गुणवत्ता युक्त पत्रकारिता का भविष्य उज्जवल : करीना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 नवंबर 2020

गुणवत्ता युक्त पत्रकारिता का भविष्य उज्जवल : करीना

value-journalisam-future-bright
सोफ़िया ,बुल्गारिया ,आर्यावर्त डेस्क ,2 नवंबर 2020, पत्रकारिता बहुत ही ज़िम्मेदारी भरा उम्दा पेशा है जो समाज में घटित होने वाली घटना का सच आम जन मानस सहित सरकार तक पहुंचाने का काम करती है। सोफ़िया यूनिवर्सिटी ,बुल्गारिया द्वारा " गुणवत्ता युक्त पत्रकारिता का भविष्य - अंतर महाद्वीपीय परिचर्चा "  विषय पर आयोजित एक दिवसीय वर्चुअल सम्मेलन के उदघाटन सत्र को संबोधित करते हुए रिपब्लिक ऑफ बुल्गारिया की शिक्षा व विज्ञान उप मंत्री करीना अंजिलिएवा ने उक्त विचार व्यक्त किए। सुश्री करीना ने कहा कि तमाम जोखिमों के बावजूद पत्रकारिता का भविष्य उज्जवल है। सोफ़िया यूनिवर्सिटी की एसोसिएट प्रोफेसर मनुएला मनलिहेरोवा के कुशलसंचालन में संपन्न वर्चुअल कांफ्रेंस में जॉर्जिया यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ़ सोशल साइंस की डीन नाटिया कलादजे ,रोम के पत्रकार व अंतर्राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार गिउलिओ पलोरा , यूरोपियन जर्नलिज्म ट्रेनिंग एसोसिएशन की निदेशक नाडिया विसेर्स ,इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य विजय सिंह ,वर्ल्ड जर्नलिज्म एजुकेशन काउंसिल के उपाध्यक्ष डॉ.निको डरॉक, फैकल्टी ऑफ़ जर्नलिज्म,मास्को यूनिवर्सिटी ,रूस की सहायक प्रोफेसर डायना कुलचितसकया     तथा बुल्गारियाकी सतत संचारविशेषज्ञ वान्या बोजिलोवा ने वैश्विक पत्रकारिता के विभिन्न आयामों पर अपने शोध व विचार प्रस्तुत किए।

कोई टिप्पणी नहीं: