मधुबनी : जिला कांग्रेस ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब को दी श्रद्धांजलि - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 1 सितंबर 2020

मधुबनी : जिला कांग्रेस ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणब को दी श्रद्धांजलि

madhubani-congress-tribute-pranab
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक 1 सितम्बर 2020 को जिला कांग्रेस कमिटी,मधुबनी द्वारा देश के पूर्व राष्ट्रपति, भारतरत्न स्व प्रणब मुखर्जी जी एवम बिहार कांग्रेस के बरिष्ट ,गाँधीवादी नेता,बछवाड़ा के विधायक रामदेव राय जी का आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सबसे पहले दोनों विभूतियों के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता टीम के सदस्य एवम विधान पार्षद श्री प्रेम चंद्र मिश्रा ने कहा कि देश के पूर्व राष्ट्रपति, भारतरत्न स्व प्रणब मुखर्जी जी का देहांत से देश को अपूर्णीय क्षति हुई है,देश ने एक सच्चा सपूत राष्ट्रभक्त नेता खोया है उन्होंने अपने राजनैतिक जीवन मे बहुत ही महत्वपूर्ण पद को सुशोभित किया देश के बाणिज्य मंत्री,विदेश मंत्री,वित्त मंत्री,रक्षा मंत्री के रूप में देश को सशक्त बनाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया,देश के राष्ट्रपति के रूप में उन्होंने सर्वदलीय का प्रशंसक बने।कांग्रेस पार्टी के नेता के रूप में उन्होंने पार्टी के मजबूती के लिए सदैव प्रयास करते रहे,पार्टी एवम सरकार के हमेशा संकटमोचन बनते रहे। 

बिहार कांग्रेस के बरिष्ट गाँधीवादी ,जमीनी नेता रामदेव राय जी कर्मठ नेता थे उन्होंने 6 बार,बेगूसराय जिला के बछवाड़ा विधान सभा से विधायक निर्वाचित हुए एवम समस्तीपुर लोकसभा से जननायक कर्पूरी ठाकुर जी जैसे नेता को पराजित कर सांसद पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रो शीतलाम्बार झा ने किए एवम दोनों विभूतियों के राजनैतिक, सामाजिक जीवन पर बिस्तर से चर्चा किए। कार्यक्रम में प्रमुखरूप से ज्योतिरामन झा,ऋषि देव सिंह,अधिवक्ता संजय मिश्रा,महादेव मिश्र,राशिद फाकरी,मुनेश्वर यादव,विजय कुमार झा,भोला,हिमांशू कुमार,कृष्णकांत झा,मो साबिर,आनंद कुमार झा,कालिश चंद्र झा,अशोक कुमार,रबी सिंह,प्रफुल्ल चन्द्र झा,भास्कर चौधरी,दशरथ झा,बिनय कुमार झा,पंकज झा,आलोक कुमार झा,विश्वरंजन,रंजन झा,अकील अंजुम,मुकेश कुमार झा,अनिल कुमार अनिल,सुनील कुमार झा,गौतम कृष्ण राय विदेश चौधरी, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। अंत मे दो मिनट का मौन धारन किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: