दरभंगा : लनामिवि के कार्यकारी कुलपति बने प्रोफेसर हनुमान प्रसाद पांडे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 5 सितंबर 2020

दरभंगा : लनामिवि के कार्यकारी कुलपति बने प्रोफेसर हनुमान प्रसाद पांडे

hamuman-pd-pandey-lnmu-vc
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कार्यकारी कुलपति के रूप में प्रोफेसर हनुमान प्रसाद पांडे ने आज शाम अपना कार्यभार ग्रहण किया इनके कार्यभार ग्रहण करने के समय विश्वविद्यालय के वित्तीय सलाहकार श्री दिलीप कुमार कुलसचिव श्री निशीथ राय सिंडिकेट के वरीय सदस्य प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी डॉक्टर अजीत कुमार चौधरी विश्वविद्यालय के तमाम अधिकारियों ने नए कुलपति का गर्मजोशी से स्वागत किया। कुलपति ने अपने संबोधन में सबों को साथ लेकर चलने की बात कही तथा कहा कि विश्वविद्यालय नियम परी नियम से चलना चाहिए। बाद में कार्यकारी कुलपति प्रोफेसर पांडे कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के लिए प्रस्थान किए।

कोई टिप्पणी नहीं: