बिहार : रामनगर में चौक-चौराहाें पर लगा सीसीटीवी कैमरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 सितंबर 2020

बिहार : रामनगर में चौक-चौराहाें पर लगा सीसीटीवी कैमरा

cctv-camera-ramnagar
रामनगर। पश्चिम चम्पारण में है रामनगर। नगर पंचायत रामनगर के सभी चौक-चौराहों व सड़कों पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है। एक वर्ष से खराब पड़े चर्चित ओवरब्रिज के लाइट को पहले मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा, फिर भी उसमें अगर सुधार नहीं होता तो बल्ब बदले जायेंगे। यह जानकारी  नगर पंचायत रामनगर (प.चम्पारण) के मुख्य पार्षद सावित्री देवी ने दी है। मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि हैं नागेंद्र साह।उप मुख्य पार्षद सायरा खातून हैं। उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि हैं अरमान खान।दोनों के बीच बेहतर तालमेल है। नगर पंचायत रामनगर के सौजन्य से प्राप्त नगर में सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों पर पैनी नजर रखने के लिए शहर में सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जा रहा है। नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि व कर्मियों ने लगने वाले स्थल पर पिक्सल इन्फोटेक कम्पनी के कर्मियों को स्थल चिन्हित करा दी गयी है। नगर के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से सीसीटीवी कैमरा लगाकर शिलान्यास कर शुरूआत की गयी। यह सीसीटीवी कैमरा नगर के भगतसिंह चौक, अम्बेडकर चौक, हरिनगर चीनी मिल एसबीआई के सामने, सबुनी चौक, भुवनेश्वर चौक, कविवर सरयुग सिंह सुन्दर चौक, स्टेशन चौक, एसडीपीओ कार्यालय के समीप, चर्च के सामने, थाना के पास हिन्द चौक समेत 21 स्थलों पर लगाएं जा रहें है। नगर पंचायत के निकले टेन्डर पर पिक्सल इन्फोटेक कम्पनी कैमरा लगा रही है। उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो अरमान खान ने बताया कि इन कैमरों की मदद से पुलिस शहर के गतिविधियों, चोरों व मनचलों पर नजर रखेगी। नगर अब पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा। शहर से गुजरने वाले हर व्यक्ति की तस्वीर शहर के अलग-अलग चौक चौराहों पर लगे कैमरा में कैद हो जाएगा। इस मौके पर इओ जितेन्द्र सिन्हा, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नागेन्द्र साह, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो अरमान खान, प्रधान सहायक कृष्णा सिंह नेपाली, अमरजीत ओझा समेत अन्य नपं के कर्मी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: