मुंगेर : पुलिसकर्मियों के घर में हुई सेंधमारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

मुंगेर : पुलिसकर्मियों के घर में हुई सेंधमारी

चोरों ने उड़ाये लाखों के सामान,जेवरात सहित नकदी भी।

police-thept
अरुण कुमार ( बेगूसराय ) बिहार में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस रात्री गश्ती कर रही है।लेकिन अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने पुलिस वालों के ही घर को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।ताजा मामला मुंगेर जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र का है जहां चोरों ने एक पुलिसवाले के घर से ही लाखों के सामान पर हाथ साफ़ कर दिया है।बताया जाता है कि यह घर बिहार पुलिस में कार्यरत सुधीर कुमार सुमन,सीआरपीएफ जवान  और बीएसएफ जवान मुकेश कुमार मुकुल के घर की घटना है।इतना ही नहीं घर के आगे बिहार पुलिस का बोर्ड भी लगा है लेकिन फिर भी चोरों ने बेख़ौफ़ होकर घर में घुसकर चोरी कर ली है।सुधीर कुमार सुमन ने बताया कि पूरा परिवर एक श्राद्ध कर्म में शामिल होने पिछले चार दिनों से खड़गपुर गया हुआ था।पड़ोसी द्वारा फोन पर सूचना दिए जाने के बाद उन्हें मामले की जानकरी मिली।जब वे घर वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ था और लगभग ढाई लाख रुपये के जेवरात और लगभग एक लाख रुपये कैश की चोरी चोरों ने कर ली थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।सामाचार लिखने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।


कोई टिप्पणी नहीं: