बिहार : दलित विरोधी है भाजपा: राजद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 2 दिसंबर 2020

बिहार : दलित विरोधी है भाजपा: राजद

bjp-anti-dalit-rjd
पटना : पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आज दोपहर साढ़े 12 बजे राज्यसभा उपचुनाव में बतौर एनडीए प्रत्याशी के तौर पर पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर सीएम नीतीश, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, मुकेश सहनी समेत एनडीए के कई विधायक व विधानपरिषद मौजूद रहे। भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी द्वारा नामांकन किये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजद के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि इससे भाजपा का दलित विरोधी चेहरा उजागर हो गया है। बिहार के विकास में स्व॰ रामविलास पासवान जी के योगदान को देखते हुए उनकी पत्नी को भाजपा यदि उम्मीदवार बनाती तो रामविलास जी के प्रति सम्मान और श्रद्धांजलि होता। यदि भाजपा को अपने ही दल से किसी को उम्मीदवार बनाने की मजबूरी थी, तो भी उसे दलित समुदाय से ही किसी को उम्मीदवार बनाना चाहिए था।

कोई टिप्पणी नहीं: