बिहार : दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में माले-ऐपवा की टीम दिल्ली रवाना. - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 जनवरी 2021

बिहार : दिल्ली किसान आंदोलन के समर्थन में माले-ऐपवा की टीम दिल्ली रवाना.

  • 18 जनवरी को महिला किसान दिवस कार्यक्रम में करेंगे भागीदारी

bihar-aipwa-depart-to-delhi-support-farmer-protest
पटना 16 जनवरी, दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में भाकपा-माले व ऐपवा की एक संयुक्त टीम आज शाम दिल्ली रवाना हुई. इस  टीम में माले के युवा विधायक संदीप सौरभ व अजीत कुशवाहा, ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी, संगीता सिन्हा, सोहिला गुप्ता, इंदू देवी, आफसां जबीं, रीता बरनवाल आदि नेतागण शामिल हैं. दिल्ली रवानगी से पूर्व पालीगंज विधायक संदीप सौरभ ने कहा कि यह बहुत दुखद है कि 15 जनवरी की भी वार्ता विफल रही. केंद्र सरकार दरअसल पूरे मामले को उलझाकर रखना चाहती है और यदि वह यह सोंच रही है कि किसानों को थका-थका कर वापस लौटने को मजबूर कर देगी, तो गलतफहमी में है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा बनाई गई कमिटी का कोई मतलब नहीं है, क्योंकि उसमें सभी कृषि कानूनों के समर्थक लोग भरे पड़े हैं. मोदी सरकार को तीनों कृषि कानून वापस लेने होंगे. इससे कम हमें कुछ भी स्वीकार नहीं है. यह भी कहा कि हमारी टीम बाॅर्डर पर चल रहे सभी किसान धरनों का दौरा करेगी और उनका हौसला अफजाई करेगी. वहीं, ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने कहा कि हम दिल्ली इस बार एक विशेष मकसद से जा रहे हैं. महिलाओं व बच्चों के प्रति सुप्रीम कोर्ट का वक्तव्य बहुत निंदनीय है, जिसमें उसने कहा कि धरना में महिलायें, बच्चे व बुजुर्ग क्या कर रहे हैं. यह बेहद आश्चर्य का विषय है कि सुप्रीम कोर्ट को यह पता ही नहीं है कि किसानों की बड़ी आबादी महिलाओं की है और वे ही कृषक व्यवस्था की असली आधार हैं. यह लड़ाई महज अब कृषि कानूनों की वापसी की लड़ाई तक नहीं रह गई है, बल्कि देश को बचाने की लड़ाई में तब्दील हो चुकी है. आगामी 18 दिसंबर को महिला किसान दिवस का आयोजन किया गया है. हम सभी दिल्ली में उस कार्यक्रम में शामिल होंगे. बिहार में भी ऐपवा के बैनर से सभी केंद्रों पर महिला किसान दिवस का आयोजन किया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं: