झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 दिसंबर 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 दिसंबर

जल जीवन मिशन के अर्तगत सासद ने किया गुलाबपुरा मे 82 लाख से ज्यादा लागत कि नलजल योजना का भुमी पुजन


jhabua news
पारा । प्रदेश सरकार की बहुआयामी सब शुद्धपेयजल उपलब्ध करवाने वाली योजना जल जीवन मिशन के अंर्तगत ग्राम गुलाबपुरा रजला कि नलजल योजना का भुमी पुजन शनिवार शाम को क्षेत्रीय सांसद गुमानसिह डामोर ने किया। समिपस्थ ग्राम गुलाबपुरा रजला मे बिति शनिवार कि शाम को क्षेत्र के सांसद गुमानसिह डामोर ने प्रदेश सरकार कि सब को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने वाली योजना जल जीवन मिशन के अंर्तगत गुलाबपुरा क्षेत्र के रहवासीयो के लिए करिब 82 लाख 74 हजार कि लागत  55 हजार लीटर कि क्षमता वाली पेय जल योजना का भुमी पुजन किया। जिसमे करिब 235 घरेलु नलजल कनेक्शन दिए जाने का प्रावधान हे। इससे पुर्व सांसद डामोर ने गुलाबपुरा मे एक महती सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीबो किसानो महिलाओ व स्कुल मे पढने वाले बच्चो को विभिन्न योजनाओ कि जानकारी दी। सांसद डामोर ने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानो को सिधे दि जारही  सहायता राशी कि भी विसतृत जानकारी दी। इस अवसर पर जनपद सदस्य कुंवर गजेन्द्र सिह राठोर, सोमसिह सोलंकि मण्डल अध्यक्ष सज्जनसिह अमलियार, महामंत्री अर्जुन बबेरीया,राजेश पारगी, गुलाबपुरा सरपंच प्रतिनिधि राकेश डामोर, पलासडी सरपंच सरदारसिह डावर, सांसद प्रतिनिधि दिनेश अमलियार किशनभुरिया अमरसिह मेडा, अनिल वसुनिया, सतीश अजनार,पप्पु डामोर सहीत भाजपा के सेकडो कार्यकर्ता उपस्थित थे।


भाजपा मंडल पदाधिकारी एवं जमीनी कार्यकर्ताओं को अनुषासन और गरिमा में रहने का पढ़ाया पाठ, भाजपा मंडल देवझिरी का दो दिवसीय प्रषिक्षण वर्ग शारदा विद्या मंदिर सभा कक्ष मंे हुआ संपन्न


jhabua news
झाबुआ। प्रदेष भाजपा संगठन के निर्देष पर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक के मार्गदर्षन मंे हाॅल ही में नव-मनोनीत जिले के 19 मंडलों के पदाधिकारी-सदस्यों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रषिक्षण वर्ग का आयोजन हर मंडल स्तर पर किया जा रहा है। दो दिवसीय प्रषिक्षण के माध्यम से भाजपा पदाधिकारी‘ एवं जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय स्तर की पार्टी भाजपा मंे अनुषासन और गरिमा मंें रहने, पार्टी कार्यपद्धति एवं सरकार की योजनाओं को किस तरह से जन-जन तक पहुंचाना है, आदि के बारे में विस्तार से विभिन्न सत्रांे में पधारे आमंत्रित अतिथियों द्वारा बताया जा रहा है। जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि इसी क्रम में देवझिरी भाजपा मंडल का दो दिवसीय प्रषिक्षण वर्ग कार्यक्रम शारदा विद्या मंदिर ग्राम बिलिडोज के सभा कक्ष में संपन्न हुआ। शुभारंभ अतिथियों द्वारा भाजपा के जनक पं. दीनदयाल उपाध्याय, श्यामाप्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। प्रथम दिन 26 दिसंबर, शनिवार को प्रथम सत्र के मुख्य वक्ता रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर संासद गुमानसिंह डामेार, दूसरे सत्र में भाजपा के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार, तृतीय सत्र में पूर्व विधायक झाबुआ शंातिलाल बिलवाल, चैथे सत्र में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक झाबुआ के पूर्व चेयरमेन गौरसिंह वसुनिया एवं पांचवे सत्र में पूर्व भाजपा विस्तारक रमेष शर्मा ने उपस्थित मंडल पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों और कार्यकर्ताओं को प्रषिक्षण प्रदान किया।


दूसरे दिन यह हुए अतिथि के रूप मंे सम्मिलित

प्रषिक्षण वर्ग के दूसरे दिन 27 दिसंबर, रविवार को भी पांच सत्रांे मंे प्रषिक्षण वर्ग संपन्न हुआ। जिसमंे अलग-अलग सत्रां में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता शैलेष दुबे ने पार्टी मंे हमारी कार्य पद्धति एवं संगठन सरंचना में हमारी भूमिका पर व्यक्तव्य दिए। अध्यक्षता तोलू डिंडोर ने की। वहीं भाजपा जिला महामंत्री श्यामा ताहेड़ ने छः वर्ष तक अंत्योदय सरंचना पर तथा पेटलावद की पूर्व विधायिका सुश्री निर्मला भूरिया ने ‘सरकार की योजनाओं’’ पर मंडल पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को प्रषिक्षित किया। सत्रों का सफल संचालन भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष मांगीलाल भूरिया द्वारा किया गया। वहीं व्यवस्था में विषेष सहयोग युवा नेता कैलाष भूरिया, रमेष भाबोर एवं पंकज डामोर ने प्रदान किया। कु. दर्षना मांगीलाल भूरिया ने अतिथियांे एवं सभी आगंतुकों का प्रवेष द्वार पर तिलक लगाकर भावभरा स्वागत किया।


यह रहे उपस्थित

दो दिवसीय प्रषिक्षण वर्ग कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला मंत्री मेजिया कटारा, देवझिरी मंडल अध्यक्ष सुरभानसिंह गुंडिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष बहादुर हटिला, मंडल महामंत्री सरमा भूरिया एवं कानजी भूरिया, मंडल उपाध्यक्ष कमल डामोर, जोगड़ा निनामा, सकरू हटिला, बादली गुंडिया, मंडल मंत्री सकरिया डोडियार, दीपक भूरिया, सोमजी डामोर, कोषाध्यक्ष श्रीमती शांति सिंगाड, सरपंच राकेष डामोर, रमेष भाबोर, माना डामोर, बाबु गुंडिया आदि की उपस्थिति रहीं।


जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) पर जिला स्तरीय पाॅवर लिफटींग प्रतियोगिता हुई संपन्न, सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में पुरूष एवं महिलाआंे के लिए अलग-अलग भार वर्गों में हुआ आयोजन


jhabua news
झाबुआ। जिला पाॅवर लिफटींग एसोसिएषन द्वारा स्थानीय काॅलेज मार्ग स्थित जय बजरंग व्यायाम शाला पर 25 दिसंबर, शुक्रवार को सुबह 9 बजे से परंपरागत तरीके से हनुमानजी की पूजा-अर्चना कर व्यायाम शाला के वरिष्ठ ललित शर्मा, वरिष्ठ अभिभाषक मनोज मेहता, प्रकाष चैहान, राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच सुषील वाजपेयी द्वारा जिला स्तरीय पाॅवर लिफटींग प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। यह प्रतियोगिता सब-जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में पुरूष एवं महिला खिलाड़ियों के लिए विभिन्न भार वर्गों में रखी गई। जानकारी देते हुए जय बजरंग व्यायाम शाला के चन्दरसिंह चंदेल एवं राजेष बारिया ने बताया कि स्पर्धा में खिलाड़ियांे ने अपना शानदार एवं दमदार प्रदर्षन किया। जिले से पहली बार बेटियों द्वारा पाॅवर लिफटींग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया। जिसमें झाबुआ से अर्चना गरवाल, षिवानी भूरिया, मीनाक्षी डोडियार, कृष्णा बारिया, किरण बारिया, प्रियंका बारिया, मेघनगर से विंध्या मेड़ा एवं अपूर्वी पाल, पुरूष वर्ग से झाबुआ से गुलाबसिंह गुंडिया, उमेष मेड़ा, तुषार त्रिपाठी, राकेष मेड़ा, हरिओम, बाबु खपेड़, दिनेष सिंगाड़, कुलदीपसिंह दीवाकर, ओम सोनी, मोहम्मद अफजल, शषांक डामोर, राहुल डामोर, मेघनगर से जानिसार, खवासा से पवन पाटीदार, हरिष प्रजापत, लीलाषंकर परमार, विषाल मालवी, प्रांषु चैहान, सावन सेन ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने-अपने भार वर्ग मंे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। तद्अनुसार विजेता खिलाड़ियों को प्रषस्ति-पत्र प्रदान किए गए।


पोषक आहार भी प्रदान किया

प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियांे को जय बजरंग व्यायाम शाला मंे पोषक आहार भी प्रदान किया गया। प्रतियोगिता पूर्णतः निःषुल्क रहीं। झाबुआ जिले के प्रथम पाॅवर लिफटर एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी सुषील वाजपेयी के मार्गदर्षन में पूरी प्रतियोगिता उत्साह और उमंग के माहौल मंे संपन्न हुई। जीम द्वारा ‘‘स्वस्थ्य युवा शक्तिषाली भारत’’ की परिकल्पना को सार्थक किया जा रहा है। विजेता प्रतिभागी आगामी दिनांे में राज्य स्तरीय पाॅवर लिफटींग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जिसके लिए पूर्व व्रषिक्षण भी आगामी दिनांे में उन्हें उक्त संस्था पर दिया जाएगा।


दी गई शुभकामनाएं

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपने दम-खम का श्रेष्ठ प्रदर्षन करने वाले खिलाड़ियांे को जय बजरंग व्यायाम शाला (जिम) के प्रेमसिंह उस्ताद, किषोर खलीफा, चंदर खलीफा, उमंग सक्सेना, नारायणसिंह ठाकुर, राजेन्द्र यादव, मोहनभाई माहेष्वरी, प्रदीप रूनवाल, मनीष व्यास, दिनेष सक्सेना, यषवंत भंडारी, वीरसिंह भूरिया, सौरभ सोनी, राजीव शुक्ला, आलोक द्विवेदी, निकलेष डामोर, महेष राठौर, अनोखीलाल रावत आदि ने बधाई दी है एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

कोई टिप्पणी नहीं: