सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 31 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 31 दिसंबर

गरीबों को अनाज बांटेंगे पूर्व नपाध्यक्ष राय


sehore news

सीहोर। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष राकेश राय हर साल की तरह इस साल भी नए साल का स्वागत अपने परम्परागत अंदाज में गरीबों को अनाज वितरित कर करेंगे। यह अनाज वितरण कार्यक्रम श्री राय के मैन रोड स्टेट बैंक के सामने स्थित कार्यालय पर सुबह दस बजे से किया जाएगा। जिले के वरिष्ठ समाजसेवी और नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष राकेश राय विगत कई वर्षों से नए साल का स्वागत अपने विशेष अंदाज में करते है। श्री राय अपने कार्यालय पर हर साल एक जनवरी को सुबह दस बजे गरीबों को अनाज का वितरण करते है। इस साल भी यह अनाज वितरण कार्यक्रम होगा, जिसमें श्री राय भिक्षा मांगकर जीवन यापन करने वालों को अनाज का वितरण करेंगे। आयोजन में कोरोना गाइडलाइंस का पालन किया जायेगा।


शिवमहापुराण के अंतिम दिन सादगी के साथ की श्रद्धालुओं ने आरती

sehore news
सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में जारी सात दिवसीय शिव महापुराण कथा के समापन के अवसर पर भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा में विस्तार से ज्योतिर्लिंग के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पुराणों के अनुसार जहां-जहां ज्योतिर्लिंग हैं, उन 12 जगहों पर भगवान शिव स्वयं प्रकट हुए थे। कहा जाता है कि इन ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, पूजन, आराधना और नाम जपने मात्र से भक्तों के सभी पाप समाप्त हो जाते हैं। गुरुवार को साल के अंतिम दिन पंडित श्री मिश्रा ने कहा कि शिव महापुराण कथा का विस्तार बहुत अधिक है। भगवान की भक्ति से भक्त निहाल हो जाता है। भगवान शिव कल्याण स्वरूप, सुखदाता हैं। दुखों को दूर करने वाले हैं। शिव श्रेष्ठ आचरण वाले, संहारकारी, कल्याण के निकेतन, भक्तों को प्राप्त होने वाले हैं। शिवजी के गले में विषैला सर्प है। शिव अपने गले में विष धारण करते हैं। उनके माथे पर चंद्रमा है। वे अपनी जटाओं में पावन गंगा को धारण किए हुए हैं। अमंगल को मंगल बना देना ही शिवत्व है। भगवान को भोलेनाथ के नाम से भी जाने जाते हैं।

हलाहल के कारण उनका कंठ नीला पड़ गया
पंडित श्री मिश्रा ने कहा कि समुद्र मंथन में 14 रत्न निकले थे। इनमें एरावत हाथी, अमृत आदि के अलावा हलाहल भी था। 13 रत्नों को तो सुरों व असुरों ने आपस में बांट लिया था। मगर गर्म हलाहल विष को लेने वाला कोई नहीं था। कहा जाता है कि उस विष की ज्वाला बहुत ज्यादा तेज थी। देवताओं और दानवों का वहां पर खड़ा रहना मुश्किल हो रहा था। देवताओं और दानवों ने मिलकर भगवान शिव की आराधना की। इस पर शिव ने अपने दोनों हाथों में उस हलाहल विष को लेकर उसे पी लिया। भगवान शंकर ने विष को निगला नहीं बल्कि पूरे विष को गले में ही रहने दिया। हलाहल के कारण उनका कंठ नीला पड़ गया। इसके कारण उन्हें नीलकंठ के नाम से भी जाना जाता है। विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि गुरुवार को सात दिवसीय शिवमहापुराण का सादगी के साथ समापन किया गया।

 मिलावट मुक्ति अभियान के अंतर्गत कार्यवाही

sehore news

कलेक्टर श्री अजय गुप्ता के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी सीहोर के निर्देशन में प्रकाश नमकीन के घर में बनाए जा रहे नमकीन के सैंपल जिसमें बेसन, लाल मिर्च पाउडर एवं नमकीन के सैंपल लेकर जांच हेतु भेजे गये एवं मौके से 120 लीटर केरोसिन भी जप्त किया गया। 

म0प्र0 साहूकारी अधिनियम के अंतर्गत राशि वापस दिलाई

sehore news
अनुविभागीय अधिकारी सीहोर के न्यायालय में कुसुमलता पत्नि पदमसिंह निवासी दुर्गा कॉलोनी गंज सीहोर ने मप्र साहुकारी अधिनियम 1934 के आन्तर्गत नरेश यादव आ. मिश्रीलाल यादव निवासी दुर्गा कॉलोनी गंज सीहोर के विरूद्ध शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया था । आवदेन पत्र के आधार पर नरेश यादव आ. मिश्रीलाल यादव पर  मप्र साहुकारी अधिनियम 1934 के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर नरेश यादव को आवेदिका ने शीट क्रमांक -3 क्षेत्रफल 30x20=600 वर्गफीट का शासकीय पटटे का मकान बेचकर जो राशि 1,20,000 रूपये नरेश यादव को दिये थे। आज 31 दिसंबर को नरेश यादव से मूल राशि 80,000 रूपये का ब्याज राशि 40,000 रूपये अधिक लेने के कारण राशि 40,000 रूपये वापिस कराये गये साथ ही यूको बैंक के 02 कोरे चैक, मकान की स्टाम्प पर लिखापढ़ी, 100 रूपये का कोरा स्टाम्प, मुख्यमंत्री आश्रय योजना 2008 शासकीय पटटा, आधार कार्ड, कोटक महिन्द्र बैंक कोरी चैक बुक सहित समस्त दस्तावेज कुसुमलता को वापिस कराये गये ।


प्रतिपक्ष नेता रामू चौधरी ने नपा परिषद सीहोर में प्रधानमंत्री आवास योजना में दलालों द्वारा चिंहित १८१हितग्राहियों के खातें में मुख्यमंत्री द्वारा  राशि  नहीं डालते हुए एसडीएम  द्वारा पात्र १३३५ सदस्यों की खातें में  राशि डालने  की मांग

सीहेार। नगर पालिका परिषद सीहोर में कांग्रेस के नेता प्रतिपंक्ष रामू चौधरी के द्वारा मध्य प्रदेश  शासन के मूख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भेज कर दलालों  के  द्वारा प्रधानमंत्री आवस  योजना   में किए जा   रहे भ्रष्टाचार को समाप्त कर दोषी अधिकारियों के विरूध मांग करते हुए श्री रामू चौधरी ने बताया  की दलालों  के  द्वारा चिंहित फर्जी 181 प्रधानमंक्ष्र आवास  योजतना  के  हित ग्राहियों की सूची जो नगर पालिका  के द्वार मध्य प्रदेशा शासन को डीपीआर भेज  कर राशि प्राप्त  कर ली गई है उक् त राशि को मुख्यमंत्री के द्वारा  बटन दवाकर हितग्राहियों के खाते में डाली जानी है राशि को तुरंत रोका जाए। रामू चौधरी ने बताया  की नगर पालिका परिषद सीहेार में असहाय गरीब  मजदूर जिन्हे मध्य प्रदेश शासन के द्वारा पटटा प्राप्त है एवं कुछ मजदूरों के द्वारा पाई पाई एकत्रित कर प्लाट खरीद कर झुग्गी बनाकर निवास  करते है एैसे गरीब मजदूरों के द्वरा चार वर्ष से अधिक समय  पूर्व प्रधानमंत्री आवास निर्माण की राशि  प्राप्त करने के लिए १३३५ हितग्राहियों द्वारा नपा सीहेार में आवेदन किए  गए थे ।  आवेदनों की जांच एसडीएम सीहेार के द्वारा पटवारी दलवना कर कराई गई जांच उपरांत पात्र पाए  जाने वाले१३३५ हितग्राहियों की डीपीआर मध्य  प्रदेश शासन को भेजी गई। जिस की राशि नगर पालिका  परिषद को प्राप्त भी हो गई  लेकिन नगर पालिका  में बैठे भ्रष्ठ निक्कमे दलाल रूपी कुछ कर्मचारियों के द्वारा समय  सीमा में १३३५ हितग्राहियों के खातों में राशि डालने में असफल रहे। इस  कारण प्रदेश शासन ने नगर पालिका परिषद सीहेार को दोषी तथा लताड़ लगाते  हुए राशि वापिस बुला ली। फिर नगर पालिका परिषद सीहेार में दलालों का खेल शुरू  हो गया  और आनन फानन में दलालों के द्वारा चिंहित एक साल के अंदर बिना ३५ वार्डो के पार्षदों को विश्वास में लिए  दलालों द्वारा कुछ सेटिंग  वार्डो में ४४२ प्रधानमंत्री आवास योजना  के एक साल के अंदर नए  प्रकरण तैयार कर मध्य प्रदेश  शासन को १८१ की डीपीआर भेजकर राशि प्राप्त  कर ली गई। जिसे शीघ्र हीं मुख्यमंत्री के द्वारा  बटन दबाकर १८१ की सूची जिसे दलालों के  द्वारा सडय़ंत्र पूर्वक एवं हितग्राहियों से मोटी रकम वसूलकर  राशि डलवाई जा  रहीे है।   जबकी उक्त सडय़ंत्र घटनाक्रम की मुख्यमंत्री कार्यालय को जानकारी नहीं है। प्रतिपक्ष नेता रामू चौधरी के द्वारा  मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के स्थानीय शासन मंत्री, सीहेार विधायक, कमिश्नर भोपाल संभाग कलेक्टर एसडीएम सीहोर तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी से उक्त गंभीर प्रकरण  में लिप्ल कुछ दोषी कर्मचारियों के विरूध दंण्डात्माक कार्रवाहीं करते हुए १८१ हिग्राहियों के खातों में राशि नहीं डालते हुए एसडीएम सीहेार के द्वारा  पात्र १३३५ प्रधानमंत्री आवास  योजना के हिग्राहियों के खातें में मुख्यमंत्री द्वारा राशि डालने का अनुरोध किया गया है।  

नसरूल्लागंज के कृषकों से ठगी करने वाले 2 व्यापारियों के विरूद्ध एफ.आई.आर दर्ज

नसरूल्लागंज के लगभग 16 कृषकों द्वारा 31 दिसंबर को ठगी के विरूद्ध खातेगाँव के 2 व्यापारी  पवन आ0 नारायण खोजा एवं सुरेश आ0 नारायण खोजा, खोजा ट्रेडर्स निवासी ग्राम रेहटी तहसील खातेगाँव जिला देवास के विरूद्ध नसरूल्लागंज थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। जिसमें आई0पी0सी0 की धारा 420 एवं 120-बी अंतर्गत पपकरण दर्ज किया गया है। राहुल थारोज आ0 श्री बलराम थारोज निवासी रिछाडिया तह नसरूल्लागंज सीहोर द्वारा एफ.आई.आर दर्ज करवाई जिसमें खोजा ट्रेडर्स द्वारा 64 क्विंटल डालर चना जिसका मूल्य लगभग 44,80,000 रूपये, इसके अलावा कृषक योगेश पिता गुडमल जाट से 173 क्विंटल मूग जो 10,35,000 रूपये में खरीदी गई, रामकिशोर पिता किशनलाल से 10 क्विंटल मूंग  60,000 रूपये, रामनिवास पिता बलराम निवासी रिछाडिया से 18 क्विंटल मूंग 1,08,000 रूपये, रामकिशोर पिता बलरा से 4 क्विंटल मूंग र24,200 रूपये , विनय आ0 हरीनारायण से 96 क्विंटल डालर चना 6,33,600 रूपये , संदीप पिता जगदीश टांडा निवासी डोबा से 13 क्विंटल मूंग 80,000 रूपये , कृषक दीपक पिता देवीसिंह निवासी बडनगर से 67 क्विंटल मूंग 4,00,000 रूपये, हेमराज पिता छीतर से 49 क्विंटल मूंग 3,92,000 रूपये में खरीदी गई, रामेश्वर पिता हीरालाल निवासी पाण्डागांव से 183 क्विंटल सोयाबीन 6,95,400 रूपये, भूपेन्द्र पिता रामेश्वर निवासी पाण्डागांव से 75 क्विंटल मूंग 60,0,000, धूमसिंह पिता बद्रीप्रसाद मीणा निवासी गूलपुरा से 21 क्विंटल मूंग 1,26,000 रूपये, दीपक बसवाना पिता नारायण बसवाना निवासी निम्नागावं से 250 क्विंटल मूंग 15,12,500 रूपये, सूरज पिता महेश निवासी निम्नागांव से 44 क्विंटल मूग 2,57,500 रूपये, संतोष पिता रेवाराम पटेल से 10 क्विंटल मूंग 60,000 रूपये, कमलेश पिता कैलाश निवासी हालियाखेडी से 60 क्विंटल मूंग 2,10,000 रूपये, अशोक पिता हरिराम निवासी पाण्डागांव से 55 क्विंटल मूंग 4,29,000 रूपये में खरीदी गई थी जिसकी कुल राशि लगभग 70,71,100 रूपये होती है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी नसरूल्लागंज द्वारा तत्काल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व खातेगांव एवं थाना प्रभारी खातेगाँव से चर्चा कर व्यापारियों के संबंध में जानकारी ली गई जिसमें उनके द्वारा यह बताया गया कि संबंधित व्यापारी पवन आ0 नारायण खोजा एवं सुरेश आ0 नारायण खोजा, खोजा ट्रेडर्स को देवास जिले के थाना खातेगांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।  

भवंरा में शिक्षा मंत्री श्री परमार ने किया नल जलयोजना का भूमिपूजन, एवं सीसी रोड व बाउन्ड्री वॉल का लोकार्पण  

sehore news
गुरूवार 31 दिसंबर को आष्टा विकास खण्ड के ग्राम भंवरा में मध्‍यप्रदेश शासन राज्‍य मंत्री, स्‍कूल शिक्षा स्‍वतंत्र प्रभार एवं सामान्‍य प्रशासन विभाग श्री इंदर सिंह परमार द्वारा लगभग 1 करोड़ 26 लाख की लागत से बनने वाली नल जल योजना का भूमि पूजन किया साथ ही सीसी रोड एवं बाउन्ड्रीवाल का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री श्री परमार ने कहा कि अब भंवरा ग्राम की महिलाओं एवं सभी लोगों को पेयजल के लिए यहां वहां भटकना नहीं पडेगा। नलजल योजना के माध्यम से शीघ्र ही घर घर पाइपलाईन द्वारा पानी पहुंचाया जायेगा। उन्होने कहा कि जल्द ही भंवरा के साथ साथ क्षेत्र के अन्य सभी शासकीय विद्यालयों की बाउन्ड्रीवाल निर्माण व अन्य मरम्मत संबंधी कार्य पूर्ण किये जायेंगे। सभी शासकीय विद्यालयों को सर्वसुविधायुक्त बनाया जायेगा।  प्रदेश सरकार का उदेश्य सिर्फ अच्छी स्कूल की बिल्डिंग ही नहीं बल्कि अच्छे शिक्षक व विद्यार्थी तैयार करना भी है। प्रदेश की नई शिक्षा नीति शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लायेगी इस शिक्षा नीति का मूल उद्देश्य हमारी भाषा से हमें विश्व में पहचान दिलाना होगा। हमें एक राष्ट्र के तौर पर अपनी राष्ट्भाषा हिन्दी एवं अन्य प्रान्तीय भाषाओं पर गर्व होना चाहिए ना कि किसी विदेशी भाषा पर। मंत्री श्री परमार ने यह भी कहा कि भारत का इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है। युवाओं को इस इतिहास से परिचित होकर अपनी संस्कृति को समझते हुए आगे बढ़ना चाहिए। उन्होने बताया कि शिक्षा नीति प्रदेश ही नही संपूर्ण राष्ट् के लिए लाभदायक होगी। भारत के विभिन्न राज्यों में 22 प्रान्तिय भाषाओं में बच्चों को मूलभूत शिक्षा प्रदान करने पर विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही बच्चों में व्यावसायिक   शिक्षा का बोध 6वी कक्षा से लाने का प्रयास किया जायेगा जिससे विद्यालय की पढ़ाई का उपयोग जीविकोपर्जन में किया जा सकेगा । प्रदेश की शिक्षा नीति व्योवहारिक होने के साथ साथ लचीलापन लिए हुए है। आष्टा विधायक श्री रघुनाथ मालवीय ने इस अवसर पर कहा कि आष्टा विधानसभा क्षेत्र की जनता को समय समय पर प्रदेश सरकार की और से विकास की सौगातें उपहार में दी जा रही है। यह कृम निरन्तर जारी रहेगा। उन्होने कहा कि क्षेत्र में 6 करोड 84 लाख रूपये की लागत से 18 गौशालाऐं बनाई जा रही है, इसी के साथ उज्जवला योजना अंतर्गत रसोई गैस सिलेण्डर प्रदान किया जा रहे हैं, बीपीएल परिवारों को राशन, आयुष्मान कार्ड धारकों को मुफ्त इलाज आदि जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन प्रदेश सरकार द्वारा लगातार किया जा रहा है। इस मौके पर श्री धारसिंह पटेल, श्री रंजीतसिंह गुणवान, श्री सुनील परमार,श्री गजराज सिंह पटेल, श्रीमती रंभाबाई परमार, सुश्री नवदीप कौर, श्री अतुल शर्मा, श्री भगवानसिंह मेवाड़ा, श्री मानसिंह इलाई आदि जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।

तुषार/ पाले एवं शीत लहर से बचाव हेतु सलाह

वर्तमान में बदलते हुए मौसम की परिस्थति को देखते हुए कृषकों को सलाह दी जा रही है कि, शीत लहर एवं तुषार/पाले की सम्भावना वाले मौसम में, शीत एवं पाले के प्रति अति संवेदनशील फसलें जैसे- सब्जल, भाजी एवं चना, सरसों, मटल आदि की फसल के चारों और शाम के समय खेत के उत्तर-पश्चिम हिस्से में धुंआ करें तथा पाला पड़ने की संभावना पर फसलों पर जल विलेय सल्फर 80 प्रतिशत की 500 ग्राम मात्रा प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें इसके साथ-साथ खेतों से खरपतवार आदि की निदाई-गुड़ाई कर निकलवायें जिससे खेत में वायु एवं प्रकाश पर्याप्त रूप से फसल को प्राप्त होता रहे और मौसम की विपरीत दशाओं से फसल को सुरक्षा प्राप्त हो सकें ।

शीत लहर से बचने एडवॉयजरी जारी

गृह सचिव एवं समन्वयक मघ्यप्रदेश राज्य आपदा प्रबंधक प्राधिकारण के निर्देशानुसार अपर संचालक आपदा प्रबंधन स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा शीत लहर से बचने के लिए एडवॉयजरी जारी की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने जानकारी दी कि शीतलहर के समय विभिन्न प्रकार की बीमारियों की संभावना अधिक बढ़ जाती है जैसे फ्लू, चलना, सर्दी, खांसी, जुकाम एवं जुकाम आदि के लक्षणों के हो जाने पर स्थानीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं या चिकित्सक सं संपर्क करें। डॉ. डेहरिया ने आमजनों से अपील की है कि शीतलहर अथवा उससे उत्पन्न बीमारियों से बचने पर्याप्त मात्रा में गर्म कपड़े जैसे दस्ताने, टोपी, मफलर एवं जूते आदि पहलें। शीतलहर के समय चुस्त, कपड़े ना पहले उह रक्त संचार को कम करते हैं इसलिए हल्के ढीले-ढाले एवं सूती कपडे बाहर की तरु एवं उनी कपड़े अंदर की तरु पहले। पर्याप्त मात्रा में पोषक तत्वों से युक्त भोजन ग्रहण करें एवं शरीर की प्रतिरक्षा बनाये रखने के लिए विटामिन से भरपूर फल और सब्लियां खाऐं एवं नियमित रूप से गर्म तरल पदार्थ अवश्य पीयें। डॉ0 डेहरिया ने जारी एडवॉजरी में कहा है कि शीतलहर के संपर्क में आने से हाईपोथर्मिया होने पर शरीर के तापमान में कमी आ सकती है। जिसके कारण बालने में कठिनाई, सांस लेने में कठिनाई आदि लक्षण पाए जाने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लें । 

02 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई, वर्तमान में कोरोना एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 92 है

sehore news
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले पिछले 24 घंटे के दौरान  02 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। इछावर के जमुनिया हटेसिंह तथा नसरूल्लागंज के तिलाडिया से 1-1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। वर्तमान में एक्टिव पॉजिटिव की संख्या 92 है।  कुल रिकवर की संख्या 2517 है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 407 सैम्पल लिए गए है । सीहोर शहरी क्षेत्र से 11  सैम्पल लिए गए, नसरूल्लागंज 75, आष्टा से 149, इछावर से 29, श्यामपुर से 90,  बुदनी से 53 सैम्पल लिए गए है । आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है। वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2657 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2517 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/पॉजीटिव की संख्या 92 है। आज 407 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 56678 हैं जिनमें से 53190  सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 418 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 407 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है। जिले में जो व्यक्ति होम क्वारंटाइन में है उनके निवास स्थान से सीधे संवाद हेतु जिला स्तरीय कोविड-19 काल सेंटर स्थापित किया गया है जिसका संपर्क नंबर-7247704181 है कोविड-19 से संबंधित जानकारी इस संपर्क नंबर पर ली व दी जा सकती है। वहीं जिला चिकित्सालय सीहोर में टेलीमेडिसीन के लिए संपर्क नंबर 07562-401259 जारी किया गया है तथा राज्य स्तर पर 104/181 नंबर पर काल करके भी टेलीमेडिसीन सेवा का लाभ लिया जा सकता है। 104 नंबर पर ई-परामर्श सेवा का भी लाभ लिया जा सकता है। ई-संजीवनी ओपीडी सेवा हेतु  www.esanjeevaniopd.in  पंजीयन कराया जा सकता है। कलेक्टेट कार्यालय में भी जिला स्तरीय काल सेंटर बनाया गया है जिसका संपर्क नंबर 07562-226470 है तथा होम क्वारंटाइन व्यक्तियों तथा उनके परिजनों के लिए हेल्पलाइन नंबर 18002330175 जारी किया गया है जिस पर संस्थागत क्वारंटाइन अथवा होम क्वारंटाइन व्यक्ति या उनके परिजन इमोशनल वेलनेस अथवा साईकोलाजिकल सपोर्ट एवं अन्य जरूरी परामर्श मानसिक सेवा प्रदाताओं से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है ।

कोई टिप्पणी नहीं: