बिहार : भाकपा-माले ने जारी किया घोषणापत्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020

बिहार : भाकपा-माले ने जारी किया घोषणापत्र

  • डबल बुलडोजर की सरकार को सत्ता से बेदखल करने का निर्णायक अवसर: दीपंकर भट्टाचार्य

भूमि सुधार व कृषि सुधार पर जोर, रोजगान्मुख औद्योगिक विकास व बंद पड़े सरकारी मिलों को चालू करना प्राथमिकता में

cpi-ml-menifesto-bihar-2020
पटना 15 अक्टूबर, आज पटना में भाकपा-माले महासचिव ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी कर दिया. मौके पर कविता कृष्णन, राजाराम सिंह व केडी यादव भी उपस्थित थे. इस अवसर पर माले महासचिव ने कहा कि नीतीश सरकार अब भी विकास और सुशासन का दावा करते नहीं अघाती लेकिन लोकतंत्र के बुनियादी सिद्धांतों से इनका कोई लेना-देना नहीं रह गया है. मोदी के ‘अच्छे दिन’ के नारे की तरह ये बातें क्रूर मजाक साबित हुई हैं. 2015 के विधनसभा चुनाव में जनता ने भाजपा के खिलापफ स्पष्ट जनादेश दिया था, लेकिन भाजपा द्वारा किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करने के लालच और नीतीश कुमार के बेशर्म राजनीतिक अवसरवाद ने इस जनादेश को मजाक बना दिया. बिहार की जनता और जनादेश का यह अभूतपूर्व अपमान था. भाजपा की सत्ता हड़पने की भूख ने अब उनके अपने गठबंधन में ही सेंध लगा दी है और लोक जनशक्ति पार्टी राजग गठबंधन से अलग हो गई है. साथ ही दर्जनों भाजपा नेता लोजपा का टिकट लेकर जदयू के खिलापफ चुनाव मैदान में उतर चुके हैं. सत्ता के केंद्रीकरण के साथ ही चरम अहंकार और जनता व लोकतंत्र पर हमले लगातार तेज हो रहे हैं. इस बार का चुनाव डबल इंजन के नाम पर बिहार को रौंद रही डबल बुलडोजर की इस सरकार को सत्ता से बेदखल करने का निर्णायक अवसर है. कहा कि लाॅकडाउन के समय भाजपा व जदयू के लोग गायब थे, लेकिन आज चुनाव में प्रचार कर रहे हैं कि वे प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के लिए चिंतित थे. इससे हास्यास्पद क्या होगा. पलायन की हकीकत आज सबके सामने है.

मुख्य विन्दु

डी बंदोपाध्याय आयोगों की अनुशंसाओं के आलोक में सीलिंग की जमीन घटाना, कानून का सख्ती से पालन, भूदान समितियों की पुनर्स्थापना, बटाईदारों का पंजीकरण, किसानी का हक, बिना आवास वाले परिवार को 10 डिसमिल आवासीय जमीन

कृषि में सरकारी निवेश पर जोर, सस्ते लोन, नए कृषि विश्विद्यालय, हर पंचायत में खरीद केंद्र की गारंटी

बन्द पड़े मिलों व सरकारी इलाके की बीमार इकाइयों को फिर से आरम्भ करना

रोजगारनन्मुख औद्योगिक विकास पर जोर और अन्य छोटे-मध्यम उद्योगों पर विकास

बेरोजगारी भत्ता का प्रावधान, सभी रिक्त पड़े सरकारी पदों पर अविलंब बहाली

मनरेगा में प्रति परिवार की बजाए प्रति व्यक्ति 200 दिन काम और न्यूनतम मजदूरी की गारंटी

शहरी रोजगार गारंटी कानून पारित कर उसके तहत 300 दिन का काम और न्यूनतम जीवनयापन लायक मजदूरी की गारंटी

कोविड-19 के दौर में विकेन्द्रित शहरी योजना बने जिसके तहत राज्य सरकार ‘जाॅब स्टाम्प’ जारी करेगी और उन्हें अनुमोदित संस्थाओं में वितरित करेगी, नियोक्ता द्वारा जारी जाॅब स्टाम्प दिखाकर मजदूरी का भुगतान सीधा श्रमिकों के खाते में किया जाएगा

पलायन पर रोक

शिक्षा के निजीकरण पर रोक

सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा की व्यवस्था, आरटीआई लागू करना

स्वास्थ्य सरकारी खर्च बहुत कम. रोगियों पर खर्च नहीं. 80 प्रतिशत से ज्यादा निजी खर्च हो रहा है, जांच-दवाई मुफ्त में देने की व्यवस्था, इन्फ्रास्ट्रक्चर ठीक होना चाहिए, पीएचसी की संख्या बढ़े, मुहल्ला क्लीनिक बननी चाहिए

आशा कार्यकर्ताओं को सम्मान और वेतनमान तय हो

आशा की तर्ज पर शहरी क्षेत्रों में उषा का गठन

साम्प्रदयिक नफरत, दंगे - को रोकने के लिए जो भी कानून बने हैं, उनपर ठीक अमल होना चाहिए, प्रशासन को जिम्मेवार बनाना

सभी शेल्टर होम, वृद्धाश्रम, जुबेनाइल शेल्टर का लेखा-जोखा

वृद्धावस्था पेंशन के नाम पर भीख नहीं, कम से कम 3000 रु.

बच्चों व ट्रांसजेंडर के सवालों पर संवेदनशील रूख

शासन के लोकतंत्रीकरण पर जोर, संविधान का राज्य कायम करना, जेलों में बंद विचारधीन कैदियों की रिहाई, यूपपीए पर रोक

संस्कृति, भाषा, पर्यटन पर विशेष ध्यान

कोई टिप्पणी नहीं: