मेरी आडलीन "ह्यूमैनिटेरियन एक्सीलेंस अवार्ड" 2020 से सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

मेरी आडलीन "ह्यूमैनिटेरियन एक्सीलेंस अवार्ड" 2020 से सम्मानित

जीवेश कुमार माननीय मंत्री पर्यटन, श्रम संसाधन एवं खनन मंत्रालय, बिहार सरकार और मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से सुश्री मेरी आडलीन को ह्यूमैनिटेरियन एक्सीलेंस अवार्ड 2020 से सम्मानित किया.....

marry-adline-awarded
पटना।  द ईगल व्यू, संपतचक, पटना में मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि श्री जीवेश कुमार माननीय मंत्री पर्यटन, श्रम संसाधन एवं खनन मंत्रालय, बिहार सरकार और मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से सुश्री मेरी आडलीन को ह्यूमैनिटेरियन एक्सीलेंस अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया।  सुश्री मेरी आडलीन ने बताया कि सम्मान समारोह में  देश के अलग -अलग राज्य, जिले से चयनित  तीस समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।  इसी क्रम में मानवाधिकार और सामाजिक न्याय के द्वारा उन्हें समाज सेवा के लिये सम्मानित किया गया।  सुश्री ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि देश के अलग- अलग क्षेत्रों में चयनित तीस लोगों में वह भी शामिल है। सम्मान समारोह में उन्हें  मोमेंटो, प्रशस्तिपत्र, बुके और अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।  विदित हो कि मेरी आडलीन कई वर्षों से अनाथ, वृद्ध, गरीब, जरूरतमंद और कुष्ठरोगियों के बीच लगातार सेवा करती रहती है। वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना अवधि में और चम्पारण  के कई प्रखंडों में आये बाढ़ के दौरान लगातर जरूरमंदों के बीच जाकर सहायता करती रही है। सुश्री ने कहा मेरा यह अवार्ड मेरी माँ, पिताजी, परिवार के सदस्यों सहित मेरे सभी शुभचिंतकों को समर्पित है।


कोई टिप्पणी नहीं: