मधुबनी : TET/STET शिक्षकों ने कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा को सौंपा ज्ञापन। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 2 सितंबर 2020

मधुबनी : TET/STET शिक्षकों ने कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद मिश्रा को सौंपा ज्ञापन।


teachers-give-memorendum-to-prem-chand-mishra
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) ST/STET उत्तीर्ण  नियोजित शिक्षक संघ(गोपगुट)मधुबनी के जिलाध्यक्ष वसी अख्तर के नेतृत्व में जिला कार्यालय सचिव दीपक कुमार झा,जिला प्रवक्ता ज़ाकिर हुसैन,सोहन झा आदि शिक्षकों ने कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।TET/STETज्ञापन में इस बात को दर्शाया गया हैं कि TET उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों के लंबे संघर्ष और न्यायिक लड़ाई के बाद जो नई सेवा शर्त नियमावली अधिसूचित की गई है। उससे हम TET उत्तीर्ण शिक्षकों को काफी निराशा हाथ लगी है।माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी अपने न्यायिक आदेश के  पारा 78 में निर्देश दिये थे कि जो शिक्षक RTE  और NCTE के सभी मापदंडों को पूरा करते हैं ऐसे शिक्षकों को एक्सपर्ट टीचर मानते हुए बेहतर सेवा शर्त और बेहतर वेतनमान देने का निर्देश दिया जाय। परंतु घोषित नियमावली में इस निर्देश को दरकिनार किया गया हैं।जिससे हमलोग अपमानित महसूस कर रहें हैं।अतः हम निवेदन करते हैं कि कांग्रेस पार्टी इसे घोषणा पत्र में शामिल करें। जिला मीडिया प्रभारी राम कुमार ने कहा कि इस अधिसूचित नियमावली में हमलोगों को ठगा गया है इससे हमलोगों को कुछ विशेष फायदा नहीं है यदि सरकार आने वाले समय में इसे गंभीरता से नहीं लेती है तो हम लोगों के द्वारा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन सरकार के वादाखिलाफी  के खिलाफ काली पट्टी बांधकर संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: