सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 नवम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 नवम्बर

5 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 99 है


sehore news
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 05 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। सीहोर के गंज से 1 व्यक्ति की करोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। नसरुल्लागंज के चीच एवं शशी कॉलोनी से 1-1 व्यक्ति, बुदनी के रतनपुर एवं श्यामपुर से 1-1 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। कुल एक्टिव/ पॉजीटिव की संख्या 99 है।  कुल रिकवर की संख्या 2061 है। पॉजीटिव व्यक्तियों की मृत्यु संख्या 41 है। 313 सैम्पल लिए गए है। सीहोर शहरी क्षेत्र से 12 सैम्पल लिए गए, नसरूल्लागंज 70, आष्टा से 92, इछावर से 52, श्यामपुर से 66, बुदनी से 21 सैम्पल लिए गए है। आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2201 है जिसमें से 41 की मृत्यु हो चुकी है 2061 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/ पॉजीटिव की संख्या 99 है। आज 313 सैंपल जांच हेतु लिए गए। जांच के लिए अब तक भेजे गए कुल सेंपलों की संख्या 38942 है। कुल निगेटिव सेंपलों की संख्या 36318 है। आज 300 सेंपलों की जांच निगेटिव प्राप्त हुई है। कुल 352 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु www.esanjeevaniopd.in पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेट कार्यालय में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति या उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है।

15 नवंबर को मनाई जाएगी शहीद विरसा मुण्डा की जयंती


मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा समस्त विभाग प्रमुखो को निर्देशित किया गया है कि 15 नवंबर 2020 को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रात: 12 बजे शहीद विरसा मुण्डा की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान शहीद विरसा मुण्डा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनकी शौर गाथा से जनसामान्य को अवगत कराया जाएगा।


कीटनाशक गुणवत्ता नियंत्रण कार्यक्रम 25 दिसम्बर तक जारी रहेगा


संयुक्त संचालक कृषि ने सभी जिलों के उप संचालकों को निर्देश दिए हैं कि 25 अक्टूबर से 25 दिसम्बर की अवधि में कीटनाशक गुणवत्ता नियंत्रण के लिए सघन अभियान चलायें। इस दौरान कीटनाशी निरीक्षकों के माध्यम से कीटनाशी विक्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करवाया जाये तथा अमानक स्तर का कीटनाशक पाए जाने पर कीटनाशी अधिनियम के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जाये। इस अभियान के प्रभावी संचालन के लिए कृषि अधिकारियों का एक दल भी बनाया जायेगा, जो कि कीटनाशी की कालाबाजारी तथा अमानक कीटनाशक के विक्रय को प्रभावी तरीके से रोकेगा।  


भवन एवं अन्य संनिर्माण श्रमिकों का पंजीयन करायें 2 जनवरी तक पंजीयन के लिये विशेष अभियान


भवन एवं अन्य संनिर्माण कार्यों में पंजीयन से छूटे श्रमिकों के पंजीयन के लिये 2 अक्टूबर से 2 जनवरी तक 3 माह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आयुक्त नगर निगम, सीईओ जनपद पंचायत और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को अभियान के दौरान मिशन मोड में वंचित श्रमिकों का पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा एैसे पंजीकृत श्रमिक, जिनकी वैद्यता हाल में समाप्त हो रही है, उनका भी पात्रतानुसार पंजीयन नवीनीकरण कराने के निर्देश दिये गये हैं।


30 नवम्बर तक बंद रहेंगी आठवीं तक की कक्षाएँ


कोविड-19 संक्रमण को दृष्टिगत राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया गया है कि कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाओं के लिए प्रदेश के समस्त शासकीय/अशासकीय स्कूल 30 नवम्बर, 2020 तक बन्द रहेंगे। पूर्व में जारी निर्देशों के अनुरूप डिजीटल मोड से लर्निंग कक्षाएं जारी रहेंगी। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा विभागीय समसंख्यक आदेश 12 अक्टूबर के अनुसार कक्षा 1 से 8 वीं तक की कक्षाएँ 15 नवम्बर 2020 तक बंद रखे जाने एवं कक्षा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों को शिक्षकों से मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिये माता-पिता/अभिभावकों की अनुमति से विद्यालय आने की अनुमति दी गई थी। कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं विभागीय समसंख्यक आदेश 12 अक्टूबर के अनुसार यथावत संचालित रहेंगी।


प्रवेश की तिथि बढ़ाई गई - आईटीआई में 20 तक प्रवेश


भारत सरकार के अनुमोदन अनुसार आईटीआई में प्रवेश तिथि 20 नवम्बर 2020 तक बढाई गई है। आईटीआई में संचालित ट्रेड्स में उपलब्ध रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिये पुन: ऑनलाईन नवीन रजिस्ट्रेशन एवं च्वॉइस फिलिंग के लिए 15 नवम्बर 2020 तक पोर्टल खुला रहेगा। ऐसे आवेदक जिन्होंने पूर्व में च्वॉइस फिलिंग कर रखी थी, अब वह स्वत: समाप्त हो जाएगी अर्थात् पूर्व में रजिस्टर्ड आवेदकों के लिये पुन: नवीन च्वॉइस फिलिंग करना अनिवार्य होगा, अन्यथा च्वॉइस फिलिंग नहीं करने की स्थिति में प्रवेश प्राप्त नहीं कर सकेंगे। कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए प्रवेश शुल्क दो किश्तों में जमा करने की सुविधा के तहत प्रवेश लेते समय प्रथम किश्त 2 हजार रूपए तथा 3 माह बाद शेष राशि रूपये 2380 जमा करना होंगे तथा रिक्त सीटों की जानकारी के लिये नजदीकी शासकीय आईटीआई अथवा कियोस्क सेन्टर से जानकारी प्राप्त कर सकते है। संचालित एक वर्षीय व दो वर्षीय इंजीनियरिंग/नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड्स में डीएसटी/एनसीवीटी की सीटें रिक्त हैं, जिनमें आवेदक च्वॉइस फिलिंग कर प्रवेश ले सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: