बिहार : पार्षद सुचित्रा सिंह ने स्वीच ऑन कर मशीन चालू कर दी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 सितंबर 2020

बिहार : पार्षद सुचित्रा सिंह ने स्वीच ऑन कर मशीन चालू कर दी

पटना नगर निगम की मेयर सीत साहू जी और 22B की वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह ‌के द्वारा फीता काटकर नवनिर्मित   जलापूर्ति केंद्र का उद्घाटन हुआ। मेयर सीत साहू जी, 22B की वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह ‌के, पूर्व मुखिया निलेश यादव आदि गणमान्य लोगों ने नारियल तोड़ा....
patna-metor-on-the-machine
पटना,02 सितम्बर। आज एक करोड़ बारह लाख रुपए लागत से निर्मित जलापूर्ति केंद्र का उद्घाटन हो गया। पटना नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 22 B की कुर्जी बालू पर नवनिर्मित जलापूर्ति केंद्र है। पटना नगर निगम की मेयर सीत साहू जी और 22B की वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह ‌के द्वारा फीता काटकर नवनिर्मित  जलापूर्ति केंद्र का उद्घाटन हुआ। मेयर सीत साहू जी, 22B की वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह ‌के, पूर्व मुखिया निलेश यादव आदि गणमान्य लोगों ने नारियल तोड़ा। 22B की वार्ड पार्षद सुचित्रा सिंह ने स्वीच ऑन कर मशीन चालू कर दी। बता दें कि पटना नगर निगम के वार्ड नम्बर-22 ए में दो, वार्ड नम्बर-22 बी दो और वार्ड नम्बर-22 सी में दो जलापूर्ति केंद्र है। रामजनम राय ने कहा कि सप्लाई का पानी नहीं मिल रहा है जिससे परेशानी हो रही थी। 



अब पाइप लाइन का विस्तार कर  दिया गया है। बहुत जल्द ही सप्लाई का पानी लोगों के घर तक पहुंच जाएगा। अब राजवंती देवी की शिकायत  पेयजल की दिक्कत दूर हो जाएगी। पेयजल की समस्या से निजात दिलाने के लिए 25-30 घरों के बीच एक बोरिंग लगाने की योजना है। वार्ड नंबर 22-बी के कुर्जी, बालू पर, कोठिया, विकास नगर, शक्ति नगर, कुर्जी पुल, भगेड़ा आश्रम गली आदि क्षेत्र के रहनेवाले लोग भी की समस्या से परेशान थे।

कोई टिप्पणी नहीं: