पटना : राज्यसभा सदस्य और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पटना सिटी के मंगल तलाब में बने इंडोर स्टेडियम का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर कहा कि देश की संस्था सीबीआई से भी अधिक सक्षम है बिहार पुलिस। बीते दिनों इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन हेड रूपेश कुमार सिंह की हत्या के बाद सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष तक बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ बिहार के डीजीपी अपराधियों को पकड़ने के बजाय अपराध ग्राफ दिखाने में लगे हैं। इस बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बिगड़ती कानून व्यवस्था और रूपेश हत्याकांड को लेकर कहा कि यह एक ब्लाइंड केश है। अपराधियों ने कोई सबूत नहीं छोड़ा है। इसलिए थोड़ा समय लग रहा है। बिहार पुलिस इस मामले की जांच कर रहीं हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस देश की संस्था सीबीआई से अधिक सक्षम है और बहुत ही जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। वहीं शाहनवाज हुसैन को विधान परिषद उम्मीदवार घोषित करने पर उन्होंने कहा कि जब मैं भागलपुर का सांसद था और उप मुख्यमंत्री बना तो मुझे यह सीट छोड़नी पड़ी थी चुकी शाहनवाज राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं देश की राजनीति को लेकर उनके पास अनुभव भी है ऐसे में इसका फायदा बिहार को जरूर मिलेगा। वहीं सुशील कुमार मोदी द्वारा बिहार को सीबीआई से अधिक सक्षम बताने के बाद लगातार या सवाल उठने शुरू हो गए हैं कि यदि सच में बिहार पुलिस सीबीआई से अधिक सक्षम है तो अभी तक 5 दिन बीतने के बाद भी कोई सुराग हाथ क्यों नहीं लगा है।
रविवार, 17 जनवरी 2021

सीबीआई से ज्यादा सक्षम है बिहार पुलिस : सुशील मोदी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें