जमुई : माओवादियों की मांद में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 28 दिसंबर 2020

जमुई : माओवादियों की मांद में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन।

  • कंबल , खाद्य सामग्री समेत अन्य उपयोगी सामग्रियों का वितरण।
  • एसपी बोले : पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल की जरूरत।
  • कहा : " विश्वास " है मैत्रीपूर्ण सम्बंध का मूल मंत्र।

police-social-work-jamui
जमुई,  जिले के झाझा थाना अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित गांव मानिकथान में स्थानीय पुलिस ने सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन किया। दिलेर पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रमोद कुमार मंडल ने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत स्थानीय लोगों के बीच कंबल ,  खाद्य सामग्री , सोलर लाइट , साइकिल , सिलाई मशीन समेत अन्य उपयोगी सामग्रियों का वितरण करते हुए कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल की जरूरत है। उन्होंने पुलिस - पब्लिक के बीच मैत्रीपूर्ण सम्बंध के लिए " विश्वास " को मूल मंत्र बताते हुए कहा कि ग्रामीण सजग होकर संदिग्ध लोगों की जानकारी दें ताकि उनकी मुस्तैदी से हिफाजत की जा सके। श्री मंडल ने मौके पर मानिकथान गांव  में जन संपर्क अभियान चलाया और मूलभूत समस्याओं की जानकारी ली।  उन्होंने गांव में बिजली , पानी , सड़क , शौचालय , मकान आदि मूलभूत जरुरतों को पूरा किये जाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने की बात -  बताते हुए कहा कि शिक्षा विकास का मेरुदंड है। उन्होंने ग्रामीणों को शिक्षित होकर देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। एसपी श्री मंडल ने मौके पर नक्सलियों और अपराधियों को विकास की मुख्य धारा में शामिल होने का संदेश देते हुए कहा कि आप दो कदम चलें , पुलिस आपके लिए चार कदम चलेगी। उन्होंने इस अवसर पर उदारतापूर्वक  बच्चों के बीच कॉपी , कलम , टॉफी आदि उपयोगी सामग्रियों का वितरण कर उन्हें पढ़ने - लिखने का संदेश दिया। श्री मंडल ने ग्रामीणों को  हर संभव सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर उपस्थित जनों का निःशुल्क स्वास्थ्य जांच भी किया गया और उन्हें जरूरत के मुताबिक दवा मुहैया कराई गई। एएसपी अभियान सुधांशु कुमार , डीएसपी सतीश चंद्र मिश्रा , पुलिस लाइन के मेजर , झाझा एवं चकाई के थानाध्यक्ष , पुलिस के जवान समेत बड़ी संख्या गणमान्य लोग मौके पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान किया।  पुलिस का अपनापन पाकर ग्रामीण हर्षित दिख रहे थे।a

कोई टिप्पणी नहीं: