घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक एवं प्रेरित करेंगे स्काउट्स एवं एनसीसी कैडेट्स...
पटना,21 सितम्बर। आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2020 के मद्देनजर जिले में विभिन्न माध्यमों से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी गाइडलाइन के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफाॅर्मों यथा-फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप आदि पर आमजन को मतदान का शत-प्रतिशत उपयोग करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज समाहरणालय परिसर से स्काउट्स एवं एनसीसी कैडेट्स के जत्था को उप विकास आयुक्त, श्री रवीन्द्र नाथ प्रसाद सिंह, नोडल पदाधिकारी, स्वीप, श्री राजीव कुमार, अपर निर्वाचन पदाधिकारी, मो0 अशरफ अफरोज द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त, स्काउट्स, श्री अद्या कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी/कर्मी उपस्थित रहे। स्काउट्स एवं एनसीसी कैडेट्स का यह जत्था मतदाताओं के घर जाकर उन्हें मतदान की अहमियत से रूबरू करायेंगे तथा मतदान की तिथि को सब काम छोड़कर पहले मतदान करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री सिंह ने कहा कि एक-एक मत बहुमूल्य है। लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु व्यापक स्तर पर स्वीप गतिविधियों के संचालन किया जाय। उन्होंने स्काउट्स एवं एनसीसी कैडेट्सों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप सभी काफी ऊर्जावान है तथा अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन भलीभांति करते हैं। आप सभी मतदाताओं के घर जाकर उन्हें आवश्यक रूप से मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग करने हेतु जागरूक करें। वहीं वरीय उप समाहर्ता-सह-नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग, श्री राजीव कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वीप गतिविधियों के संचालन हेतु दिये गये निदेशों के तहत जिले में स्वीप गतिविधियों का क्रियान्वयन नियमित रूप से किया जा रहा है। पर्याप्त मात्रा में बैनर, पोस्टर, फ्लेक्स, स्लोगन अंकित तख्तियों का वितरण कराया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें