चिराग को लेकर बोले अमित शाह, चुनाव बाद देखेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 17 अक्तूबर 2020

चिराग को लेकर बोले अमित शाह, चुनाव बाद देखेंगे

amit-shah-on-chirag
कुछ दिनों पूर्व तक बिहार विधानसभा का चुनाव नीरस सा लग रहा था। लेकिन, सभी गठबंधनों के उम्मीदवारों की सूची आने के बाद बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर जदयू-भाजपा व लोजपा में सहमति नहीं बनने के बाद लोजपा नीतीश के नेतृत्व को ठुकराकर अकेले चुनावी मैदान में उतर चुकी है। लोजपा के अकेले चुनावी मैदान में जाने को लेकर भाजपा के कई नेताओं ने काफी कुछ कहा, लेकिन इस मसले को लेकर हर कोई अमित शाह के बयान का इन्तजार कर रहे थे। एक निजी टीवी चैनल को इंटरव्यू देते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि फ़िलहाल हमारा गठबंधन जदयू, हम व वीआईपी से है और हमलोग इस बार दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं तथा नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। वहीं, अमित शाह ने चिराग पासवान को लेकर कहा कि वे गठबंधन में होते लेकिन, उनके बयानों की वजह से बात बिगड़ी है। अमित शाह ने यह भी कहा कि हमने उनको बहुत मनाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने और अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया। हालांकि, अमित शाह ने यह भी कहा कि सहयोगी के जाने का दुख होता है तथा नुकसान भी होता है। फिलहाल तो हमलोग इस चुनाव में आमने-सामने हैं। लेकिन, चुनाव के बाद देखा जायेगा कि क्या करना है। मालूम हो कि इससे पहले भी गठबंधन में रहने के बावजूद कई पार्टियों ने अपने सहयोगियों के खिलाफ अलग-अलग प्रदेश में एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। नीतीश कुमार की पार्टी भी बिहार में भाजपा के साथ गठबंधन रहते हुए दूसरे राज्यों में भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ चुकी है।

कोई टिप्पणी नहीं: