झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 सितंबर 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 सितम्बर

पूर्व कलेक्टर प्रबल सिपाहा की कोरोना महामारी को जिले में नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका रहीं -ः डाॅ. केके त्रिवेदी
शहर के सामाजिक महासंघ ने पूर्व कलेक्टर प्रबल सिपाहा कोे दी विदाई, कोरोना योैद्धा की उपाधि से नवाजा
jhabua news
झाबुआ। शहर के सामाजिक महासंघ ने जिले के पूर्व कलेक्टर प्रबल सिपाहा का विदाई समारोह का आयोजन कलेक्टर निवास पर किया। जिसमें वक्ताओं द्वारा उनके कार्यकाल की भूूरी-भूरी प्रसंषा करते हुए सराहना की गई। साथ ही सभी ने मिलकर श्री सिपाहा को कोरोना यौद्धा की उपाधि से नवाजा। पिछले दिनों झाबुआ की लगभग 70 सामाजिक संस्थाओं द्वारा मिलकर सामाजिक महासंघ के नाम से एक संस्था बनाई है। उक्त संस्था के बेनर तले झाबुआ के पूर्व्र जिलाधीष प्रबल सिपाहा का भोपाल स्थानांतरण हो जाने पर उन्हें सम्मान पत्र भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया। गत 31 अगस्त को रात्रि 8 बजे कोरोना वायरस (कोविड-19) के नियमों का पालन करते हुए छोटे स्तर पर एक आयोजन में उन्हें विदाई दी गई।



इन संस्थाओं ने की सहभागिता 
आयोजन में आजाद साहित्य परिषद्, सकल व्यापारी संघ, रोटरी क्लब ‘मेन’, रोटरी क्लब आजाद, सकल व्यापारी संघ महिला इकाई, पतंजलि योग समिति, गायत्री शक्तिपीठ बसंत काॅलोनेी, बचपन बचाओ आंदोलन, बाल अधिकार मंच, आसरा पारमार्थिक टस्ट, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, हजरत दीदार श््रााह वली उर्स कमेटी, कैथोलिक डायोसिस, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला इकाई, जिला पेंषनर्स एसोसिएषन, जय भीम जागृति समिति, हाथीपावा मार्निंग क्लब, राजवाडा मित्र मंडल, संस्कार अभिव्यक्ति मंच, संस्कार भारती, सार्वजनिक गणेष मंडल आदि संस्थाओं एवं संगठनों नेे मिलकर पूर्व कलेंक्टर का स्वागत करततेे हुए झाबुुआ में उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद कर भावभीनी विदाई दी।

काफी गंभीर एवं सिखाने वाली कार्यषेली रहीं
प्रति उत्तर में पूर्व कलेक्टर श्री सिपाहा ने कहा कि झाबुआ में सभी लोगों का उन्हें समय-समय पर भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। वे झाबुआ को कभी नहीं भूलाएंगे। इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्राचार्य एवं वरिष्ठ इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी ने कहा कि पूर्व कलेक्टर प्रबल सिपाहा का कार्यकाल यादगार रहा है। कोेरोना जेसी महामारी से निपटने में उनकी भूमिका को हमेषा याद किया जाता रहेगा। वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी ने कहा कि श्री सिपाहा की कार्यषाली काफी गंभीर एवं सिखाने वाली रहंी। आमनज का उन्होंने भरपूर सहयोग किया। आयोजन मे सभी ने प्रबल सिपाहा को कोरोना महामारंी से लडने वाला यौैद्धा बताया।

यह रहे उपस्थित
प्रषस्ति पत्र का वाचन रोटरी क्लब आजाद के संजय कांठी ने किया। रोटरी क्लब ‘मेन’ केे डिप्टी गर्वनर उमंग सक्सेना ने प्रषस्ति-पत्र पूर्व कलेक्टर श्री सिपाहा को भेंट किया। इस अवसर पूर्व पूर्व्र प्राचार्य एमएल फुलपगारे, जिला टेंट एवं लाईट एसोसिएषन के अध्यक्ष अजय पंवार, जैनुद्दीन शेेख, फादर राॅकी शाह, हिमांषु शुक्ला, अर्चना राठौर, भूमिका माहेष्वरी, नेहा संघवी, पं. द्विजेन्द्र व्यास, अजय रामावत, पंकज जैन मोगरा, कमलेष पटेल, हरिष शाह लालाभाई, हिम्मतसिंह राठौर, विनोदकुमार जायसवाल, रामप्रसाद वर्मा, दुर्गाप्रसाद तिवारी आदि उपस्थित थे। सभी ने भारत माता और वंदे मातरम् के जयघोष के साथ पूर्व कलेक्टर को विदाई दी। कार्यक्रम का संचालन सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौैर ने किया एवं आभार रोटरी क्लब ‘मेन’ अध्यक्ष मनोज अरोरा ने माना।
          
पंचायत के खिलाफ ढोचका के ग्रामवासी हुवे लाम बंद रोजगार सहायक पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

jhabua news
पारा । सरकार आदिवासी क्षेत्र व आदिवासी किसानो के समग्र उथ्थान के लिए कितने ही प्रयास करे लेकिन सरकार के नुमांइनदे गरीबो तक उनका हक पहुचाने के लिए कितना भ्रष्टाचार करते हे। इसका प्रमाण ग्राम पंचायत ढोचका मे देखने को मीला। जहा पर जन्म से लेकर मृत्यु तक के प्रमाण पत्र बिना कुछ लिए दिए किसी को नही दिया जाता। ऐसा ही कुछ मामला है गत दिवस ग्राम ढोचका मे देखने को मीला। पारा से करिब 20 किलोमीटर दुर रामा ब्लाक के ग्राम ढोचका के वासीयो का कहना हे कि ग्राम पंचायत मे पदस्थ रोजगार सहायक जोकि ग्राम का ही निवासी हे उसने भ्रष्टाचार कि तमाम हदे लांघ दी । पंचायत सचिव कि आड मे तमाम नियमो का उल्लघंन करते हुए उसने मृत्यु प्रमाण पत्र देने के लिए भी एक हजार रुपए ले लिए। जब कि पंचायत उक्त प्रमाण पत्र निःशुल्क हे। जिसको लेकर ग्राम के ही एक युवक प्रेम सिह वसुनिया ने विरोध किया तो उससे झुमाझटकी भी कर डाली व अपनी बात को दबाने के लिए विरोध करने वाले युवक के विरुद्ध शासकिय कार्य मे बाधा डालने का पुलिस मे प्रकरण दर्ज करवा दिया। जिसको लेकर ग्रामवासीयो मे भारी रोश है। इसी के चलते ग्राम वासीयो ने सोमवार को ग्राम मे ही एक सर्वजनिक बेठक बुलाई। जिसमे गांव के सरपंच सचिव सहित अंजन फलिया भुरिया फलिया व डामोर फलिया के सैकडो लोग इक्टठे हुवे बेठक मे समस्त ग्राम वासीयो का आक्रोश फुट पडा। ग्राम के ही युवक आलम भुरिया निवासी होली फलिया ने मय सबुत के बताया कि गांव मे 6- 6 लाखके सीसी रोड मजुर हुवे लेकिन निमार्ण किसी का नही हुआ गांव चारो तरफ किचड ही किचड है । गांव के लोगोको घुटनो घुटनो तक के किचड मे आना जाना पढ रहा हैै। पंचायत ने पेसा निकाल लिया हे । गांव के तडवी ने भी रोड के नहीबनने कि पुष्टी कि । विगत दिनो ग्राम वासीयो ने इसकी शिकायत कलेक्टर झाबुआ को जनसुनवाई मे भी दी हे। जिसका आज तक कोई निराकरण नही हुआ । वही ग्राम के बदिया भगत ने बताया कि उनको प्रधानमंत्री आवास मिला था मकान पुरा बन चुका हे केवल एक बार 25 हजार रुपए मिले थे। शेष रकम आज तक जारी नही हुई। गाव मे करिब दो सो शोचालय बने किसी का भी पेसा उनके बैक खाते मे नही आया उलटे रोजगार सहायक ने उनसे पेसे दिलावने के नाम पर दो पांच हजार रुपए ले लिए। गांव कि महिला जेमा बाई ने बताया कि कुपन बनाने के पांच हजार रुपए लिए पर उससे कोईसामान समिति से नही मिलता हेै न ही विधवा पेशन मिल रही हे।   वही वन विभाग से जंगल के पट्टे दिलावाने के लिए भी करिब एक सौ से भी ज्यादा लोगो से पांच पांच हजार रुपए व एक एक मुर्गा लेने कि बात भी सामने आई हेै। 



ये कहना हे इनका--
रोजगार सहायक ने क्या किया हे इसकी मुझे कोई जानकारी नही हैै। मृतक जोगडीया का पेसा मुजुर होगया हेै शिघ्र ही उसके परिवार को मिल जायेगा। रोड का काम भी चल रहा हें  : अमरसिह मुझालदा ग्राम सचिव ग्राम पंचायत ढोचका
 मेरी जानकारी मे इस तरह पेसे के लेन देन कि कोई बात नही है ग्राम कि समस्त समस्याओ का निराकरण शिघ्र हि किया जावेगा। : विपिन निनामा सरपंच ग्राम पंचायत ढोचका

जिले के पीड़ित  किसानों की समस्याओं को लेकर आज दोपहर 1 बजे माननीय महामहिम राज्यपाल के नाम रैली का प्रदर्शन कर कलेक्टर महोदय को सौपेंगे ज्ञापन

झाबुआ  । जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा कर्ज माफी और बिजली की कटोती एवं फसल समस्याओं से जूझ रहे प्रदेश के किसानों की वर्तमान समस्याओं को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं क्षे़त्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में विधायक वीरसिंह भूरिया, विधायक वालसिंह मेड़ा, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष नन्दलाल मेड़, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचन्द डामोर, रूपसिंह डामोर, युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया सहित जिले के ब्लाॅक अध्यक्षगण किसान प्रतिनिधिगण एवं कांग्रेसजनों की उपस्थिति में स्थानीय बस स्टेण्ड पर 03 सितंबर गुरूवार को पूर्वाहन 11 बजे एकत्रित होंगे तथा वहां से किसान रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय  पहंुचकर महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौपेंगे । युवा नेता डाॅं. विक्रांत भूरिया एवं ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष काना गुण्डिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले मंे किसानों की अधिकांश फसलें बर्बाद हो गई है, किन्तु अभी तक जिले में किसानों की बर्बाद फसलों का सर्वे नहंी कराया गया है। इन सब बातों को लेकर किसानों में आक्रोश व्याप्त है। डाॅ. भूरिया ने कहा कि सभी कांग्रेसजन स्थानीय बस स्टेण्ड पर एकत्रित होंगे तथा कोविड 19 के नियमों के अनुसार , मास्क पहनकर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर दोपहर साढे़ बारह बजे  कलेक्टर महोदय, को ज्ञापन सौंपेगे। जिला कांगे्रस ने सभी पिड़ित कृषकोें से अपनी बर्बाद हुई फसलों के नमूनों के साथ उपस्थित होने की अपील की है। साथ ही पार्टी पदाधिकारियों से भी इस अवसर पर उपस्थित होने की अपील की गई।

युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया ने बाड़कुआ स्थित कोरोना सेंटर का किया औचक निरिक्षण एवं मरीजों से रूबरू हुए

jhabua news
झाबुआ । युवा नेता एवं विधायक प्रतिनिधि डाॅ. विक्रांत भूरिया ने  आज बुधवार दोपहर एक बजे के करीब,  स्थानीय बाड़कुआ स्थित कोविड सेंटर पहुंचकर वहां का औचक निरिक्षण किया । डाॅ. भूरिया ने वहां उपस्थित डाॅ. सावन्तसिंह चैहान, डाॅ. सुमित सोनी एवं उपस्थित स्टापगणों से मुलाकात की एवं वहंा स्थिति का जायजा लिया तथा उनकी हौसला अफजाई की । डाॅ. भूरिया ने वहां पर दूरी बनाकर कोरोना पिड़ित मरीजों से बात-चीत की एवं उन्हें वहां पर दी जारी सुविधाओं की जानकारी भी ली । मरीजों ने बताया कि कोविड सेंटर में लगातार मरीजों के आने से कुछ समय के लिए व्यवस्थाएं गरबड़ा गई थी लेकिन उसमें अब सुधार कर लिया गया है, तथा नए मरीजों को यहां की बजाए गोपालपुरा स्थित नवीन कोरोना सेंटर भेजा जा रहा है। स्टाप द्वारा समय-समय पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है तथा ईलाज भी बराबर किया जा रहा है, साफ सफाई की भी व्यवस्था बराबर की जा रही है। कुछ छोटी मोटी समस्या है जो हमने स्टाप को बता दी है, इसका भी निराकरण हेतु व्यवस्था की जा रही है। कुल मिलाकर हम लोग यहां पर संतुष्ट हैं। डाॅ. भूरिया ने इस अवसर कहा कि हम सबको एक दूसरे साथ सहयोग कर कोरोना महामारी को जिले प्रदेश एवं देश से मुक्त कराना है। यदि उसमें थोड़ी कुछ भी कमी महसूस होती है तो आपस में मिलकर इन कमीयों को दूर करने का प्रयास करना होगा, तभी हम इन कोरोना योद्धाओं के साथ मिलकर कोरोना महामारी का अन्त करेंगे । डाॅ भूरिया ने बताया कि वे जल्द ही क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया के साथ आकर आप लोगों से मुलाकात करेंगे। इस अवसर पर जिला आई टी सेल के अध्यक्ष हर्ष जैन, जयसिंह सिकरवार, डाॅ. सावन्तसिंह चैहान, डाॅ. सुमित सोनी एवं स्टापगण उपस्थित थंे। उक्त जानकारी प्रवक्ता हर्ष भटट् ने दी।  

संस्कार भारती ने कृष्ण स्वरूप एवं कृष्ण चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रदान किए पुरस्कार, यह रहेे विजेता

jhabua news
झाबुआ। संस्कार भारती इकाई झाबुआ ने विगत दिनों कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष में कृष्ण स्वरूप एवं कृष्ण चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया था। जिसके पुरस्कारों का वितरण स्थानीय पैलेस गार्डन पर किया  गया। आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संस्कार भारती अध्यक्ष प्रदीप ओएल जैन एवं महामंत्री स्मृति मोना भटृ्ट उपस्थित थी। शुभारंभ मुुख्य अतिथि श्रीमती प्रिया सारोलकर ने दीप प्रज्जवलन कर किया। ध्येय गीत की प्रस्तुति निधि सारोलकर ने दी। कृष्ण स्वरूप प्रतियोगिता के निर्णायक श्रीमती सच्ची भार्गव एवं कृृष्ण चित्रकला प्रतियोगिता के निणार्यक लोक रंग के युवा कलाकार आषीष पांडे थे। कृष््रण स्वरूप प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार वन्य चैरसिया, द्वितीय पुरस्कार चहक शुक्ला एवं तृतीय पुरस्कार हितेैषी सोनी तथा धैवत सारोलकर ने प्राप्त किया। इसी प्रकार कृष्ण चित्रकला प्र्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नव्या शाह, द्वितीय पुरस्कार वैदिक नीमा एवं तृृतीय पुरस्कार दिव्यांषी चैरसिया तथा निखिल चैेरसिया को प्रदान किया गया। इस अवसर पर निधि सारोलकर, योगेष्वर कहार, लक्की सिसौेदिया, श्री श््रााह, श्रीमती दीपा सोनी, श्रीमती चैरसिया आदि उपस्थित थी।

कलेक्टर श्री सिंह द्वारा गरीब कल्याण रोजगार अभियान की प्रगति की सघन समीक्षा

jhabua news
झाबुआ,।  गरीब कल्याण रोजगार अभियान की समीक्षा के लिये कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने कलेक्टर कक्ष में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। श्री सिंह ने इस बैठक में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत चलाई जा रही 25 गतिविधियों की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और दूरसंचार विभाग/बी.बी.एन.एल. को कार्य में सुधार लाने तथा टी.एल. बैठक में प्रगति से अवगत कराने के निर्देश दिए। बैठक में अवगत कराया की जिले में 200 सामुदायिक स्वच्छता परिसर बनाने का लक्ष्य है। प्रत्येक परिसर के लिये 1.05 लाख रूपये की राशि स्वीकृत है। इस प्रकार कुल 196.35 लाख रूपये की राशि स्वीकृत है। यह राशि जनपद पंचायत तथा ग्राम पंचायतों को जारी की गई है। कलेक्टर श्री सिंह ने प्रत्येक शौचालय के लिये एक उप यंत्री रखने के निर्देश दिये हैं। इन शौचालयों का कार्य चार दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। बैठक में बतलाया गया कि जिले में इस अभियान के अंतर्गत 40 हजार 800 मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 4 हजार 895 मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया गया है। श्री सिंह ने वन मण्डलाधिकारी को निर्देश दिये हैं कि वे लक्ष्य अनुरूप वृक्षारोपण का कार्य पूर्ण कराए। श्री सिंह ने  इस अभियान के अंतर्गत पीपीटी प्रजेंटेशन अच्छा प्रस्तुत करने पर टीम की प्रशंसा की। कलेक्टर ने इस अभियान के तहत् एक सप्ताह में टेªनिंग रखने के निर्देश दिये हैं। इस बैठक में वन मण्डलाधिकारी श्री एम.एल. हरित, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा, समन्वयक श्री भूरिया, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी  श्री एन.एस. भिन्डे, कृषि वैज्ञानिक डाॅ. चंदन कुमार, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री कपील कुमावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जिले में आगामी चार दिनों को मौसम पूर्वानुमान

झाबुआ। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में आगामी चार दिनों में आसमान में मध्यम घने तथा घने बादल रहने, अधिकतम व न्यूनतम तापमान 30.0 से 32.0 व 21.0 से 22.0 डि.से. के बीच रहने हवा पश्चिम दिशा 10.4 से14.0 किलो मीटर/घंटा चलने एवं आगामी चार दिनों में 16.0 मि.मी. वर्षा होने  का अनुमान है।

जिले में वर्षा की स्थिति
 जिले में इस वर्ष एक जून से अब तक 850.1 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। सर्वाधिक वर्षा थांदला में 1061.4 मि.मी. तथा सबसे कम राणापुर में 620.0 मि.मी. दर्ज की गई है। इस दौरान झाबुआ में 855.5 मि.मी., रामा में 666.2 मि.मी., पेटलावद में 864.1 मि.मी. तथा मेघनगर में 1033.8 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि जिले में सामान्य औसत वर्षा 773.4 मि.मी. निर्धारित है। यह सामान्य औसत वर्षा से 76.7 मि.मी. अधिक है।
अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में गत वर्ष इसी अवधि में 987.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई थी। झाबुआ में 934.6 मि.मी., रामा में 1193.0 मि.मी. थांदला में 1210.8 मि.मी. पेटलावद में 1001.2 मि.मी., राणापुर में 783.0 मि.मी. तथा मेघनगर में 801.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।

बिना मास्क पहनकर दो पहिया वाहन चलाने एवं पैदल राहगीरों पर नगरपालिका ने कसा षिकंजा, 52 लोगों के बनाए चालान 

jhabua news
झाबुआ। शहर में बिना मास्क पहनकर दो पहिया वाहन एवं पैदल चलने वाले राहगीरों के खिलाफ नगरपालिका कार्यालय की ओर से 2 सितंबर, बुधवार को सुबह मुहीम चलाई गई। जिसमें ऐसे लोगों को रोककर उनके चालान बनाए गए। कुल 52 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। उक्त कार्रवाई अभियान नवागत जिला कलेक्टर रोहित सिंह एवं अपर कलेक्टर एसपीएस चैहान के आदेष तथा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार और नपा सीएमओ एलएस डोडिया के निर्देष पर नपा की राजस्व शाखा द्वारा चलाया गया। जिसमें राजस्व शाखा निरीक्षक अयूब खान, स्वास्थ्य अधिकारी यूनुसउद्दीन कुरैषी, उप-निरीक्षक ब्रजकिषोेर शर्मा, यूनूस खान, सहयक राजस्व निरीक्षक रूपसिंह सोलंकी एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर मुकेष चैहान द्वारा संयुक्त मुहीम स्थानीय बस स्टेंड स्थित गांधी चैराहे पर चलाकर यहां कोरोेना वायरस (कोेविड-19) के प्रकोप के बावजूद असवाधानी बरतते हुए मास्क नहीं पहनने के कारण ऐसे दो पहिया वाहनों एवं पैदल लोगांे को रोककर उनके खिलाफ अर्थदंड (जुर्माना) लगाया गया। कुल 52 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 5200 रू. का राजस्व वसूला गया।  नपा का यह अभियान करीब 1 घंटे तक चला।

कोई टिप्पणी नहीं: