मधुबनी : भाकपा ने किसान के समर्थन में प्रतिवाद मार्च निकाला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 2 दिसंबर 2020

मधुबनी : भाकपा ने किसान के समर्थन में प्रतिवाद मार्च निकाला

cpi-madhubani-protest-for-farmer
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) देश मे हो रहे किसान आंदोलन पर सरकारी दमन के खिलाफ एवं किसानों के कृषि विरोधी कानून को रद्द करने के मांगों को लेकर वामपंथी पार्टियों के आह्वान ,राजद, एवं कांग्रेस के संयुक्त समर्थन से राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत  आज मधुबनी शहर में प्रतिवाद मार्च निकालकर केंद्र सरकार के प्रति विरोध एवं आक्रोश व्यक्त किया गया । प्रतिरोध मार्च का समापन जिला समाहरणालय के मुख्य द्वार को बंद कर किया गया जहां एक नुक्कड़ सभा आयोजित की गई । नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए सीपीआई जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा आंदोलन कर रहे किसानों के साथ केंद्र सरकार द्वारा हो रहे वर्ताव से सम्पूर्ण देश के किसान आहत है । एमएसपी को गलत रूप से व्याख्या कर केंद्र सरकार देश के आम लोगो को बरगला रही है । पूंजीपतियों को सीधे फायदा पहुचाने , किसान के खेतों को उनके हाथों गिरबी रखने के लिए मजबूर होने का यह शाजिश देश के किसान नही चलने देंगे । यह आंदोलन आगे बढ़ेगा , हम सभी दल किसानों  के आंदोलन के साथ है । सभा को पार्टी राज्य परिषद सदस्य कृपानंद आजाद , अरविंद प्रसाद ,मनोज मिश्रा ,लक्ष्मण चौधरी ,सूर्यनारायण यादव , जिला कार्यकारिणी सदस्य रामप्रसाद मण्डल ,जामुन पासवान  रामटहल पूर्वे , मोतीलाल शर्मा , मंगल राम, राजेन्द्र मिश्र , रामउदगार सिंह , आनंद ठाकुर  श्रीनारायण मंडल , सूरज चौपाल एवं अन्य कई साथी अपना विचार रखे । 


कोई टिप्पणी नहीं: