बिहार : धीमी रफ़्तार से हुए मतदान में दिग्गजों ने डाला वोट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 नवंबर 2020

बिहार : धीमी रफ़्तार से हुए मतदान में दिग्गजों ने डाला वोट

nitish-voted-2nd-phase
पटना। दो घंटे में बिहार में वोटिंग की रफ्तार 9 प्रतिशत से भी कम रही थी।राजधानी पटना में सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी समेत अन्य बड़े चेहरों ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोगों से वोट देने की अपील की। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव को लेकर वोट डालने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री बिना मीडिया से बात किए वापस लौट गए। आपको बता दें कि बीते दिन सुपौल के त्रिवेणीगंज, पिपरा और राघोपुर और मधेपुरा के आलमनगर व उदाकिशुनगंज में एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में सभाओं को संबोधित करते उन्होंने कहा था कि उन्होंने कहा कि हमने सब क्षेत्र और समाज के सभी लोगों का विकास किया है। कोई ऐसा नहीं कर सकता है कि मेरे समाज के लोगों का ख्याल नहीं रखा गया। समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाई गई।  सीएम नीतीश ने कहा कि अगर उन्हें आगे काम करने का मौका मिला तो वह हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने, नई टेक्नोलॉजी को गांव-गांव तक पहुंचाने, युवक-युवतियों को इसका प्रशिक्षण दिलाने का प्रयास करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए मां राबड़ी देवी के साथ पोलिंग बूथ नंबर 160 पर वोट डालने पहुंचे तेजस्‍वी। इस दौरान राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में बदलाव चाहिए। आपको बता दें कि महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं। प्रदेश में आज होने वाली पीएम मोदी की रैली को लेकर उन्होंने एक पत्र भी जारी किया है जिसमें उन्होंने कुछ सवालों के जवाब मांगेे हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव को लेकर वोट डालने पहुंचे हसनपुर सीट से विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ रहे राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने कहा कि जनता बिहार में बदलाव चाहती है। मैं लोगों से वोट डालने की अपील करता हूँ। बिहार विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण में पटना के 160 नंबर बूथ पर  मतदान करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष  ने दावा किया कि लोग अपने वोट की ताकत से बदलाव लाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से लोकतंत्र के इस त्योहार में हिस्सा लेने की अपील करता हूं। मुझे विश्वास है कि लोग अपने वोट की ताकत से बदलाव लाएंगे। आज कुशेश्वर स्थान के अफजला पंचायत में लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर अपनी धर्मपत्नी के साथ मतदान किया।आप तमाम मतदाताओं से निवेदन करता हूँ कि आप मतदान अवश्य करें एवं कोरोना महामारी से जुड़ी हर सावधानी का ध्यान रखें एवं सरकार के द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन करें।  वैशाली जिले के लालगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 191 पर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर केआर भाई की हार्ट अटैक होने से मौत हो गई। मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के ऐन वक्त पर इस सब इंस्पेक्टर को सीने में अचानक तेज दर्द शुरू हो गया। इसकी सूचना उन्होंने अपने बीएसएफ के सेंटर भगवानपुर में दी। तब बीएसएफ सेंटर के जवानों ने इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल इलाज के लिए लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया रास्ते में ही उनकी मौत हो गई । स्थानीय पुलिस ने इस घटना के संबंध में बीएसएफ के जवानों का बयान दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू करा दी है। मृतक सब इंस्पेक्टर केयर भाई गुजरात बीएसएफ में पदस्थापित थे। वह गुजरात राज्य के वडोदरा शहर के रहने वाले थे। सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में मतदान केंद्र में शख्स की मौत हो गयी। वोट देकर निकलने के बाद मौत हुई। घटना सरमेरा के बूथ संख्या 118 की बतायी जा रही है। पटना जिले के दीघा विधानसभा के बूथ संख्या 188 में द्वियांगों के लिए व्यवस्था नहीं होने की शिकायत मतदान अधिकारी ने की है।कॉलेज के द्वार दो फुट ऊंचा है।इस बाबत तैनात पुलिसकर्मी ने कहा कि मानवता के कारण गोद में उठाकर मतदान केंद्र तक द्वियांगों को पहुंचाकर मतदान कराया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: