बिहार : आचार समिति के अध्यक्ष का पदभार सुशील मोदी ने किया ग्रहण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 19 नवंबर 2020

बिहार : आचार समिति के अध्यक्ष का पदभार सुशील मोदी ने किया ग्रहण

sushil-modi-take-charge
पटना। बिहार विधान परिषद के आचार समिति के अध्यक्ष का पदभार पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ग्रहण करने के पश्चात सभापति से मुलाकात करते एवं अपने कार्यालय कक्ष का निरीक्षण किया। इसके बाद पटना स्थित कंकड़बाग के मुन्ना चक में छठ व्रतियों को पूजन सामग्री का वितरण किये। सुशील मोदी ट्वीटर पर टॉल हो गये। आप पकौड़ा का दुकान खोल कर मोदी जी के लिए मिसाल कायम करो। तभी तो हम कह पाएंगे कि 19 लाख में से किसी एक को भी तो रोजगार मिला।  शाहनवाज आलम ने कहा कि बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी को मिली नई जिम्मेदारी, विधान परिषद की #आचार समिति के अध्यक्ष बने!आचार समिति में बैठ कर #shushilModi जी आम का आचार बनाने के लिए 19 लाख लोगो को रोजगार देंगे !धन्यवाद #सुशील_मोदी जी।चंदन कुमार ने कहा कि आम का आचार या नींबू का अचार बनाओगे? शर्म करो राजनीति से इस्तीफा दे दो। मनोरथ कुमार ने कहा कि 15 साल तो कुर्सी से चिपके रहे ही आप, अब सरकार - समिति अध्यक्ष - कार्यालय - कर्मचारी वगैरह का माया मोह त्यागिये, बिहार भाजपा को आत्मनिर्भर बनने दीजिये #सुशीलमोदी जी, मठाधीशी बंद करके किसी दूसरे प्रदेश के संगठन कार्य में लगिये। डॉ.शरत चंद्र सिंहा ने कहा कि15 साल तो कुर्सी से चिपके रहे ही आप, अब सरकार - समिति अध्यक्ष - कार्यालय - कर्मचारी वगैरह का माया मोह त्यागिये, बिहार भाजपा को आत्मनिर्भर बनने दीजिये #सुशीलमोदी जी, मठाधीशी बंद करके किसी दूसरे प्रदेश के संगठन कार्य में लगिये।

कोई टिप्पणी नहीं: