पटना. नौबतपुर खजुरी निवासी यशवर्धन कुमार सिन्हा ने आज मुख्य सूचना आयुक्त के तौर पर शपथ ली.राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है.बयान के मुताबिक देश के राष्ट्रपति आदरणीय श्री रामनाथ कोविंद जी ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में सिन्हा को शपथ दिलाई. पटना से सटे नौबतपुर खजुरी निवासी यशवर्धन कुमार सिन्हा ने शनिवार को मुख्य सूचना आयुक्त के तौर पर शपथ ली. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है. बयान के मुताबिक, देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में यशवर्धन सिन्हा को शपथ दिलाई. यशवर्धन सिन्हा के मुख्य सूचना आयुक्त बनने की खबर से समस्त खजुरी ग्रामवासी सहित पूरे नौबतपुर अंचल एवं पटना जिलावासी गौरवान्वित हैं. आपको बताते चलें कि 1981 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी यशवर्धन सिन्हा नौबतपुर अंचल के खुजरी गांव निवासी बिहार के प्रथम आईजी स्व. एमके सिन्हा के पौत्र तथा जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सह अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल स्व. एसके सिन्हा के पुत्र हैं, जो आज भारत के मुख्य सूचना आयुक्त बनाये गए. यशवर्धन कुमार सिन्हा (Yashvardhan Kumar Sinha) ने शनिवार को मुख्य सूचना आयुक्त (Chief Information Commissioner) के तौर पर शपथ ली. राष्ट्रपति भवन (Rashtrapati Bhavan) की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है. बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind ) ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में सिन्हा को शपथ दिलाई. बिमल जुल्का का कार्यकाल पूरा होने के बाद पद खाली था.इस साल 26 अगस्त को बिमल जुल्का का कार्यकाल पूरा होने के बाद दो महीने से ज्यादा समय से मुख्य सूचना आयुक्त का पद खाली पड़ा था. सिन्हा ने एक जनवरी 2019 को सूचना आयुक्त का पद संभाला था.वह ब्रिटेन और श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं.सीआईसी बतौर 62 वर्षीय सिन्हा का कार्यकाल करीब तीन वर्षों का होगा. सीआईसी या सूचना आयुक्त की नियुक्ति पांच वर्ष के लिए या 65 वर्ष की आयु पूरी होने तक के लिए की जाती है. पीएम मोदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति द्वारा सिन्हा का चयन किया गया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय समिति द्वारा सिन्हा का चयन किया गया है. मोदी के अलावा लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी और गृह मंत्री अमित शाह इस समिति के सदस्य हैं. सिन्हा के अलावा इस समिति ने पत्रकार उदय माहुरकर, पूर्व श्रम सचिव हीरा लाल सामारिया और पूर्व उप नियंत्रण एवं महालेखा परीक्षक सरोज पुन्हानी को सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्त करने को मंजूरी दी. अधिकारियों का कहना है कि इन तीनों लोगों को भी शनिवार को ही शपथ दिलाई जाएगी. माहुरकर, सामारिया और पुन्हानी के शामिल होने के साथ ही सूचना आयुक्तों की संख्या बढ़कर सात हो जाएगी जबकि उनकी स्वीकृत क्षमता 10 है. इस समय वनाजा एन सरना, नीरज कुमार गुप्ता, सुरेश चंद्र और अमिता पांडोवे अन्य सूचना आयुक्त हैं. माहुरकर एक प्रमुख मीडिया संस्थान के साथ वरिष्ठ उप संपादक के तौर पर काम कर चुके हैं. वह गुजरात के महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय से भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्वविज्ञान में स्नातक हैं. सामारिया तेलंगाना कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वह सितंबर में श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सचिव के तौर पर सेवानिवृत्त हुए थे। पुन्हानी, 1984 बैच के भारतीय लेखा परीक्षा एवं लेखा सेवा (आईएएएस) अधिकारी रहे हैं.
गुरुवार, 12 नवंबर 2020

पटना : बिहार का मान-सम्मान बढ़ा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें