बिहार : महनार एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 नवंबर 2020

बिहार : महनार एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया

sit-in-mahnaar
पटना .बिहार के वैशाली में देसरी थाना क्षेत्र के चांदपुरा ओपी के रसलपुर हबीब गांव में युवती को जिंदा जलाए जाने के मामले में ओपी प्रभारी विष्णुदेव दूबे को निलंबित कर दिया गया है.पुलिस मुख्यालय ने पूरे मामले की जांच के लिए महनार एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया है. एडीजी मुख्यालय जितेन्द्र कुमार के मुताबिक इस घटना के शुरुआती जांच में लापरवाही और शिथिलता बरतने के आरोप में ओपी प्रभारी को निलंबित किया गया है. मामले की जांच और सबूत इकट्ठा करने के लिए महनार एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. 30 अक्टूबर को रसलपुर हबीब गांव में 20 साल की युवती को तीन युवकों ने किरासन तेल डालकर आग लगा कर जला दिया था. इलाज के क्रम में युवती की पीएमसीएच में मौत ही गई थी. उधर, युवती को जिंदा जलाने के मामले में मुख्य आरोपी सतीश कुमार ने बुधवार की शाम आत्म समपर्ण कर दिया. शाम को करीब 5:00 बजे स्टेशन रोड स्थित महनार के एसडीपीओ कार्यालय में उसने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया. वहीं मामले के एक अन्य आरोपी चंदन को पुलिस ने मंगलवार को गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के कर्णपुरा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तीसरा आरोपी विजय कुमार अब भी फरार है. गुलनाज के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें वह आपबीती बता रही थी. कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने ट्वीट कर रहा था कि किसका अपराध ज़्यादा ख़तरनाक है-जिसने ये अमानवीय कर्म किया? या जिसने चुनावी फ़ायदे के लिए इसे छुपाया ताकि इस कुशासन पर अपने झूठे 'सुशासन' की नींव रख सके?  महिला संगठनों ने जोरदार प्रदर्शन किया. इसके साथ ही युवती को जलाकर मारने की घटना तूल पकड़ता जा रहा है.नवनिर्वाचित भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि इस सवाल को विधानसभा में भी उठायेंगे. ए एस डब्लू एफ की आसमां खान,विमुक्ता स्त्री मुक्ति संगठन की आकांक्षा प्रिया,ऐपवा नगर सचिव अनीता सिन्हा,ऐपवा की राज्य अध्यक्ष सरोज चौबे, राज्य सचिव शशि यादव, नगर सचिव अनीता सिन्हा, सामाजिक कार्यकर्ता तब्बसुम, आइसा की प्रियंका, रामजी यादव, माले के पुनीत, ऐपवा की नसरीन बानो,अफ्शां जबीं, समता राय, राखी मेहता समेत बड़ी संख्या में महिलाएं वैशाली की गुलनाज को श्रद्धांजलि देने ,उसके हत्यारों को गिरफ्तार करने और उसके परिजनों को इंसाफ की मांग को लेकर पटना के बुद्ध स्मृति पार्क के पास धरना प्रदर्शन किया.मौके इस प्रतिवाद कार्यक्रम में भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम शामिल रहे. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले विधायक दल के नेता महबूब आलम ने कहा कि इस सवाल को वह विधानसभा में भी उठायेंगे. 

कोई टिप्पणी नहीं: