बिहार : बालिका गृहकांड पर तेजप्रताप ने कहा राक्षस? - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 18 अक्तूबर 2020

बिहार : बालिका गृहकांड पर तेजप्रताप ने कहा राक्षस?

tejpratap-said-rakshas-on-srijan
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दल के नेता एक दूसरे पर लगातार हमलावर है। इस बीच महागठबंधन के नेता और लालू के बड़े लाल तेजप्रताप यादव ट्वीट कर अपने विपक्षी दल पर हमलावर हो रहे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल के नेता और कार्यकर्ता ग्राउंड ज़ीरो से लेकर सोशल मीडिया तक एक्टिव हैं। इस बीच राजद नेता और महुआ से इस बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं तेजप्रताप यादव चुनावी सभा के साथ ही साथ सोशल मीडिया में भी लगातार एक्टिव रहते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने आज नवरात्रि के शुभ अवसर पर बिहार वासियों के नवरात्र की शुभकामना देते हुए अपने विपक्षी दल जदयू पर जमकर हमला बोला है। तेज प्रताप यादव ने ट्विटर पर लिखा है कि आप सभी को नवरात्रि की बहुत-बहुत बधाई। हे जनमानस, बालिका गृह कांड जैसा घिनौना कुकृत्य करने वाले सृजनकारी राक्षसों का इस नवरात्र “उद्धार” जरूर करना! उनके इस ट्वीट के बाद कुछ लोग यह भी बोल रहे हैं कि तेज प्रताप यादव को नवरात्र के मौसम में अभी राजनीति नजर आ रही है ,यह सही नहीं है वहीं कुछ लोग यह भी बोल रहें हैं कि तेज प्रताप ने महिला सुरक्षा के लिए सही समय पर यह मुद्दा उठाया है क्योंकि नवरात्रों में नारी शक्ति की पूजा की जाती है। भारतवर्ष में नारी सर्वदा पूजनीय होती है। बता दें कि इससे पहले महागठबंधन ने नवरात्रि के मौके पर कॉमन मेनिफेस्टो जारी किया है। इस मौके पर तेज प्रताप यादव के छोटे भाई व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहारवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए बिहार में नीतीश सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि का पहला दिन है और आज हम लोग कलश का स्थापना कर संकल्प लेते हैं। हमने भी अपने घर में कलश की स्थापना की है और संकल्प लिया है. ‘प्रण हमारा संकल्प बदलाव का’ ये सच होने वाला है।

कोई टिप्पणी नहीं: