पटना : इंडिगो के स्टेशन हेड रूपेश कुमार सिंह की हत्या के बाद तमाम राजनीतिक दलों के नेता परिजनों से मिलने उनके घर जा रहें हैं। इस बीच बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव छपरा जाकर रूपेश के परिजनों से मिलने वाले हैं। वहीं रूपेश कुमार सिंह के परिजनों से मिलने से पूर्व तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से हाथ जोड़कर कर बिहार में बढ़ते अपराध को रोकने की विनती की है। नेता प्रतिपक्ष ने कुमार से हाथ जोड़ते हुए अपील किया है कि बिहार की स्थिति बहुत ही भयावह हो गई है। इसको लेकर हम नीतीश कुमार से विनती करते हैं कि कुर्सी के चक्कर में बिहार के लोगों को बलि नहीं चढ़ाएं। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को कमजोर सीएम करार देते हुए कहा कि बिहार के लोग टमाटर गाजर की तरह काटे जा रहें हैं और आपके डीजीपी अपराध रोकने के बजाय अपराध का आंकड़ा बता रहें हैं। इसके अलावा तेजस्वी यादव ने कहा कि रूपेश हत्याकांड में पुलिस अभी तक कोई उपलब्धि हासिल नहीं कर पाई है यह बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी है अगर जरूरी जरूरत पड़ी तो 1 महीने के भीतर राष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे बिहार की स्थिति बहुत ही भयावह हो गई है हम नीतीश कुमार जी से हाथ जोड़कर विनती करते हैं कि वह बिहार को भय मुक्त बिहार बनाएं।
रविवार, 17 जनवरी 2021

मारे जा रहें बिहार में लोग, सीएम कमजोर : तेजस्वी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें