
जमशेदपुर 18 सितंबर: रोटरी क्लब ऑफ़ जमशेदपुर मिड टाउन ने आज एक नए प्रोजेक्ट "चलो पढ़ें " का उद्घाटन किया। क्लब के इस प्रोजेक्ट के विषय में बताते हुए क्लब की प्रेसिडेंट कुसुम ठाकुर ने कहा कि यह प्रोजेक्ट उन बच्चों के लिए है जिनके माता पिता स्मार्ट फ़ोन अपने बच्चों को देने में समर्थ नहीं हैं. बच्चे फ़ोन उपलब्ध नहीं होने की वजह से स्कूल की पढाई नहीं कर पा रहे. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत क्लब के सदस्यों द्वारा दिए गए पुराने फ़ोन से की गई. प्रेसिडेंट ने कहा जरूरत पड़ी तो बच्चों को नए फ़ोन भी उपलबद्ध कराई जाएगी। क्लब की अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से अनुरोध किया कि वे अपने पुराने फ़ोन लैपटॉप और आईपैड इस प्रोजेक्ट के लिए क्लब के फ़ोन बैंक में जमा करें, जिसे क्लब की ओर से जरूरत मंदो में उसे वितरित किया जायेगा। आज इस प्रोजेक्ट की शुरुआत 6 फ़ोन देकर मानगो स्थित सिधु कानु स्कूल से की गई. क्लब के शिवा रमा राव दर्शनजीत सिंह ने स्कूल के प्रिंसिपल को फ़ोन सुपुर्द किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें