मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) ST/STET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ(गोपगुट)मधुबनी के जिलाध्यक्ष वसी अख्तर के नेतृत्व में जिला कार्यालय सचिव दीपक कुमार झा,जिला प्रवक्ता ज़ाकिर हुसैन,सोहन झा आदि शिक्षकों ने कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।TET/STETज्ञापन में इस बात को दर्शाया गया हैं कि TET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों के लंबे संघर्ष और न्यायिक लड़ाई के बाद जो नई सेवा शर्त नियमावली अधिसूचित की गई है। उससे हम TET उत्तीर्ण शिक्षकों को काफी निराशा हाथ लगी है।माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी अपने न्यायिक आदेश के पारा 78 में निर्देश दिये थे कि जो शिक्षक RTE और NCTE के सभी मापदंडों को पूरा करते हैं ऐसे शिक्षकों को एक्सपर्ट टीचर मानते हुए बेहतर सेवा शर्त और बेहतर वेतनमान देने का निर्देश दिया जाय। परंतु घोषित नियमावली में इस निर्देश को दरकिनार किया गया हैं।जिससे हमलोग अपमानित महसूस कर रहें हैं।अतः हम निवेदन करते हैं कि कांग्रेस पार्टी इसे घोषणा पत्र में शामिल करें। जिला मीडिया प्रभारी राम कुमार ने कहा कि इस अधिसूचित नियमावली में हमलोगों को ठगा गया है इससे हमलोगों को कुछ विशेष फायदा नहीं है यदि सरकार आने वाले समय में इसे गंभीरता से नहीं लेती है तो हम लोगों के द्वारा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ काली पट्टी बांधकर संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
बुधवार, 2 सितंबर 2020
मधुबनी : TET/STET शिक्षकों ने कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा को सौंपा ज्ञापन।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें