बिहार : बापू जी का चित्र बनाकर नमन किया 10 वर्षीय अनमोल ने - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 13 अक्तूबर 2020

बिहार : बापू जी का चित्र बनाकर नमन किया 10 वर्षीय अनमोल ने

10-years-anmod-draw-bapu
पटना. भारतीय इतिहास में बापू नाम सबसे प्रेरणादायक महापुरूषों में शुमार है.उन्होंने देश को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.संत माइकल हाई स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले (10 वर्षीय) एड्रियन रेमंड (अनमोल) ने बापू जी का चित्र बनाकर नमन किया है. मालदह आम के लिए विश्व प्रसिद्ध है राजधानी पटना के दीघा. दीघा में है पोश एरिया फेयर फील्ड कॉलोनी .इस कॉलोनी में रहते हैं अनूप रेमंड व शालिनी माइकल.दोनों दम्पति के पुत्र हैं एड्रियन रेमंड (अनमोल).एड्रियन रेमंड (अनमोल) की मां शालिनी माइकल ने बताया कि उनके सुपुत्र ने स्वहस्त निर्मित राष्ट्रपिता महात्मा का चित्र बनाया है जो वायरल हो गया.जब वह साल का था,तब से ही चित्र और कार्टून बनाना शुरू कर दिये हैं.अभी संत माइकल हाई स्कूल में 4th कक्षा में अनमोल में अध्ययनरत हैं. जब वह 5 साल का था, तभी से अब तब सैकड़ों चित्र और कार्टून बना चुके हैं.


कोई टिप्पणी नहीं: