झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 19 सितंबर 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 19 सितम्बर

पूरी दृढ़ता से देश के लिए काम कर रहे हैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र्र मोेदी -ः क्षेत्रीय सांसद गुुमानसिंह डामोर
  • 20 सितंबर कोे बुुथ स्तर पर प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता को पौधारोपण करना है -ः भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक
  • भाजपा की जिला स्तरीय आॅॅनलाईन वर्चुअल रैेली को जिला मुख्यालय पर सांसद कार्यालय एवं नवीन भाजपा जिला कार्यालय पर सुुना गया
jhabua news
झाबुुआ। देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा सप्ताह के रूप में 14 से 20 सितंबर तक संपूर्ण झाबुआ जिले में जिला भाजपा संगठन द्वारा मनाया जा रहा है। इस दौरान अपने-अपने क्षेत्रों में भाजपा मंडलों, नगर मंडलों एवं ग्रामीण मंडलों द्वारा कार्यक्रम किए जा रहेे है। इसी क्रम में सेवा सप्ताह के छटवे दिन 19 सितंबर, शनिवार को भाजपा की जिला स्तरीय आॅनलाईन वर्चुअल रैली का आयोेजन हुआ। जिला मुख्यालय पर उक्त आयोेजन सांसद कार्यालय एवं नवीन भाजपा जिला कार्यालय पर हुआ। जिसमें सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को मार्गदर्षन क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ने प्रदान किया। जिसमें विषेष रूपा से देेष के प्रधानमंत्री के कार्यकाल की प्रसंषा करते हुए सप्ताह के अंतिम दिन 20 सितंबर को बुथ स्तर पर होने वाले पोधारोपण कार्यक्रम में सभी कार्यकर्ताओं को बढ़-चढ़कर भाग लेने तथा अधिकाधिक पौधारोपण करनेे हेतु आव्हान किया गया।

डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के संकल्प को नरेन्द्र मोदीजी ने किया पूर्ण
जूम एप पर आॅनलाईन वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा है कि वर्षो बाद आज भारत की विकसित देशों में गिनती हो रहीं हैै। आज भारत अनेक मामलों में विष्व का प्रतिनिधित्व कर रहा है। सांसद डामोर ने बताया कि भारतीय जनसंघ के डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर से धारा-370 हटाने का संकल्प लिया था, उसे आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने दृढ़ इच्छाशक्ति के बलबूते पर पूर्ण करते हुए कष्मीर से धारा-370 को पूर्ण रूप से हटा दिया है।

प्रधानमंत्रंी ने निर्धन वर्ग की मद्द के लिए बड़ा राहत पैकेज दिया
श्री डाामोर ने आगे कहा कि जिस प्रकार से प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और पार्टी नेतृत्व पूरी दृढ़ता के साथ देश के लिए काम कर रहा है, उसमेंे हम सभी को भी एकजुट होकर सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुचाने का कार्य करना है। कोरोना संकट के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों के लिए खजाना खोल दिया। गैस सिलेंडर, राशन आादि के लिए खातों में पैसे भी दिए। 1.70 करोड़ का गरीब कल्याण पैकेज दिया और 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर भारत अभियान की घोषणा की।

20 सितंबर को सभी कार्यकर्ता बुथ स्तर पर अधिकाधिक करे पौधारोपण
वर्चुअल रैली के माध्यम से भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि 20 सितंबर, रविवार को सभी मंडलों एवं ंबुथ स्तर पर भी अधिकाधिक पौधारोपण करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। भाजपा में काम करने वाले कार्यकर्ताओं के मन में काम करने की जो भावना है और जो संकल्प है, वह बहुत अधिक दृढ़ है। कार्यकर्ता को बुथ स्तर पर जाकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को बताकर उनका अधिकाधिक लाभ दिलवाना है। वर्चुअल रैली को भाजपा की पिछड़ा मोर्चा की प्रदेश मंत्री संगीता सोनी नेे भी संबोधित किया। यह वर्चुअल रैली करीब पौन घंटे तक चली। अंत में आभार भाजपा जिला पदाधिकारी श्यामा ताहेड़ ने माना।ं

सांसद कार्यालय पर यह रहे उपस्थित
वर्चुअल रैली में सांसद कार्यालय पर भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सुराणा, प्रफुल गादिया, जिला उपाध्यक्ष ओपी राय, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया, पूर्व विधायक कलसिंह भाभर, कल्याणपुरा मंडल अध्यक्ष सुरेश चैहन, पेटलावद मंडल अध्यक्ष कीर्तिश, पेटलावद ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष के कृष्णपालसिंह गंगाखेड़ी, रायपुरिया मंडल अध्यक्ष अजेमरसिंह भूरिया, मेघनगर मंडल अध्यक्ष सचिन प्रजापत, सांसद प्रतिनिधि मनोज अरोड़ा, अजय डामोर, युवा पार्षद पपीष पानेरी, संजय भाभर, रसिया पारगी आदि ने सहभागिता की। रैली का आयोजन अर्पित कटकानी भाजपा आईटी सेल जिला संयोजक ने किया।

नवीन भाजपा कार्यालय पर रहीं इनकी सहभागिता
इसी प्रकार नवीन भाजपा जिला कार्यालय पर वर्चुअल रैली में पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, पूर्व नपा उपाध्यक्ष विजय चैहान, कार्यक्रम प्रभारी जुवानसिंह गुंडिया, भाजपा मंडल झाबुआ के अध्यक्ष दीपेष बबलू सकलेचा, मंडल महामंत्री हेमेन्द्र नाना राठौर, भूपेष सिंगोड़, अंकुर पाठक, महेष वर्मा, अमरू डामोर, भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री सायरा खान, रमिला निनामा, रतनी भगोरा, शालिनी डामोर, सुनिता वर्मा आदि सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता श््राामिल हुए।

जिला प्रशासन व जिले के अधिकारीयों द्वारा निर्वाचित पदाधिकारीयों का अपमान करने का आरोप

झाबुआ । जिला प्रशासन झाबुआ द्वारा जिले के निर्वाचित कांग्रेस पदाधिकारीयों का भाजपा नेताओं के साथ मिलकर अपमान किया जा रहा है। उक्त आरोप जिला कांग्रेस के विधायक एवं कांग्रेस के निर्वाचित पदाधिकारीयों द्वारा लगाया जा रहा है। जिला कांग्रेस के विधायक एवं कांग्रेस के निर्वाचित पदाधिकारीयों द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया गया है कि जिले में श्रखंलाबद्व शासकीय कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम में क्षेत्रिय विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष एवं जिला पंचायत के सदस्यों का अपमान जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। जिले में कांग्रेस के विधायक कान्तिलाल भूरिया झाबुआ, वीरसिंह भूरिया थांदला, वालसिंह पेटलावद एवं शांति राजेश डामोर जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित है किन्तु शासकीय कार्यक्रम में उन्हे सम्मान नहीं दिया जा रहा है। जिला कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि कृर्षि विभाग के कार्यक्रम में निमंत्रण पत्र में केवल सांसद के नाम से मुख्य अतिथि के रूप  में प्रिन्ट करवाया जाकर बांटे गये, विधायक एवं अध्यक्ष जिला पंचायत एवं सभापति जिला पंचायत कृर्षि समिति के नाम नहीं मुख्य अतिथि के रूप  में छपवाये गये जबकि सामान्य प्रशासन विभाग के स्पष्ट निर्देश है कि निर्वाचित पदाधिकारीयों को सम्मानपूर्वक कार्यक्रम में बुलाया जावे एवं उनके प्रोटोकाॅल का निर्वहन किया जावे किन्तु झाबुआ जिला प्रशासन एवं कृर्षि विभाग के अधिकारी अपने पद का दुरूपयोग कर रहे है। इस सबंध में जिले विधायकगणों द्वारा मुख्य सचिव म.प्र.शासन भोपाल को इस सबंध में अवगत कराया जावेगा।  हाल ही में जो कार्यक्रम एक ही स्थान पर चल रहे है उसमें केवल सांसद को ही मुख्य अतिथि के रूप  में आमंत्रित किया जा रहा है एवं भाजपा के पदाधिकारीयों को मंच पर स्थान दिया जा रहा है जबकि वे पदाधिकारी किसी भी निर्वाचित पद पर नहीं है साथ ही ऐसे पदाधिकारीयों को मंचासीन किया जा रहा है जो कि पुलिस की नजर में अपराधी है उनके नाम से पुलिस रिपोर्ट दर्ज है जिसमें चेक अनादर, मारपीट एवं वसुली जैसे गंभीर केस दर्ज है। एक ओर कोराना जैसी गम्भीर बिमारी चल रही है जिलें में 1100 से अधिक केस हो चुके है तथा आये दिन ये आकडा बढ रहा है उसमें ऐसे कार्यक्रम कर एक ही हाल में भीड इक्कठी की जा रही है जहां सोसलडिस्टेन्स का पालन नहीं हो रहा है जबरन विभाग द्वारा लोगों की भीड इक्कठी की जा रही है। सांसद द्वारा कोरोना गाईड लाईन का पालन नहीं किया जा रहा है। समाचार पत्र से ज्ञात हुआ है कि सांसद की पत्नी कोरोना पाजेटिव है,उन्हे कोरोटाईन रहना चाहिए किन्तु आम कार्यक्रम में भाग ले रहे है जिससे आमजनता एवं कर्मचारीयों में भी बिमारी बढने के आसार है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, वं जिला पंचायत उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह राठौर, कृर्षि समिति के सभापति रूपसिंह डामोर एवं जिला पंचायत सदस्य गण सर्व श्रीमति कलावती गेहलोद, सन्ता तेरसिंह,शारदा अमरसिंह अकमालसिंह एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष गीता शंकरसिंह, गेन्दाल डामोर थांदला, युवक कांगेस केे आशिष भूरिया , शहर कांग्रेस अध्यक्ष गोरव सक्सेना, एनएसयुआई के विनय भाभोर आदि ने प्रशासन के इस कृत्य की निंदा की है तथा भविष्य के लिए जिला प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि पुनः ऐसा भेदभाव किया जाता है तो कांग्रेस के पदाधिकारी कलेक्टोरेट का धेराव करेगें एवं उसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से जिला प्रशासन की रहेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर वर्ग के उत्थान के लिए कटिबद्ध -ः पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया,
प्रधानमंत्री नरेन्द्र्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ किया फल वितरण
jhabua news
झाबुआ। देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में पांचवेे दिन रायपुुरिया मंडल की चंद्रगढ़ पंचायत में पेटलावद विधानसीााा प्रभारी एवं पूर्व विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने कार्यकर्ताओं के साथ फल का वितरण किय। इस दौेरान स्थानीय कार्यकर्ताओ एवं महिलाओं ने सुश्री भूरिया का पुष्पमालाओं से भावभरा स्वागत किया। इस अवसर पर सुश्री भुरिया ने प्रधानमंत्री श्री मोदी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा आदिवासी मजदूरों और किसानों की चिंता की है । वे हमारे झाबुआ जिले की परंपरा ओर आदिवासियों की जीवनशैली को अच्छी तरह जानते हैं। मोदीजी ने अपने 6 वर्षों के कार्यकाल मे ऐसी अनेक योजनाएं संचालित की है, जिसका सीधा लाभ  निर्धन व्यक्ति के घरो तक पहुंच रहा है। आज फिर से एक लक्ष्य ओर संकल्प उन्होंने लिया है कि भारत आत्मनिर्भर बने। प्रत्येक गांव, नगर और शहर मे रहने वाले लोग अपना खुद का व्यापार, व्यवसाय ओर उद्योग चलाए, ताकि जीवन स्तर अच्छा बने। देष के नागारिक को किसी भी चीज के लिऐ किसी पर निर्भर न रहना पडे।

कई महत्वपूर्ण फैसले लिए
सुश्री भूरिया ने आगे बताया कि नरेन्द्र मोदी दैश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री है, जिन्होंने कई राष्ट्रीय ओर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के फैसले लेकर भारत देष का नाम विश्व मे रोशन किया है। हम सभी मिलकर ईश्वर से प्रार्थना करते है कि नरेन्द्र मोदी सदैव स्वस्थ ओर दीर्घायु रहे। उनके जन्मोत्सव की खुशी मे कार्यक्रम मे पधारे अतिथियो एवं कार्यकर्ताओ के लिए तेरसिह भुरिया, सामला भुरिया एवं गट्टू मचार आदि ने स्वादिष्ट भोजन की व्यवस्था भी की, जिसका सभी ने लुत्फ लिया।

यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर मंडल प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष हेमन्त भट््ट, मंडल अध्यक्ष अजमेरसिंह भूरिया, जिला अन्त्योदय समिति सदस्य अंबालाल मेहता, मंडी अध्यक्ष भरतलाल पाटीदार, महामंत्रीद्वय कुलदीप लववंशी एवं लक्ष्मणसिह मालीवाड़, सरपंच हुमा डामर, वरिष्ठ भाजपा नेता पृथ्वीराजसिह राठौर, ऊर्जावान नेता कमलेश पाटीदार, सरपंच लिंबा वसुनिया, युवा मोर्चा जिलामंत्री अभय वोरा, लक्ष्मण बर्फा ,विरेन्द्र गौस्वामी, दिता कटारा, वरसिह खराडी आदि सहित अनेक कार्यकर्तागण उपस्थित थे।ं

झाबुआ के वार्ड क्र. 5 में पार्षद और वार्ड प्रभारी ने पात्रता पर्चियों का किया वितरण, शासन की महत्वाकांक्षी योेजना की दी जानकारी

jhabua news
झाबुआ। शहर के वार्ड क्र. 5 में मुख्यमंत्रंी अन्नपूूर्णा योजना के तहत पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची वितरण का कार्य वार्ड के सक्रिय पार्षद नरेन्द्र संघवी एवं वार्ड प्रभारी चेतना चैहान द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। इस अवसर पर हितग्राहियों को मप्र शासन की इस महत्वपूर्ण योजना की जानकारी भी दी जा रहीं है। वार्ड पार्षद श्री संघवी ने बताया कि पिछले दिनों मप्र केे मुख्यमंत्री षिवराजसिंहजी चैहान द्वारा संपूर्ण प्रदेष में इस योजना का शुभारंभ एकसाथ किया गया। जिसके तहत शहर के वार्डों में पार्षदों द्वारा पात्रता पर्ची वितरण का कार्य जारी है। वार्ड क्र. मेंे 5 में वे एवं श्रीमती चेतना चैहान यह कार्य बड़ी मुष्तैदी से कर रहीं है। वार्ड के सभी पात्र हितग्राहियों कोे इस योजना का लाभ मिल सके, ऐसी हमारी मंषा है। इसके तहत फिलहाल 8 हितग्राहियांे को पात्रता पर्ची वितरण का कार्य किया गया है, जिन्हें वार्ड में स्थित उचित मूल्य दुकाने से राषन मिल सकेगा। यह कार्य आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।

रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री डामोर द्वारा ‘वनाधिकार उत्सव‘
वन अधिकार अधिनियम अंतर्गत वन अधिकार पत्रों का वितरण
jhabua news
झाबुआ। रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री गुमानंिसंह डामोर ने शनिवार को यहां  नवीन जिला पंचायत सभा कक्ष में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ‘वनाधिकार उत्सव‘ वन अधिकार अधिनियम 2006 अंतर्गत हितग्राहियों को वन अधिकार के पट्टे वितरण कार्यक्रम का माॅ सरस्वती का पूजन कर शुभारम्भ किया। श्री डामोर ने हितग्राहियों को वन अधिकार के पट्टे प्रदान किए। श्री डामोर ने इस समारोह में उपस्थित हितग्राहियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बहुत दिनों बाद खुशी का दिन आया है। वन भूमि के पट्टे प्राप्त हो रहे हैं। वन अधिकार अधिनियम के तहत 13 दिसम्बर 2005 के पहले वन भूमि पर काबिज थे। उन्हें पट्टा देने का प्रावधान है। जिले में वन अधिकार के 2 हजार 720 हितग्राहियों के दावों का परीक्षण किया जा रहा है। इनमें से जो दावे स्वीकृत किए जावेगें उन हितग्राहियों को वन अधिकार के पट्टे प्रदान किए जावेंगे। जिले में 93 हितग्राहियों के दावों को स्वीकृत किया गया है। श्री डामोर ने कहा कि वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत वन अधिकार के पट्टे के लिए 40 आधार के प्रावधान रखे गए है। आदिवासियों का जीवन वनों पर निर्भर है। इसलिए ग्रामीणजन वनों में पेड़-पौधों को न काटे और उसकी रक्षा करें। वनों की रक्षा करने मे ही हमारा भला होगा। श्री डामोर ने ग्रामीणों से कहा कि वे वृक्षा रोपण करें ताकि पर्यावरण को संतुलित रखा जा सकें। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गांव-गांव सड़के बनाई। इतना ही नहीं गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास की सुविधा, महिलाओं के लिए गैस टंकी प्रदान की गई है। सरकार द्वारा गरीबों को 1 रूपये किलों गेेंहू, चावल और नमक उपलब्ध कराया जा रहा है। स्कूलों में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत बच्चों को भोजन दिया जाता है। ऐसी कई कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही है। ग्रामीणजन इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें और अपने जीवन स्तर में बदलाव लाए। भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक ने भी इस समारोह को सम्बोधित किया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री प्रशांत आर्य ने स्वागत भाषण दिया और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। सांसद श्री डामोर ने 103 हितग्राहियों को वन भूमि के पट्टे प्रदान किए। श्री डामोर तथा कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने कार्यक्रम के प्रारम्भ में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस कार्यक्रम में वन मण्डलाधिकारी श्री एम.एल.हरित, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एम.एल.मालवीय, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते, वन विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी तथा ग्रामीण जन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री हरिश कुण्डल ने किया तथा आभार श्री दिपेश सोलंकी ने व्यक्त किया।

कलेक्टर श्री रोहित सिंह द्वारा कोविड-19 प्रबंधन की व्यापक समीक्षा

jahbua news
झाबुआ। कोविड-19 प्रबंधन की समीक्षा बैठक शुक्रवार को यहां कलेक्टेªट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री रोहितसिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। श्री सिंह ने निर्देश दिये हैं कि जिले में स्थापित सभी 11 फीवर क्लिनीक सेंटरों में शतप्रतिशत नमूने लिए जाए। सभी फीवर क्लिनीक प्रभारी प्रतिदिन 15 से 20 नमूने लेना सुनिश्चित करें और इन फीवर क्लिनीक सेंटरों पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा इंसीलेंस कमाण्डर कडी निगरानी रखें। कोरोना पाॅजीटिव केस पाए जाने पर होम कोरनटाईन किया जाए। बैठक में अवगत कराया कि जिला कोविड कन्ट्रोल कमाण्ड सेंटर का टोल फ्री नम्बर 07392-1075 है। इसके अलावा मोबाईल नम्बर 9425102891, 9425102892, 9425102893 से भी सम्पर्क कर सकते है। श्री सिंह ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए है कि वे इन नम्बरों का व्याप प्रचार-प्रसार कराए। शहर के प्रत्येक चैराहे पर इसके पोस्टर लगवाए। श्री सिंह ने सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे फीवर क्लिनीक सेंटर का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं। श्री सिह ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए आम जनता को जागरूक किया जाए। मास्क का उपयोग करने, सोशलडिस्टेंसिंग रखने और हाथों को सेनेटाईज करने की सलाह दें। बिना मास्क पाए जाने पर 100 रूपयें की पेनल्टी लगाई जाए और कपडे का मास्क उन्हें प्रदाय किया जावे। श्री सिंह ने निर्देश दिये है कि सार्थक लाईट एप को अधिक से अधिक लोगों को डाउनलोड कराए। श्री सिंह ने अवगत कराया कि यह समीक्षा बैठक मंगलवार को रखी जावेगी। इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल. मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री लक्ष्मीनारायण गर्ग, डिप्टी कलेक्टर डाॅ. अभयसिंह खराडी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एस.बघेल, डाॅ. राजाराम खन्ना, समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार , खण्ड चिकित्सा अधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें -श्री सिह
अवैध रेत परिवहन एवं भण्डारण करने वालों पर कडी कार्यवाही की जावें
jhabua news
झाबुआ। राजस्व अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा बैठक शुक्रवार को यहां कलेक्टेªट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री रोहित सिंह कि अध्यक्षता में आयोजित हुई। श्री सिंह ने जिले में अवैध रेत परिवहन को रोकने के लिए की गई कार्यवाही की विस्तार से समीक्षा की और रेत परिवहन में की गई कार्यवाही पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि कार्य में सुधार नहीं किया गया तो जितने पटवारी हल्कें पडते हैं उन पटवारियों और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पर कार्यवाही होगी। श्री सिंह ने जिले में शासकीय उचित मूल्य दुकानों के निरीक्षण कार्य की समीक्षा की और जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा दुकानों का निरीक्षण संतोषजनक नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ ही इन्हें अपने कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने निर्देश दिए है कि जिला अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। श्री सिंह ने जिले में आधार सिडिंग कार्य की समीक्षा की और अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे इस कार्य में शतप्रतिशत प्रगति लावे और कार्य में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ निलम्बन की कार्यवाही भी सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी निर्देश दिए है कि आधार सिडिंग के कार्य में प्रगति लाने के लिए पंचायत स्तर पर केम्प भी लगाए जाए। श्री सिंह ने आधार सिडिंग के मामले में झाबुआ जिले को अव्वल लाने के लिए हर सम्भव कोशिश करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने राजस्व प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें। साथ ही नामांतरण बंटवारा के प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाएं। श्री सिंह ने तहसीलवार राजस्व वसूली कार्य की प्रगति की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। इस बैठक में अतिवृष्टि हुई क्षति के सर्वे कार्य की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने उच्च न्यायलय में लम्बित प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की और इन प्रकरणों में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त दावों के परीक्षण कार्य की विस्तार से समीक्षा की और अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे व्यक्तिगत रूचि लेकर इन दावों का परीक्षण करें और अधिनियम के आधार के प्रावधानों के अनुसार अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए दावों का सूक्ष्म परीक्षण करें। इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री जे.एस.बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल. मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री लक्ष्मीनारायण गर्ग, डिप्टी कलेक्टर डाॅ. अभयसिंह खराडी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते समस्त तहसीलदार, नायब तहसीलदार अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोरोना महामारी एवं मौसम जनित बिमारियों से रोकथाम के दृष्टिगत शहर में फागिंग मषीन से करवाया जा रहा धुआं, नगरपालिका की स्वच्छता श््रााखा कर रहीं कार्य

jhabua news
झाबुआ। वर्तमान में संपूर्ण शहर में बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या एवं मौसम जनित बिमाारियों में भी तेजी से वृद्धि होने से नगरपालिका परिषद् झाबुआ् द्वारा संपूर्ण शहर में फागिंग मषीन से धुआं करवाया जा रहा है। शहर के मुख्य बाजारों, तिराहांेे-चैराहांे के साथ वार्डोे के काॅलोनियों और गली-मौहल्लों मंे भी यह कार्य जारी है। उक्त कार्य नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार एवं सीएमओ एलएस डोडिया के निर्देष पर हो रहा है। कार्य नपा के स्वास्थ्य अधिकारी यूनुसउद्दीन कुरैषी, स्वच्छता शाखा प्रभारी कमलेष जायसवाल तथा सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया के नेतृत्व में जमादार प्रकाष, जितेन्द्र, धर्मेन्द्र, रमेष द्वारा स्वच्छता शाखा की टीम से करवाया जा रहा हैं। फागिंग मषीन से दवाई युक्त धुआं करने से मच्छरों का प्रकोप कम होकर बिमारियां कम फैलेगी एवं वातावरण भी शुद्ध रहेगा।

अब तक इन वार्डों मंेें हुआ कार्य
नपा केे सेनेट्री प्रभारी कमलेष जायसवाल ने बताया कि यह कार्य पिछले एक सप्ताह से चल रहा है। जिसमें अब तक शहर के वार्ड क्र. 1, 10, 16, 17 एवं 18 में फागिंग मषीन से धुआं किया जा चुका है। यह कार्य आगामी दिनों में भी जारी रहेगा। संपूर्ण शहर में धुआं करवाकर झाबुआ शहर को स्वच्छ के साथ स्वस्थ बनाने की दिषा में भी कार्य किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: