बेगूसराय : लॉक डाउन के बाद नाटक के लिए तैयार पूर्वाभ्यास का किया श्रीगणेश। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 26 दिसंबर 2020

बेगूसराय : लॉक डाउन के बाद नाटक के लिए तैयार पूर्वाभ्यास का किया श्रीगणेश।

drama-rehalsal-starts
अरुण कुमार ( बेगूसराय ) एक साथ तीन नाटकों का पूर्वाभ्यास पाठ जारी है।नये कलाकारों को नाट्य विधा के गुड़ सिखाने के लिए चार जनवरी 2021 से तीस जनवरी 2021 तक नाट्य प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सुनिश्चित किया गया है।कार्यशाला प्रतिदिन दो बजे से पांच बजे संध्या तक जिला स्कूल,पूर्णिया, के व्यायामशाला शेड में चलेगी।कार्यशाला का संचालन श्री मिथिलेश राय,स्नातक,राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय, नयी दिल्ली,और वरिष्ठ रंगकर्मी उमेश आदित्य  करेंगे। कार्यशाला के संचालन में,रंगकर्मी किशोर कुमार सिन्हा, रामभजन,शशिकांत, अमित कुमार वर्मा,सुमन कुमार, संजय कुमार, रंजना कुमारी, श्वेता स्वराज,आदित्य कुमार, पंकज कुमार, विपुल कुमार, विशाल कुमार,आनंद कुमार इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान होगा।पूर्णिया के वे युवा, महिला और पुरुष,जो रंगमंच के क्षेत्र में आगे बढना चाहते हैं, वे संध्या तीन बजे से पांच बजे जिला स्कूल पूर्णिया ,आकर अपना नामांकन, कार्यशाला हेतु करवा सकते हैं।कार्यशाला निःशुल्क होगी।कार्यशाला की समाप्ति के बाद नये कलाकारों द्वारा तैयार किए गये नाटकों का मंचन किया जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं: