मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) भारतीय जननाट्य संघ इप्टा मधुबनी इकाई द्वारा दिनांक 13 ज़नवरी को 4 बजे संध्या में तीनो कृषि कानून के खिलाफ एक अभियान चलाया गया, इसके तहत जनगीत, कविता और संवाद के द्वारा यह संदेश दिया गया कि किसान अन्नदाता है।हल ही है ओजार हमारा , हल से ही हल निकलेगा। जैसे नारो के साथ एक शांतिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हूआ। इस कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए सचिव अर्जुन राय ने कहा कृषि देश के लगभग 70 प्रतिशत लोगो के लिए जीविका का साधन है।ऐसे में किसानों को बंधुआ मजदूर बनाने की साजिश रची जा रही है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार इप्टा के सचिव इन्द्र भूषण रमण ने कहा की किसानो की मांग जायज हैं सरकार जब तक किसान भाईयों की मांग मान नहीं लेती, तब तक हम सभी सांसकृतिक कर्मी भी किसान आंदोलन में अपनी सहभागिता देते रहेंगे, इस एक दिवसिय आयोजन में रौशन रौनक, रंजीत राय, मिथिलेश मैथिल, श्री प्रसाद दास, अभिषेक आकाश, धिरज मिश्रा, पूजा कुमारी, खुसबू झा, मालविका, प्रभात रंजन, चन्दा भांडारी, आशिष, राकेश, राहुल व कृष्णा की अहम भुमिका रही
गुरुवार, 14 जनवरी 2021

मधुबनी : इप्टा की जिला इकाई ने कृषि कानून के खिलाफ अभियान चलाया
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें