्षण में आवश्यकता के अनुसार उपस्थित रहकर विशेष रूचि व सहभागिता उनकी जिज्ञासाओं को प्रदर्शित करती है। एएनएम श्रीमती बुबाडे़ ने बताया वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन व सेवाभावी कार्यो की प्रेरणा से मुझे और अपनी सहकर्मियों को प्रदर्शन सुधार हेतु प्रेरित किया है जिसके सापेक्ष परिणाम प्राप्त हुए है।


सदभावना दिवस आज

सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार बीस अगस्त को सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाएगा। सद्भावना की प्रतिज्ञा सभी शासकीय कार्यालयों में दिलाई जाएगी। उपरोक्त कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में प्रातः 11 बजे शुरू होगा जिसमें अधिकारी, कर्मचाररियों को शपथ दिलाई जाएगी। शपथ के दौरान नोबल कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण के संबंध में केन्द्रीय गृह और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा जारी दिशा निर्देशो का शपथ स्थल पर कड़ाई से पालन कराया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश प्रसारित किए गए है। 

कोविड केयर सेन्टर को सामग्री प्रदाय

vidisha news
विदिशा जिला मुख्यालय के कोविड केयर सेन्टर को समाजसेवियों, गणमान्य नागरिकों एवं अन्य के द्वारा समय-समय पर सामग्री प्रदाय कर भर्ती मरीजो की प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से मदद की जा रही है। मंगलवार को अपने जन्म दिन को स्मरणीय बनाने हेतु नित्यांशा अग्रवाल, श्री कैलाश मिश्रा ने कोविड केयर सेन्टर में पहुंचकर सामग्री प्रदाय की है। वही इसी दिन अन्य के द्वारा भी सामग्रियां कोविड केयर सेन्टर के सामग्री केयर टेकर प्रभारी श्री विजय श्रीवास्तव को सौंपी है। मंगलवार को नित्यांशा अग्रवाल के द्वारा ब्रश, पेस्ट, नहाने व कपडा धोने की साबुन, श्री कैलाश मिश्रा ने एक पेटी सेबफल, सार्वजनिक भोजनालय समिति की ओर से 15 लीटर दूध के पैकेट तथा डायमंड फूड के संचालक श्री प्रदीप मित्तल के द्वारा दस पैकेट पाव ब्रेड के प्रदाय किए गए है।

निकाय क्षेत्रों में सर्वे पूर्ण 

किल कोरोना अभियान सर्वे भाग-दो के तहत निकाय विदिशा, बासौदा एवं सिरोंज के वार्डो में डोर-टू-डोर सर्वे कार्य पूर्ण हुआ है। महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से क्रियान्वित किल कोरोना अभियान दो के अंतर्गत विभागीय अमले के द्वारा सम्पादित किए गए  कार्यो की जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि दल के द्वारा चिन्हित किए गए में से एमएमयू टीम द्वारा 55 पॉजिटिव सदस्यों का चिन्हांकन किया गया है।  किल कोरोना अभियान दो के क्रियान्वयन हेतु 129 सर्वे दल के द्वारा 68 हजार 572 के घरो में पहुंचकर तीन लाख 48 हजार 491 सदस्यों से सम्पर्क किया है। जिसमें से कोविड 19 के संभावित मरीज 106 का, मलेरिया डेंगू से प्रभावित होने की संभावनायुक्त 15 मरीज तथा 123 टीकाकरण से वंचित गर्भवती, बच्चो का टीकाकरण कराया गया जबकि अभियान के दौरान 1495 गर्भवती महिलाएं चिन्हित हुई है वही सार्थक एप पर 61 व्यक्तियों की जानकारी दर्ज की गई है। आरडी किट से 771 मरीजो का परीक्षण किया गया है। अभियान के तहत 3280 व्यक्तियों को सार्थक एप डाउनलोड कराया गया है।

राजस्व कार्यो की समीक्षा आज

कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक 20 अगस्त गुरूवार को आयोजित की गई है यह बैठक नवीन कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी।  अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह ने बताया कि सद्भावना दिवस शपथ कार्यक्रम के उपरांत राजस्व अधिकारियों के कार्यो की समीक्षा बैठक शुरू होगी जिसमें राजस्व अधिकारियों के द्वारा क्रियान्वित कार्यो की मासिक उपलब्धियों की समीक्षा की जाएगी।

सहयोग से सुरक्षा अभियान में सहभागिता

vidish news
कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा जनजागरूकता अभियान के तहत सहयोग से सुरक्षा अभियान के उद्वेश्यों से अवगत कराने तथा मापदण्डों की पूर्ति को ध्यानगत रखते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनबाडी कार्यकर्ता द्वारा लघु-लघु आयोजन कर सहयोग से सुरक्षा अभियान में सहभागिता के लिए आमजनों को शपथ दिलाई जा रही है साथ ही अभियान के उद्वेश्यों से अवगत कराया जा रहा है।  कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण से बचाव के लिए इस प्रकार के आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रत्येक परियोजना क्षेत्रों में आयोजित किए जा रहे है कि जानकारी देते हुए विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि कोरोना मरीज मिलने पर उनके साथ सकारात्मक व्यवहार अति आवश्यक है कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेन्सिग मास्क का उपयोग और समय-समय पर साबुन से हाथ धोना, सहयोग से सुरक्षा अभियान का मूल उद्वेश्य है। उल्लेखितों का पालन करने की शपथ दिलाई जा रही है। 

जागरूकता से कोरोना पर नियंत्रण 

कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण को रोकने के लिए जिले में हर स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा दिए गए निर्देशो व मार्गदर्शन के अनुरूप क्रियान्वित किए जा रहे है। कलेक्टर द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों पर विशेष बल दिया जा रहा है। उनके द्वारा पृथक से नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। जागरूकता आयोजनों में सहभागिता के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग व स्वंयसेवी संस्थाओं के कलाकार सहभागिता निभा रहे है। बुधवार को जेल रोड क्षेत्र पर आंगनबाडी और सहायिकाओें के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम के तहत शपथ दिलाने का कार्य किया गया है जिसमें परियोजना अधिकारी श्री संजय सिंह ने शपथ का वाचन किया जिसे आमजनों के दोहराई गई है। जागरूकता का संदेश घर-घर तक पहुंचे इसके लिए आवश्यक संसाधन के माध्यम से संदेश देने के प्रयास किए जा रहे है। वही बचाव के लिए आवश्यक उपायों की जानकारी देकर पालन करने का आग्रह किया जा रहा है। इसी प्रकार नोडल अधिकारी श्री विजय श्रीवास्तव एवं उनकी जागरूकता टीम के द्वारा विभिन्न वार्डो में संक्षिप्त कार्यक्रमों का आयोजन कर आमजनों को जागरूकता के संदेश दिए गए है।

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का खाद्यान्न आवंटन जारी

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत जुलाई, अगस्त का तथा अगस्त का नियमित खाद्यान्न का कलेक्टर द्वारा पुर्नवंटन जारी किया गया है कि जानकारी देते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती रश्मि साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत माह जुलाई एवं अगस्त के लिए प्रति सदस्य चार किलो ग्राम गेंहू, एक किलो चावल एवं एक किलो साबुत चना, प्रति परिवार के मान से जारी किया गया है।  इसी प्रकार अगस्त माह के नियमित आवंटन का विवरण ही शासकीय उचित मूल्य दुकानो से किया जा रहा है। इस प्रकार माह अगस्त में तीन आवंटन माह अगस्त का नियमित आवंटन, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत माह जुलाई एवं अगस्त का आवंटन वितरण किया जा रहा है। अतः सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत समस्त पात्र हितग्राही माह अगस्त में उपरोक्त तीनो आवंटन का खाद्यान्न अनिवार्यतः संबंधित उचित मूल्य दुकान से प्राप्त कर लें। 

जिले में अब तक 641.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज

जिले में अब तक 641.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है कि जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 18 अगस्त को जिले में 22.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज हुई है।  तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर 19 अगस्त बुधवार को दर्ज वर्षा की जानकारी तदानुसार विदिशा में 12.2 मिमी, बासौदा में 33.4 मिमी, कुरवाई में 14.4 मिमी,  सिरोंज में 17 मिमी, लटेरी में 14 मिमी, ग्यारसपुर में 26 मिमी, गुलाबगंज में 28 मिमी तथा नटेरन में 35 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले की तहसीलो में अब तक दर्ज वर्षा विदिशा में 562.8 मिमी, बासौदा में 581.8 मिमी, कुरवाई में 761.8 मिमी,  सिरोंज में 510 मिमी, लटेरी में 673 मिमी, ग्यारसपुर में 763 मिमी, गुलाबगंज में 676 मिमी तथा नटेरन में 606.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं: