झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 नवम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 3 नवंबर 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 नवम्बर

सांसद द्वारा सकारात्मक सोच के साथ दीपक, मिठाई के साथ मास्क का वितरण सराहनीय 

थांदला शहर में घर-घर दीपक एवं मास्क मिठाई का वितरण

jhabua news
थांदला। भारत के लोकप्रिय उत्सव दीपावली पर वैश्विक महामारी के प्रति जागरूकता एवं घर घर दीपक ज्योत अभियान के तहत क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर की सोच व सेवा भाव को जमीन पर उतारते हुए। श्रीमती सूरज डामोर, जनपद अध्यक्षा श्रीमती सुशीला भाभर, शौर्य भारती सेवा संस्था की संस्थापिका व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष आरती भानपुरिया, भाजपा जिला महामंत्री श्यामा ताहेड ने स्थानीय थांदला बावड़ी मन्दिर से नगर में दीपक, मास्क, मिठाई वितरण की शुरुआत की। इस नेक अभियान में स्थानीय लायन्स क्लब अध्यक्ष बीएल गुप्ता, सचिव कैलाशचन्द्र कारा, राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर, पंकज चैरड़िया, नीरज सोलंकी, गोरक्षा वाहिनी जिलाध्यक्ष राजू धानक, ब्लड डोनेशन टीम  प्रशांत उपाध्याय, अर्पित लुणावत, अजय सेठिया, पत्रकार संघ से मनोज उपाध्याय, समकित तलेरा, राजेश डामोर, नीलिमा डाबी, मयूरी धानक, भाजपा के सुनील पणदा, रुस्तम चरपोटा, दिलीप डामोर, सुजीत भाबर, पारस तलेरा, सुरेश राठौड़, सुनीता पंवार, हिंदी साहित्य मंच से सीमा शाहजी आदि महिला विकास सुपरवाइजर पुष्पा डोडियार सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि की मौजूदगी में अयोध्या बस्ती, वाल्मीकि नगर, वागड़िया फलिया आदि स्थानों पर चयनित घरों में उक्त सामग्री प्रदान करते हुए सांसद की सकारात्मक सोच को बताया। सामाजिक संगठनों ने भी सांसद की सकारात्मक सोच को अनुकरणीय बताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है। इस दौरान शासन द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के तहत हितग्राही परिवार को लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाणपत्र भी वितरित किये गए।

भाजपा महिला मोर्चा, सूरज डामोर सखी मित्र मंडल एवं शोर्य भारती सेवा संस्था की संयुक्त पहल, कोरोना के खिलाफ जन आंदोलन चलाते हुए 5 हजार से अधिक परिवारों तक घर-घर जाकर दीपक, मिठाई, मास्क का हो रहा वितरण

मदरानी में आरएसएस, भाजपा मंडल मदरानी एवं पंचाल समाज ने की सहभागिता

jhabua news
झाबुआ। भाजपा महिला मोर्चा, सूरज डामोर सखी मित्र मंडल एवं शौर्य भारती सेवा संस्था द्वारा संयुक्त रूप से आगामी दीपावली पर्व पर हर घरो में दीपक प्रज्जवललित हो, मिठाई खिलाकर खुषियां मनाई जाए। साथ ही कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु सभी लोग मास्क का उपयोग कर सके, इस उद्देष्य से उक्त तीनो संस्थाओं द्वारा मिलकर जिले में 5 हजार निर्धन परिवारों तक पहुंचकर उन्हंे निःषुल्क दीपक, मिठाई, मास्क आदि का वितरण कर उनके चेहरो पर मुस्कान लाने के प्रयास किए जा रहे है। जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि उक्त आयोजन भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं शौर्य सेवा संस्था की संस्थापिका श्रीमती आरती भानपुरिया, शौर्य भारती संस्था की अध्यक्ष सुषीला भाबर एवं सूरज डामोर सखी मित्र मंडल की प्रमुख श्रीमती सूरज डामोर (पूर्व आईएएस) द्वारा मिलकर किया जा रहा है। जिसकी शुरूआत 2 नवंबर, सोमवार से जिले के ग्राम बड़ा घोसल्या स्थित सेवा भारती संस्था से हुआ। जहां सेवा भारती के युवा समर्पित कार्यकर्ता श्री साहू एवं व्यवस्थापकों द्वारा आयोजकों का भावभरा स्वागत किया। बाद यहंा उक्त तीनांे संस्थाओं की पदाधिकारियों ने मिलकर बच्चों को दीपक, मिठाई, मास्क का वितरण किया। जिससे बच्चांे के चेहरे पर खुषहाली छा गई और उन्होंने इस हेतु आयोजकांे को धन्यवाद दिया। इसी प्रकार सोमवार को ही ग्राम खच्चरटोड़ी में मंगल सेना, ग्राम रंभापुर मंे लव सेना, पत्रकार संघ, नवदुर्गा समिति, श्याम प्रेमी संगठन के साथ आयोजको द्वारा मिलकर वाल्मिकी बस्ती में सामग्री वितरण किया गया।

मदरानी मंे भाजपा जिलाध्यक्ष के आतिथ्य में हुआ सामग्री वितरण

दोपहर में मदरानी में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, भाजपा मंडल मदरानी एवं पंचात समाज के साथ आयोजक श्रीमती आरती भानपुरिया, सुषीला भाबोर एवं श्रीमती सूरज डामोर ने ग्रामीणांें के बीच सामग्री वितरण कार्य किया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक एवं जिला महामंत्री श्यामा ताहेड़ भी उपस्थित रहे। संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक ने मातृ शक्तियों के इस सेवा कार्य की भूरी-भूरी प्रसंषा की एवं कहा कि आयोजकांे द्वारा इस तरह का आयोजन कर निर्धन वर्ग के परिवारांे मंे जो खुषियां लाने के प्रयास किए जा रहे, वह काफी सराहनीय है। भाजपा जिला महामंत्री श्री ताहेड़ ने कहा कि भाजपा महिला मोर्चा, शोर्य भारती सेवा संस्था, सूरज डामोर मित्र मंडल द्वारा यह कार्य सत्त जारी रखा जाए। साथ ही उक्त पुनित कार्य हेतु बधाई प्रेषित की। इस अवसर पर मदरानी मंडल अध्यक्ष कमलेष मचार एवं उनकी टीम, पंचात समाज के लोग, मदरानी ग्राम के सरपंच पांगलाभाई एवं क्षेत्र के समाजसेवियों ने सहभागिता कर अपने हाथांे से ग्रामीण महिला-पुरूष और बच्चांे को दीपक, मास्क और मिठाई का वितरण किया। इसी प्रकार काकनवानी में भी समाजजनों एवं समितियांे के सहयोग से उक्त कार्यक्रम हुआ।

10 अक्टूबर तक चलेगा अभियान

उक्त तीनांे मातृ शक्तियों ने संयुक्त रूप से बताया कि 3 अक्टूुबर को मेघनगर, थांदला, 5 अक्टूबर को सारंगी, बामनिया, पेटलावद, रायपुरिया, 8 अक्टूबर को पिटोल, पारा, रानापुर, 10 अक्टूबर को झाबुआ, रामा एवं अन्य स्थानों पर सामग्री वितरण का कार्य होगा। श्रीमती आरती भानपुरिया, सुषीला भाबोर एवं सूरज डामोर ने उक्त सेवा कार्य में जिले की समस्त सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं से सहभागिता कर जरूरतमंदों तक उक्त महत्वपूर्ण सामग्रीयां पहुंचाने में सहयोग करने की अपील की है।

‘‘स्वदेषी अपनाओ, विदेषी भगाओ और भारत को आत्मनिर्भर बनाओ’’ का सकल व्यापारी संघ ने झाबुआवासियांे को दिया संदेष, व्यापारी संघ इस वर्ष नहीं मनाएगा दीपावली मिलन समारोह

सकल व्यापारी संघ के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ की विषेष बैठक 2 नवंबर, सोमवार रात 8.30 बजे से स्थानीय पैलेस गार्डन पर सपंन्न हुई। अध्यक्षता व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने की। इस अवसर पर मुख्य रूप से सभी ने मिलकर ‘‘स्वदेषी अपनाओ, विदेषी भगाओ और भारत को आत्मनिर्भर’’ बनाने में सहयोग प्रदान करने के स्लोगन से लिखी विभिन्न तख्तीयां हाथांे मे लेकर झाबुआवासियांे को यह संदेष दिया है कि हम ‘‘मेड इन इंडिया’’ अर्थात भारत में निर्मित होने वाले प्रोक्टड और सामग्रीयांे को इस्तेमाल कर कोरोनाकाल और आर्थिक मंदी के इस दौर में अपने भारत देष को मजबूत बनाए। यह संदेष घर-घर तक पहुंचाएं और देष में खुषहाली लाए। साथ ही बैठक मंे व्यापारी संघ द्वारा इस वर्ष किए जाने वाले दीपावली मिलन समारोह कोे कोविड के प्रकोप को देखते हुए निरस्त किया गया है। संचालन करते हुए सकल व्यापारी संघ सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’ ने बैठक के बिंदुआंे से सभी को अवगत करवाया। जिसमें पहले बिंदु सकल व्यापारी संघ द्वारा प्रतिवर्ष भव्य रूप से किए जाने वाले दीपावली मिलन समारोह, जिसमंे शहर के सैकड़ों व्यापारियों की सहभागिता रहती है। यह मिलन समारोह उत्साहपूर्वक विभिन्न आयोजनों के साथ मनाया जाता है, लेकिन इस वर्ष कोविड-19 के प्रकोप के चलते सोष्यल डिस्टेनसिंग को प्राथमिकता देते हुए सर्व-सम्मति से दीपावली मिलन समारोह मनाया जाना, इस वर्ष निरस्त किया गया है।

वर्ष 2019 का सदस्यता शुल्क नहीं लिया जाएगा

बैठक मंे यह सर्व सम्मति से यह भी हुआ कि गत मार्च माह से कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते लगे संपूर्ण लाॅकडाउन बाद भी बाजार खुलने पर व्यापार मंदा होने तथा बढ़ती महंगाई और आर्थिक मंदी को देखते हुए सकल व्यापारी संघ जारी वर्ष अर्थात वर्ष 2019 में अपने सदस्यों ने सदस्यता शुल्क नहीं लेगा। तीसरे निर्णय में सकल व्यापारी संघ द्वारा मार्च से जून माह तक संपूर्ण लाॅकडाउन अवधि में व्यापारी संघ द्वारा निर्धन एवं जरूरतमंदांे के लिए भव्य स्तर पर संचालित की गई निःषुल्क भोजन व्यवस्था में दिन-रात अपनी निःस्वार्थ सेवाएं देने वाले, सभी विषेष करीब 200 से अधिक सहयोगियों का आगामी दिनांे में सम्मान कर उनका उत्साहवर्धन किया जाएगा।

जीर्ण-षीर्ण हो रहे प्याऊ रिपेयर किए जाएंगे

सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेष पटेल एवं सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई ने बताया कि सकल व्यापारी संघ के शहर में निर्मित स्थायी प्याऊ, जो कोई वर्तमान में किसी कारणवष बंद है या साफ-सफाई आदि नहंीं हो पाई है, उन सभी प्याऊ को सुव्यवस्थित किया जाएगा। साथ ही शहर में जल्द ही एक नया स्थायी प्याऊ भी खोलने पर भी सहमति बनी। जिसके लिए स्थान चयनित किया जाएगा।

स्वदेषी अपनाओ, विदेषी भगाओ का दिया संदेष

व्यापारी संघ के कोषाध्यक्ष राजेष शाह एवं मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि बैठक में मुख्य बिंदंु में सकल व्यापारी संघ के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यांे ने अपने हाथों मंे स्वदेषी सामग्रीयों को अपनाने से होने वाले लाभो की लिखी तख्तीयां लेकर झाबुआ शहरवासियांे को संदेष दिया है कि झाबुआ नहीं अपितु देष का प्रत्येक नागरिक ‘‘स्वदेषी अपनाकर अर्थात भारत मतें निर्मित होने वाले प्रोडेक्ट और सामग्रीयां खरीदकर देष को आत्मनिर्भर बनाने अर्थात देष की आर्थिक स्थिति मजबूत करने में सहयोग प्रदान करे। यदि हम भारतीय सामग्रीयों का उपयोग करेंगे, तो हमारा देष इससे तरक्की करेगा और देष का प्रत्येक नागरिक भी आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से मजबूत हो सकेगा। हम आगामी त्यौहारांे के सीजन में भी स्वदेषी सामग्रीयों की खरीदी कर देष की अर्थव्यवस्था को मजबूत करे और विदेषी सामग्रीयों का पूर्णतः बहिष्कार करे। बादं सभी ने भारत माता और वंदे मातरम् के जयघोष भी लगाए।

यह रहे उपस्थित

यह बैठक करीब एक घंटे तक चली। इस अवसर पर सकल व्यापारी संघ के वरिष्ठजनों मंे अषोक शर्मा, भरत बाबेल, मनोज सोनी, प्रांषु शाह, अमित जैन, हार्दिक अरोरा, अब्दुल रहीम अब्बु दादा आदि उपस्थित थे। अंत में आभार व्यापारी संघ के सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई ने माना।

कोई टिप्पणी नहीं: