विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 नवम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 नवंबर 2020

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 19 नवम्बर

राकेष कटारे को मिली जिला कांग्रेस विदिषा के प्रभारी की कमान


vidisha news
विदिषाः म.प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रदेष अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी, पूर्व मुख्यमंत्री माननीय दिग्विजय सिंह जी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री माननीय सुरेष पचैरी जी के निर्देषानुसार जिला कंाग्रेस कमेटी विदिषा के अध्यक्ष श्री कमल सिलाकारी जी, विदिषा विधायक श्री शषांक श्रीकृष्ण भार्गव जी, पूर्व विधायक श्री निषंक जैन जी की अनुषंसा पर राकेष कटारे महामंत्री म.प्र. कांग्रेस कमेटी को जिला कांग्रेस कमेटी विदिषा का जिला संगठन प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष डाॅ. मेहताबसिंह जी, पूर्व ज.प. अध्यक्ष रंधीर सिंह ठाकुर, जिला कार्यकारी अध्यक्ष मोहित रघुवंषी, कांग्रेस नेता नंदकिषोर शर्मा, महेन्द्र यादव, करतार सिंह, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी विदिषा शहर अध्यक्ष वीरेन्द्र पीतलिया, लक्ष्मणसिंह रघुवंषी, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी विदिषा ग्रामीण अध्यक्ष दीवान किरार, युकां कांग्रेस नेता आनंदप्रताप सिंह, रईस अहमद कुरैषी, आषीष भदौरिया, श्री महेश गुप्ता, नरेन्द्र रघुवंषी, मोहरसिंह रघुवंषी, सुजीत देवलिया, अंषुज शर्मा, आषीष महेष्वरी, राजेष दुबे बर्रो, मजीद भाई, रतन यादव, ब्रजेन्द्र वर्मा, श्रीमती सरला चैधरी, वैभव भारद्वाज, सुमित मोतियानी, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी ग्यारसपुर अध्यक्ष गजराजसिंह कुषवाह, ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी बासौदा ग्रामीण अध्यक्ष प्रकाष मिश्रा, डालचंद अहिरवार, डाॅ श्री जी. आर. राय, संतोष जैन, योगेष राठौर, देवीसिंह बघेल, रामकुमार भार्गव, प्रदीप चंदेल वर्धा, रमेष तिवारी नटेरन, नारायणप्रसाद शर्मा ठर्र, अजयसिंह रघुवंषी खेरूआ, उमेष तिवारी कुरवाई, अषोक वीरसिंह रघुवंषी गजार, मलखानसिंह मीणा बेरखेडी, रघु ठाकुर पठारी, लेखराजसिंह बघेल लटेरी, अनीस मियां सिरोंज, अषोक त्यागी सिरोंज, जालमसिंह पालकी, राजेन्द्र चतुर्वेदी अबेला, प्रकाषनारायण दुबे करारिया, दीपक जालौरी गंजबासौदा सहित अनेकों कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ताओं ने शुभकांमनायें दी। 


मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए मुख्यमंत्री जी से मध्यप्रदेश लघु उद्योग संघ के सुझाबो को भी शामिल किये जाने का आग्रह - विधायक भार्गव


विदिशा:- विदिशा विधायक शशांक भार्गव मध्यप्रदेश लघु उद्योग संघ के पदाधिकारियो के साथ चर्चा कर संघ के सुझाबों को मध्यप्रदेश के औद्योगिक विकास हेतु शामिल किये जाने के संबंध में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान को पत्र लिखकर अनुरोध किया। उन्होने कहाॅ की सूक्ष्म, लघु मध्यम उद्यम का प्रदेश के विकास में अह्म भूमिका है संघ के सुझाबो पर आधारित मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास को सफल बनाया जा सकता है। उन्होने कहाॅ की संघ के सुझाबो पर शासन यादि अमल करता है तो निश्चित रूप से कम से कम 5 लाख लोगो को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर उपलब्ध होगे साथ ही नये व्यवसायों का सृजन होगा शासन को इस हेतु अविकासित औधोगिक क्षेत्रों की भूमि लीज/ फ्री होल्ड पर दी जाना चाहिये जिससे की औद्योगिक विकास के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को सफलता हाशिल हो सके लघु उद्योग संघ के सुझाबों से औधोगिक विकास हेतु हम शत प्रतिशत सफल हो सकेगे इस अवसर पर विद्युत मण्डल नगर पालिका के अधिकारियों के साथ विदिशा क्षेत्र के उद्योग पति एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चाकर बढे हुए बिजली के बिलों की समस्या का तत्काल निराकरण कराया गया। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमियो को आ रही समस्याओं के संबंध में सकारात्मक चर्चा की गई उन्होने आशा व्यक्त की मध्यप्रदेश के विकास में मुख्यमंत्री जी लघु उद्योग संघ के सुझाबो पर सकारात्मक कार्यवाही करेंगे। इस अवसर पर मध्यप्रदेश उद्योग संघ के सचिव विपिन कुमार जैन व औद्योगिक क्षेत्र विदिशा के सचिव प्रदीप मित्तल व अन्य सभी पदाधिकारी उपस्थित रहें।


जिला कांग्रेस द्वारा इंदिरा जी का जन्मदिन जतरापुरा की गरीब बस्ती में मनाया


विदिशा 19 नवंबर को विदिशा जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी का जन्मदिन नगर की जतरापुरा स्थित गरीब बस्ती में बच्चों को मिष्ठान वितरण कर मनाया गया। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने इंदिरा जी के प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल में गरीबों के उत्थान में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णयों का उल्लेख किया गया जिनमें बैंकों का राष्ट्रीयकरण जिससे राष्ट्रीय कृत बैंकों द्वारा गरीबों   को व सर्वहारा वर्ग को बैंकों के द्वार खोल दिए एवं गरीबी हटाओ आंदोलन की शुरुआत इंदिरा जी के कार्यकाल में शुरू हुई। इंदिरा जी ने पाकिस्तान को सबक सिखाया दो भागों में बांट कर युद्ध में हराकर हजारों की संख्या में पाकिस्तानी सेना का आत्मसमर्पण कराया। कौमी एकता की मिसाल कायम करने के लिए देश हित में देश सेवा करते हुए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमल सिलाकारी ,  शशांक भार्गव विधायक, डॉक्टर मेहताब सिंह यादव पूर्व विधायक , रणधीर सिंह ठाकुर अध्यक्ष प्रतिनिधि जनपद विदिशा, मोहित रघुवंशी कार्यकारी अध्यक्ष जिला कांग्रेस, सुभाष बोहत,  महेंद्र यादव अध्यक्ष नागरिक बैंक, राकेश कटारे, अंशुज  शर्मा ( सेऊ) सचिव प्रदेश कांग्रेस, आशा राजपूत, प्रियंका किरार अध्यक्ष महिला कांग्रेस, लक्ष्मण सिंह रघुवंशी, दीपक बाजपेई , सुजीत देवलिया सचिव प्रदेश कांग्रेस, रईस अहमद कुरैशी, दीवान सिंह किरार, गोविंद सिंह राजपूत हरुखेड़ी, चीनू भारद्वाज अध्यक्ष युवा कांग्रेस, करतार सिंह, आनंद प्रताप सिंह, शिवराज पिपरोदिया अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कांग्रेस, मूलचंद कबीरपंथी, राजेश दुबे बर्रो, जितेंद्र तिवारी, जवाहर सिंह कुशवाह, खिलान सिंह शाक्य, वीरेंद्र कुशवाहा, दुर्जन सिंह कुशवाह, राजू पासी, आशीष माहेश्वरी, अनिल जैन, डॉक्टर शैलेंद्र कतारिया |


सफलता की कहानी : स्कूल की डगर हुई आसान 


vidisha news
जिला प्रशासन के प्रयास से बासौदा विकासखण्ड में ग्राम कुल्हार के हाई स्कूल तक विद्यार्थियों एवं शिक्षकगण तथा अन्य के लिए अब सुगमता से आना जाना हो सकेगा। ग्राम कुल्हार में वर्ष 2013 में हाई स्कूल भवन बनकर तैयार हुआ था किन्तु स्कूल तक पहुंच मार्ग नही होने के कारण विद्यार्थीगण नए भवन से लाभांवित नही हो पा रहे थे ऐेसी जानकारी कलेक्टर डॉ पंकज जैन को भ्रमण के दौरान संज्ञान में आने पर उन्होंने उक्त प्रकरण को टीएल बैठक में शामिल कर हर सप्ताह क्रियान्वित कार्यो की समीक्षा की, जिसके सार्थक परिणाम परलिक्षित हुए है। जिला प्रशासन की पहल पर ग्राम के कृषक श्री राजेश दांगी ने अपनी निजी भूमि में से रास्ता बनाए जाने हेतु स्थानीय एसडीएम को लिखित सहमति देने के पश्चात् पंचायत द्वारा स्कूल भवन तक आने जाने के लिए मुरमीकरण मार्ग तैयार किया गया है। निकट भविष्य में सीसी रोड बनाया जाना प्रस्तावित है। मार्ग हेतु भूमि दान दाता के प्रति प्रशासन द्वारा साधुवाद व्यक्त किया गया है और शीघ्र ही सीसी सड़क बनाए जाने का कार्य शुरू होगा। अब सड़क के अभाव में नवीन स्कूल भवन तक विद्यार्थी पहुंचने से वंचित नही होगे। 

आर्थिक मदद जारी


आरबीसी के एक प्रकरण में चार लाख रूपए की आर्थिक मदद के आदेश विदिशा एसडीएम श्री गोपाल सिंह वर्मा के द्वारा जारी कर दिए गए है। ज्ञातव्य हो कि विदिशा शहरी तहसीलदार के पालन प्रतिवेदन पर एक प्रकरण में आर्थिक मदद जारी की गई है तदानुसार राजेन्द्र नगर वक्सरिया का बीस वर्षीय निवासी विवेक साहू की मृत्यु बेतवा नदी में नहाते समय डूबने से हो जाने के कारण मृतक के पिता हल्केराम को चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता जारी की गई है।


नगद इनाम की घोषणा


पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने थाना सिविल लाइन विदिशा में दर्ज अपराध का फरार आरोपी की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी कराने में मदद करने वाले के लिए दस हजार रूपए नगद इनाम देने की घोषणा की है। थाना सिविल लाइन में दर्ज अपराध प्रकरण क्रमांक 182/17 का फरार आरोपी अशोक पुत्र रामलाल साहू उम्र चालीस वर्ष निवासी तारा सेवनिया थाना परवलिया जिला भोपाल की सूचना देने अथवा गिरफ्तारी में मदद करने वाले के लिए दस हजार रूपए का इनाम घोषित किया गया है सूचना देने वाला व्यक्ति चाहे तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। 


मछली पालन से रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे


बायो फ्लॉक तकनीकी के माध्यम से मत्स्य उत्पादन में कई गुना वृद्धि हुई है। भारत सरकार द्वारा मत्स्य पालन के लिए वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना प्रारंभ की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य मछली उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि, गुणवत्ता तकनीकी आधारभूत संरचना एवं प्रबंधन के अंतर को कम करना मूल्य श्रृंखला का आधुनिकीकरण एवं सुदृढीकरण करना है। मत्स्य पालन प्रबंधन ढांचा की स्थापना तथा मछुआरों एवं मत्स्य कृषकों की आय को बढ़ाना है। इस योजना में विभिन्न योजनाएं जिसमें मत्स्य बीज उत्पादन हेतु बीज उत्पादन हैचरी की स्थापना, नवीन मत्स्यबीज संबर्धन हेतु पोखर, तालाब का निर्माण, नवीन तालाब, का निर्माण, मिश्रित मत्स्य पालन, पंगेसियस मछली पालन, तिलापिया मछली पालन हेतु इनपुट्स की व्यवस्था, जलाशय में मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन रंगीन मछलियों की ब्रेडिंग एवं रियरिंग के लिए ईकाई की स्थापना, पुनः संचारी जल कृषि प्रणाली (आर.ए.एस.) की स्थापना, बायोफ्लॉक की स्थापना, आईस बाक्स युक्त मोटर साईकिल/साईकिल, मछली बिक्री हेतु ई-रिक्षा रेफ्रीजरेटर ट्रक, जलाशय में केज/पेन स्थापना, फिश फिड मिल प्लांट, मछली क्योस्क का निर्माण, थोक मछली बाजार का निर्माण, आईस प्लांट स्थापना इत्यादि शामिल है। योजना में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं महिला वर्ग के हितग्राहियों को इकाई लागत का 60 प्रतिशत एवं सामान्य वर्ग तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के हितग्राहियों को 40 प्रतिशत अनुदान मिलेगा।


अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थी 30 नवम्बर तक कर सकेंगे छात्रवृत्ति के आवेदन


शैक्षणिक सत्र 2020-21 में अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए अल्पसंख्यक प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, मेरिट कम मीन्स छात्रवृत्ति योजनाओं के अंतर्गत भारत सरकार के पोर्टल पर ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर 2020 तक बढायी गयी है। जिन विद्यार्थियों द्वारा छात्रवृत्ति के आवेदन ऑनलाईन अभी तक नहीं भरे गये है, उनके द्वारा इस अवधि में अनिवार्य रूप से आवेदन नियमानुसार एवं पात्रतानुसार किए जा सकते है।


व्हीसी के माध्यम से निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण अधिकारियों के लिए आज


मप्र राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका एवं त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020-21 की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुति, संवीक्षा एवं प्रतीक आवंटन की प्रक्रिया तथा जिला निर्वाचन प्रबंधन योजना विषय पर 20 नवम्बर को प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण 20 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक वीसी के माध्यम से आयोजित किया गया है। यह प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रदान किया जाएगा। सभी संबंधित अधिकारियों को जिले के एनआईसी स्थित वीसी कक्ष में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: