बिहार : प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव 17 सितंबर को रचनात्मक कार्य - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 14 सितंबर 2020

बिहार : प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव 17 सितंबर को रचनात्मक कार्य

bjp-bihar-celebrate-pm-birth-anniversiry
पटना. आज भाजपा मालसलामी मंडल की बैठक की गयी. पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र के जन प्रिय विधायक पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव जी के अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई. इस बैठक में हमारे लोकप्रिय नेता विधायक पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव का मालसलामी मंडल के कार्यकर्ता मित्रों ने शानदार व जानदार तरीके से स्वागत करने का सिलसिला शुरू किया. शक्ति केन्द्र के प्रमुख द्वारा अंग वस्त्र देकर, बूथ अध्यक्ष द्वारा गुलाब का फूल देकर, जिला पदाधिकारी एवं प्रमुख कार्यकर्ताओं द्वारा मोमेंटो गुलदस्ता देकर एवं मंडल पदाधिकारी द्वारा बड़ा माला पहनाकर विधायक पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव स्वागत किया . बैठक में माननीय मंत्री जी द्वारा पटना साहिब विधानसभा अंतर्गत चल रहे विकास कार्यों की विस्तारपूर्वक चर्चा की गई.साथ ही यह निर्णय लिया गया की भारतवर्ष के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के आगामी जन्मोत्सव 17 सितंबर पर इन कार्यों को करने का प्रण लिया गया.
● वृक्षारोपण 
● विकलांग भाइयों को कृत्रिम अंग प्रदान किये जाएँगे
● स्वच्छता अभियान के तहत धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई 

कोई टिप्पणी नहीं: