मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज स्थानीय टाउन क्लब मैदान मधुबनी स्थित लोजपा जिला प्रधान कार्यालय में निवर्तमान लोजपा जिला अध्यक्ष श्री बचनू मंडल की अध्यक्षता में भारतीय संविधान के निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 65 वीं पुण्यतिथि महापरिनिर्वाण दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई । इस अवसर पर लोजपा नेता सह मधुबनी के लोजपा प्रत्याशी श्री अरविंद पूर्वे, जिला प्रवक्ता अजीत नाथ मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ शंकर मेहता, जिला प्रधान महासचिव अनुपम राजा, प्रवीण झा ,गुरुदेव पासवान ,संतोष पासवान, लोजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष परवेज आलम, सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी विवेक चंद्र मेहता, शिवजी पासवान, प्रभात रंजन उर्फ रिठू सिंह, काशीनाथ झा मंगल आदि लोजपा नेताओं ने बाबा साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनके कृतित्व एवं गौरवशाली व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला । वक्ताओं ने बताया कि भारतीय संविधान के जनक बाबासाहेब आंबेडकर के विचार आज भी वर्तमान सामाजिक उन्नत परिवेश के निर्माण हेतु आज भी काफी प्रासंगिक हैं । बाबा साहब भारत ही नहीं बल्कि विश्व के दलित समुदायों के बीच एक मसीहा के रूप में आज संपूर्ण जगत में पूजनीय हैं । लोक जनशक्ति पार्टी बाबा साहब के मूल मंत्र- " शिक्षित बनो !संगठित हो!! संघर्ष करो!!!" को आत्मसात करते हुए बाबा साहब के सपनों को मंजिल तक पहुंचाने हेतु निरंतर अग्रसर है। इस अवसर पर विश्व में द्वितीय अंबेडकर के रूप में चर्चित लोजपा के संस्थापक आदरणीय स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के प्रति कृतज्ञतापूर्वक श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
रविवार, 6 दिसंबर 2020
मधुबनी : जिला लोजपा ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित किया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें