बिहार : सड़कों के जीर्णोद्धार की सात योजनाओं के लिए 135.11 करोड़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 17 जनवरी 2021

बिहार : सड़कों के जीर्णोद्धार की सात योजनाओं के लिए 135.11 करोड़

135.11-crore-for-seven-roads
पटना : बिहार के पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि विभागीय निविदा समिति ने राज्य के पांच जिले की सात योजनाओं के लिए 135.11 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। स्वीकृत योजनाओं के तहत सड़कों के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के साथ-साथ पथ निर्माण से संबंधित विविध कार्य किये जायेंगे। पांडेय ने बताया कि निविदा समिति की बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत्त योजनाओं की वित्तीय बीड पर निर्णय करते हुए जिन जिले की योजनाओं को मंजूरी दी गयी है उनमें जमुई, नवादा, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और गया शामिल है। जमुई जिले की तीन योजनाओं के लिए 66.25 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है। इन योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए पांडेय ने बताया की जमुई जिले में चकाई-बसबुटी-पटरो नदी पथ( झारखंड सीमा तक ) के लिए 19.57 करोड़, लाल दईया-भिमायन- चपरी-भोजायत -मोघे-रक्सा चौक पथ के लिए 19.47 करोड़ और इसी जिले में नेशनल हाईवे 333 के वमदाह से चिहारा- भोजरा-राजा डूमर रोड के लिए 27.19 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गयी है। समिति ने अपनी बैठक में नवादा जिले के कादिरगंज से दौलतपुर वाया सिकंदरा सावर-हैबतपुर पथ के लिए 09.30 करोड़, पूर्वी चंपारण में मोतिहारी के लक्ष्मीपुर से रेलवे क्रासिंग पथ के लिए 14.65 करोड़, मुजफ्फरपुर जिले में छोटी सरैया से लीप्रोसी मिशन चौक वाया कल्याणी चौक-हाथी चौक-गौशाला चौक पथ के लिए 28.04 करोड़ और गया जिले में बथानी से कटारी मोड़ रोड वाया कमालपुर-पचम्भा-नेकपुर पथ के लिए 16.85 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है। पांडेय ने स्वीकृत योजनाओं का काम नौ से 18 माह के भीतर पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का निदेश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है। निविदा प्रक्रिया में खुलापन व पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभाग द्वारा निविदा समिति के सभी निर्णयों को विभागीय वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: