बिहार : महागठबंधन से भाकपा-माले प्रत्याशी रंजीत राम पर अपना विश्वास जताया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 29 अक्तूबर 2020

बिहार : महागठबंधन से भाकपा-माले प्रत्याशी रंजीत राम पर अपना विश्वास जताया

कल्याणपुर विधानसभा से महागठबंधन के भाकपा-माले उम्मीदवार रंजीत राम ने फीता काटकर किया अपने चुनाव कार्यालय का उद्धाटन....

cpi-ml-candidate-pusa
पूसा, । महागठबंधन के घटक भाकपा-माले उम्मीदवार रंजीत राम ने चुनाव कार्यालय का फीता काटकर गुरूवार को उद्घाटन किया। कार्यालय प्रखंड के गंगापुर-वैनी, कस्तूरबा चौक पर अवस्थित है।  बताया गया कि कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी गतिविधियां इसी कार्यालय से संचालित होंगी। मौके पर एक संक्षिप्त सभा का आयोजन किया गया । इसकी अध्यक्षता राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज राय ने की । संचालन राजद के जिला उपाध्यक्ष रामशरण महतो ने किया। सभा को भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य प्रभात चौधरी, राज्य स्थाई समिति सदस्य एस. के शर्मा, चुनाव प्रभारी वैद्यनाथ यादव, समस्तीपुर जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार,भाकपा-माले पूसा प्रखंड सचिव अमित कुमार, राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार, दरभंगा जिला स्थाई समिति सदस्य अशोक पासवान, ऐपवा जिलाध्यक्ष वंदना सिंह, जिला कमिटी सदस्य सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, राम कुमार, सुनील कुमार सुमन ,कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष डाॅ.अशोक कुमार , सीपीएम कल्याणपुर प्रखंड सचिव लालाप्रसाद सिंह, कल्याणपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष मनोज ठाकुर, माले नेता किशोर राय, दिनेश सिंह, रविन्द्र सिंह,  महेश सिंह, अखिलेश सिंह, दीपनारायण राय, दिनेश राय, संतोष कुमार, राजीव राय, गंगापुर उपमुखिया रघुवीर राय,आइसा प्रखंड अध्यक्ष रौशन कुमार,सचिव अजय कुमार, राजद नेता शत्रुघ्न पोद्दार, विनोद कुमार, शत्रुघ्न सिंह, विपीन राय, कल्याणपुर के राजद नेता प्रभात कुमार, विद्यानंद राय , दिघरा कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा  , पप्पू कुमार,  कन्हाई कुमार, राजद नेता संजय कुमार पासवान , वैनी पंचायत अध्यक्ष राजद बबलू राम, राजद नेता मोहम्मद अली खान समेत राजद, राजद पूसा प्रखंड अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) मधुमाला कुमारी कांग्रेस, भाकपा-माले, भाकपा, माकपा आदि के बड़ी संख्या में नेता एवं कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित किया । मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए भाकपा-माले पोलित ब्यूरो सदस्य प्रभात चौधरी ने कहा कि जनता अब समझ गई है कि पिछले 15 सालों में जनता को छला गया है। जनता अब पूर्ण रूप से महागठबंधन के साथ है और महागठबंधन को अपने नए विकल्प के रूप में देख रही है। उन्होंने कहा कि कल्याणपुर की जनता महागठबंधन से भाकपा-माले प्रत्याशी रंजीत राम पर अपना विश्वास जता कर विजयी बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा - जदयू सरकार के खिलाफ लहर चल रही है। भाकपा-माले राज्य स्थाई समिति सदस्य एस.के शर्मा ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार ने बिहार के लोगों को ठगने का काम किया है। भाजपा -जदयू की सरकार में बिहार से श्रमिकों के पलायन में भारी बढ़ोतरी हुई है। आज युवा पीढ़ी रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। लेकिन उन्हें रोज़गार नहीं मिल रहा है।  भाकपा-माले दरभंगा जिला सचिव सह चुनाव प्रभारी वैद्यनाथ यादव ने कहा कि पूसा व कल्याणपुर में भाकपा-माले द्वारा किये संघर्ष व अनेकों सफल आंदोलन व कार्य हैं। जिसका इस विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के भाकपा-माले प्रत्याशी को लाभ मिलेगा। धन्यवाद ज्ञापन कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष डाॅ.अशोक कुमार ने किया।अमित कुमार,  भाकपा-माले प्रखंड सचिव पूसा सह जिला कमिटी सदस्य समस्तीपुर ने जानकारी दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: